Best Budget 5G Mobile Phones

5G Mobile Under 10000

5G Mobile Under 10000

यदि आप 10 हज़ार के अंदर एक मोबाइल देख रहे है जो 5G टेक्नोलॉजी के साथ आता हो, बैसे मार्केट में 10000 (5G Mobile Under 10000) के अंदर आने वाला कोई भी 5G स्मार्टफोन नहीं है। आपको हम इस आर्टिकल में ऐसे स्मार्टफोन बताएँगे जो 10 हज़ार के आस पास की कीमत पर मिलते है। 5G Mobile Under 10000 इस केटेगरी कोई स्मार्टफोन नहीं पर आप 12, 13 हज़ार के स्मार्टफोन है जो 5G टेक्नोलॉजी और कम से कम से 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते है।  

किफायती 5G मोबाइल में आपको VIVO, SAMSUNG, IQOO और XIAOMI जैसे ब्रांड उपलब्ध है, इस आर्टिकल में आप जानेंगे 15 हज़ार के अंदर आने वाले मोबाइल फ़ोन बतायंगे जिन्हे आप अलग अलग ऑफर अप्लाई करके 12 हज़ार के पास खरीद कर सकते है। 

POCO X4 Pro 5G

POCO M4 Pro 5G

POCO X4 Pro 5G ये स्मार्टफोन किफायती होने के साथ साथ काफी अच्छे फीचर्स के साथ आता है जिसमे आपको 6.67 inches की 120HZ वाली अमोलेड डिस्प्ले है जो इस कीमत पर मिलना काफी अच्छा है, साथ में Snapdragon 695 चिपसेट है मिलती है जो मल्टीटास्किंग और थोड़ी बहुत गेमिंग में काफी अच्छे रिजल्ट्स देती है।

इसके अलाबा आपको इस स्मार्टफोन में 5000 mAh बैटरी, 67 Watt की  Sonic charging, और कैमरे की बात करें तो इसमें आपको पीछे 64 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16 MP का सेटअप मिलता है। POCO X4 Pro 5G फ्लिपकार्ट पर 6gb रैम और 64gb स्टोरेज वाला वेरिएंट 14999 की कीमत पर लिस्टेड है जिसे आप अन्य ऑफर के साथ ₹1,000 से ₹1,250 की छूट और एक्सचेंज ऑफर भी पर खरीद सकते है।

vivo T2x

vivo T2x

vivo T2x वीवो का यह स्मार्टफोन का 4gb रेम और 128gb स्टोरेज वाला वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर आपको ₹12,999 की कीमत पर मिल रहा है जिसे HDFC Bank Credit Card पर ₹1,250 की छूट मिल सकती है। vivo T2x में आपको 6.58 inch की  Full HD+ Display है जिसमे 60 Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है।

vivo T2x में नई चिपसेट MediaTek Dimensity 6020 आती है जो मल्टीमीडिया और मल्टीटास्किंग के लिए अच्छी चिपसेट है। vivo T2x में कैमरे में बैक में 50MP + 2MP और फ्रंट में 8MP का सेंसर है।  वही बैटरी में 5000 mAh बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग है इन सब के आलावा रेम एक्सटेंशन जैसे फीचर्स है। 

Xiaomi Redmi 11 Prime 5G

Xiaomi Redmi Note 12

Xiaomi Redmi 11 Prime 5G रेडमी का ये स्मार्टफोन आपको ऐमज़ॉन पर  ₹12,999 की कीमत पर मिल रहा है। 4gb रेम और 64gb स्टोरेज आने वाले इस स्मार्टफोन में 6.58 inches की IPS LCD डिस्प्लै है जो 90hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। रेडमी के इस मोबाइल में मेडिएटेक की Dimensity 700 MT6833 चिपसेट है जो ब्राउज़िंग, मल्टीमीडिया और मल्टीटास्किंग के लिए अच्छी है।  इसमें आपको 50 मेगा पिक्सेल के प्राइमरी के साथ 2 मेगा पिक्सेल डेप्थ कैमरा और फ्रंट में मिलता है। Xiaomi Redmi 11 Prime 5G में  5000 mAh बैटरी और 18 वाट की  फ़ास्ट चार्जिंग है।

