IND vs SL 2nd ODI Highlight: दूसरा वनडे भारत ने 4  विकेट से अपने नाम किया, श्रीलंका के खिलाफ भारत की लगातार 10वीं सीरीज जीत।

IND vs SL 2nd ODI Highlight: दूसरा वनडे भारत ने 4  विकेट से अपने नाम किया, श्रीलंका के खिलाफ भारत की लगातार 10वीं सीरीज जीत।

IND vs SL 2nd ODI Highlight:  भारत और श्रीलंका के मध्य कोलकाता के ईडन गार्डन में दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम  सिर्फ 214  रन पर ऑल आउट हो गई 215 इनकी टारगेट को भारतीय टीम ने  4 विकेट रहते जीत लिया, इस तरह तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारतीय टीम ने 2-0 कि अजेय बढ़त हासिल कर ली।

IND vs SL 2nd ODI Highlight india win
IND vs SL 2nd ODI Highlight india’s win – Image credit@BCCI(Twitter)

इसी के साथ भारत ने श्रीलंका को वनडे में लगातार 10 मिनट में मार दी है श्रीलंका पिछले 26 सालों से भारत को कोई भी वनडे सीरीज नहीं हरा पाई है। तीसरे वनडे में श्रीलंकाई टीम सिर्फ अपनी साक को बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी।

IND vs SL 2nd ODI Highlight: भारतीय टीम का प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज ने अविष्का फर्नांडो को आउट कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई मोहम्मद सिराज यही नहीं रुके उन्होंने दुनिल्थ वेलेंगे और लाहीरु कुमारा को भी अपना शिकार बनाया इस तरह उन्होंने कुल 3 विकेट लिए,  युजवेंद्र चहल की जगह टीम में वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने भी तीन सफलता अपने नाम की वही उमरान मलिक को भी दो विकेट मिले इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी 1 सफलता मिली।

IND vs SL 2nd ODI Highlight
IND vs SL 2nd ODI Highlight Image credit@BCCI(Twitter)

बल्लेबाजी मे 215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही टॉप आर्डर में कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया  33 रन के निजी स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा उस समय रोहित शर्मा 17 रन खेल रहे थे, रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए 21(12) रन बनाकर वे आउट हो गए, इसके बाद बल्लेबाजी करना है पिछले मैच के हीरो विराट कोहली सिर्फ 4 (9) आउट हो गए।

 अच्छी शुरुआत के बाद भी अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए उन्होंने 28(33) रन बनाये, हार्दिक पंड्या ने 36 रन,वही केएल राहुल ने अर्धशतक जमाते हुए 64 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

IND vs SL 2nd ODI Highlight: श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन

 टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को अच्छी शुरुआत मिली ओपनर बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने 20 तो उनके साथी नवीनदू फर्नांडो ने 50 रन बनाये, कुशल मेन्डिस ने 34 रन, डिसिलवा 0, असलंका  ने 15 रन बनाये, वही कप्तान शानाका ने 2 रन बनाये।

बाद मे लंकाई बॉलर्स के हसरंगा के 22, वेलगलौज के 32, करुणारत्ने और रजिथा के 17-17 रन के योगदान से टीम का स्कोर 214 रनो तक पंहुचा।

 वही बोलिंग की बात की जाए तो करुणारत्ने और लाहिरू कुमारा को 2-2 विकेट मिली इसके अलावा रजिता और धनंजय डे सिल्वा ने भी 1-1 विकेट चटकाए।

IND vs SL 2nd ODI Highlight: नुवानिंदू फर्नांडो का शानदार डेब्यू

 श्रीलंका की ओर से डेब्यू करने वाली नविंदु फर्नांडो ने 50 रन की शानदार पारी खेली, इस मैच में उन्होंने श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक रन बनाए।

IND vs SL 2nd ODI Highlight: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन – रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज।

बेंच – सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंकाई टीम की प्लेइंग इलेवन – नुवानिडु फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (wk), चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा।

बेंच – महेश ठीकशाना, अशेन बंडारा, प्रमोद मदुशन, जेफरी वांडरसे, सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसांका, दिलशान मदुशंका।

ये पोस्ट भी पढ़ें


IPL 2023 Players List all teams: सभी टीम के रिटेन, रिलीज़, मिनी ऑक्शन के super star और फुल स्क्वाड|

MI IPL 2023: मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खेला बड़ा दाव देखे पूरी स्क्वाॉड, फुल हाईलाइट।

आई पी एल 2023 मिनी ऑक्शन के बाद कुछ इस तरह से दिखती है Delhi Capitals की ये दबंग टीम 

आई पी एल 2023 मिनी ऑक्शनिंग के बाद कैसा है Chennai Super Kings Squad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Most Visited Tourist Destinations in Himachal Pradesh 10 Holiday Experiences That Are Beyond The Ordinary In India The Best 10 Places That Are A Hotspot For Foreigners In India 10 Must visit places as a solo traveler in Karnataka 2024 THE 10 BEST Hidden Gem Attractions in Karnataka That You Must Visit 10 Top Destinations in India to Make Your Summer Break Awesome 10 Best Tourist Places to Visit in Lonavala Mangalore Marvels: Top 10 Coastal Wonders of Karnataka Top Places to See and Things to Do in Kerala in 2024 10 Tourist Places to Visit in Nainital with neaby Attraction 2024