Samsung Galaxy F14 5G

Samsung Galaxy F14 5G

Samsung Galaxy F14 5G यदि आप बजट में सैमसंग का मोबाइल फ़ोन देख रहे है तो ये आपके लिए बजट अच्छा ऑप्शन हो सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर ₹13,490 की कीमत पर लिस्टेड है जिसमे आपको 6000 mAh की बड़ी बैटरी, 25 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ साथ 6.6 inches की बड़ी PLS LCD डिस्प्ले मिलती जो  90 Hz Refresh Rate सपोर्ट करता है।

आपको इस कीमत पर 4gb रेम, 128gb स्टोरेज और Samsung Exynos 1330 की दमदार चिपसेट मिल जाती है जो आपके Snapdragon 695 चिपसेट के आस पास की परफॉरमेंस देती है।  Samsung Galaxy F14 5G में 50 MP + 2 MP डबल कैमरा सेटअप पीछे देखने को मिलता है वहीँ फ्रंट में 13 MP का सेंसर है। 

Samsung Galaxy A14 5G

5G Mobile Under 10000

Samsung Galaxy F14 के बाद सैमसंग का एक और 5G हैंडसेट है जो 15 हज़ार के अंदर मिलता है। Samsung Galaxy A14 5G यह अमेज़न पर Rs.13,999 की प्राइस पर मिल रहा है। इसमें आपको 5000 mAh बैटरी और 15 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग है, इस वेरिएंट में  4gb रेम, 64gb स्टोरेज मिलता है।

रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे 50 MP + 2 MP + 2 MP और फ्रंट में 13 MP कैमरा है।  सैमसंग का यह स्मार्टफोन में भी Samsung Galaxy F14 वाली चिपसेट आती है जो काफी अच्छी पर्फोमन्स देती है। 

iQOO Z6 Lite 5G

iQOO Z6 Lite 5G

iQOO Z6 Lite 5G एक किफायती गेमिंग सेंटर्ड स्मार्टफोन है, Snapdragon 4 Gen 1 नए प्रोसेसर के साथ आने वाला ये मोबाइल आपके गेमिंग के शोक को भी पूरा कर सकता है क्यूंकि इसमें  Snapdragon 4 Gen 1 अच्छा प्रोसेसर, 120 Hz की हाई Refresh Rate और 5000 mAh की बड़ी बैटरी और 18 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग है।

iQOO Z6 Lite 5G की कीमत की बात करें तो यह आपको फ्लिपकार्ट पर Rs.14,390 की कीमत पर उपलब्ध है जिसे आप ऑफर बगेरा अप्लाई करके हज़ार रूपये तक की बचत कर सकते है। इसमें रेम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4gb रेम, 64gb स्टोरेज है। iQOO Z6 Lite 5G 50 MP + 2 MP रियर और 8 MP फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आता है। iQOO Z6 Lite 5G एक बैलेंस्ड बजट स्मार्टफोन है जो लाइट गेमिंग, ब्राउज़िंग और मल्टीटास्किंग बहुत अच्छा है।

Samsung Galaxy F23 5G

Samsung Galaxy F23 5G

Samsung Galaxy F23 5G ये सैमसंग का स्मार्टफोन 15000 की कीमत के अंदर एक बहुत ही दमदार प्रोसेसर देता है आमतौर पर यह प्रोसेसर मिडरेंज स्मार्टफोन में देखने को मिलता है Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ आने वाला Samsung Galaxy F23 5G आपको फ्लिपकार्ट पर 14 हज़ार के आस पास की कीमत पर मिलता है।

यह मोबाइल में 6.6 inches की TFT डिस्प्ले जो 120 Hz Refresh Rate को सपोर्ट करता है और 4gb रेम, 128gb स्टोरेज के साथ आता है। Samsung Galaxy F23 5G में 50 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में  8 MP है, साथ में 5000 mAh बैटरी और 25 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग है जो 44 घण्टे तक  टॉक टाइम बैकअप देती है। 

Samsung Galaxy M33 5G

Samsung Galaxy M33 5G

Samsung Galaxy M33 5G बैसे तो ये स्मार्टफोन 15 हज़ार के ऊपर की कीमत पर मिलता है, ये स्मार्टफोन इस कीमत पूरी तरह जस्टिफाई करता है। इसमें आपको इस कीमत पर Samsung Exynos 1280 प्रोसेसर,  6gb रेम, 128gb स्टोरेज 6000 mAh की बड़ी बैटरी, 25 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग जैसे स्पेक्स मिलते है यह मोबाइल फ्लिपकार्ट पर Rs.15,669 की कीमत पर उपलब्ध है। Samsung Galaxy M33 5G में रियर में 4 कैमरों का सेटअप 50 + 5 + 2 + 2 MP और फ्रंट में  8 MP है। 

realme 9 5G SE

realme 9 5G SE
realme 9 5G SE

realme 9 5G SE रियलमी के इस स्मार्टफोन के स्पेक्स स्कोर इस केटेगरी के सभी सभी स्मार्टफोन से बेहतर है, अभी हल ही में इसकी कीमत हुयी है और यह 15000 की कीमत पर उपलब्ध है। realme 9 5G SE में आपको  Snapdragon 778G प्रोसेसर, 6gb रेम, 128gb स्टोरेज, 6.6 inches की IPS LCD के साथ 144 Hz Refresh Rate मिलती है, ये एक गेमिंग मोबाइल फ़ोन है जो हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और अच्छी चिपसेट के साथ आता है। realme 9 5G SE में 5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 30 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग जो मोबाइल को २५ मिनट्स में आधा चार्ज करदेती है। 

Conclusion 

ये रहे वो स्मार्टफोन जो आपको बहुत ही किफायती दामों में 5g टेक्नोलॉजी के साथ आते है, यहाँ आपको परफॉरमेंस के साथ कोम्प्रोमाईज़ करना पड़ सकता है यदि आप अच्छी परफॉरमेंस के लिए स्मार्टफोन लेते है। 5G Mobile Under 10000 इस प्राइस पर कोई स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है आपको 12 हज़ार से 15 हज़ार की कीमत की रेंज में जो स्मार्टफोन मार्केट उपलब्ध है वो सभी सभी आर्टिकल में बता दिए गए है।


जो मोबाइल फ़ोन बताये गए आपको इस आर्टिकल में वो सभी एक बैलेंस परफॉरमेंस के साथ आते है जिसमे आप ब्राउज़िंग, मल्टीमीडिया और छोटे मोठे गेम चला सकते है। यदि गेमिंग के लिए स्मार्टफोन ले रहे है इन में से तो आपके लिए iQOO Z6 Lite 5G, Samsung Galaxy F23 5G और realme 9 5G SE बहुत अच्छे विकल्प है इनमे काफी अच्छी परफॉरमेंस देने वाला प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और अच्छी डिस्प्ले के साथ हाई रिफ्रेश रेट भी मिलती है। POCO X4 Pro 5G इन सभी मोबाइल में से सबसे अच्छी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है जो अमोलेड डिस्प्ले के साथ साथ 120HZ हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

यदि आप 5g टेक्नोलॉजी के साथ अच्छी परफॉरमेंस चाहते है तो आपको अपना बजट बढ़ाना पड़ेगा और 18 हज़ार और 20 हज़ार के बीच की केटेगरी के स्मार्टफोन को चुनना पड़ेगा। वहीँ यदि आप 4g हैंडसेट के साथ जाना चाहते है तो आपको 10000 – 15000 की कीमत पर ही काफी अच्छे मोबाइल मिल जायँगे जिनकी परफॉरमेंस काफी हद तक इन 5g स्मार्टफोन से अच्छी होगी। 

Also Read These Post

What Is i3, i5, i7, and i9: Understanding Intel Core Processors

OnePlus 10R 5G Specifications, Antutu Score and Benchmark

How to Earn Money Online Without Investment in Mobile

Best Budget 5G Mobile Phones

5 Best Mobile Phones under 15000

5 Best Gaming Mobile Phones Under 20000

How to take screenshot in laptop window 7

Revolutionizing Productivity: 5 Must-Have AI Tools for Every Task

Best 8 Tips on How to buy a mobile phone

How a Son of an Autorickshaw Driver Became Youngest IAS Officer of India

Top 3 Best Smartphones 2022

Share this article:
Previous Post: React JS Interview Questions for Senior Developer

June 27, 2023 - In Technology, Education

Next Post: MP Patwari Result 2023 Declared: Check and Download Now!

July 1, 2023 - In General, Job

Leave a Reply

Your email address will not be published.