आई पी एल 2023 मिनी ऑक्शन के बाद कुछ इस तरह से दिखती है Delhi Capitals की ये दबंग टीम 

आई पी एल 2023 मिनी ऑक्शन के बाद कुछ इस तरह से दिखती है Delhi Capitals की ये दबंग टीम

 हेलो दोस्तों! हम आपके लिए लेकर आए हैं आई पी एल 2023 से संबंधित एक और अपडेट लेकर जिसने हम आपको बताएंगे कि आई पी एल 2023 के मिनी ऑक्शन के बाद Delhi Capitals की टीम कैसी दिखती है, यह आपको बताएंगे की फ्रेंचाइजी ने किन प्लेयर को रिलीज किया और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर खिलाड़ी को कितने कीमत में अपनी टीम में शामिल किया।

आई पी एल 2023 मिनी ऑक्शन के बाद कुछ इस तरह से दिखती है Delhi Capitals की ये दबंग टीम
DELHI CAPITALS

Delhi Capitals Released Players

 सबसे पहले हम आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक कोई भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है, औऱ यह सूखा खत्म करने के लिए फ्रेंचाइजी हर साल अपनी टीम में कुछ ना कुछ बदलाव जरूर करती है, लेकिन इस साल फ्रेंचाइजी ने टीम में कोई बड़े बदलाव नहीं किए जिस कारण से उनका पर्स सिर्फ 19.45 करोड़ रूपये मात्र था, जिसमे उन्हें टीम मे 5 प्लेयर के स्लॉट भरने थे, जिसमे 3 भारतीय एवं 2 ओवरसीज खिलड़ियों कि टीम को जरूरत थी। Delhi Capitals ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ एक प्लेयर को ट्रेड किया जिसमें टीम ने शार्दुल ठाकुर कि जगह अमन खान को टीम मे जगह दी है।

टीम सीफर्ट, अश्विनी हेब्बार, श्रीकर भरत, मनदीप सिंह, लहर पटेल और शार्दुल ठाकुर को रिलीज़ किया।

Delhi Capitals Retained Players

फ्रैंचाइज़ी ने 19 खिलाडियों को रेटेन किया, भारतीय खिलाडियों में ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, सरफराज खान, यश धुल, कमलेश नागरकोटी, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल और ललित यादव है।

विदेशी खिलाडियों में डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नार्जे, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान और मिशेल मार्श शामिल है।

Delhi Capitals Mini Auction Buy

Delhi Capitals Mini Auction Buy
Delhi Capitals Mini Auction Buy – Image@delhicapitals.in

Delhi Capitals ने अक्सिंग के दौरान सबसे पहले फील साल्ट को उनके बेस प्राइज पर अपनी टीम मे शामिल किया, इसके अलावा इशांत शर्मा,मनीष पांडे, राइली रुसो, औऱ मुकेश कुमार को अपनी टीम मे शामिल किया, मुकेश कुमार टीम के सबसे महगे प्लेयर रहे, उन्हें 5.50 करोड़ कि राशि देकर दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को में शामिल किया।

Delhi Capitals Full Squad

दिल्ली की टीम काफी बैलेंस नज़र आ रही है जिसमे काफी यंग टैलेंट भरा है और साथ में इशांत शर्मा,मनीष पांडे, डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नार्जे, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान और मिशेल मार्श का अनुभव भी है। ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे और रिकी पोइटिंग टीम के हेड कोच, अजित अगरकर असिस्टेंट कोच है।

Delhi Capitals Full Squad – ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नार्जे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान , अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव।

Delhi Capitals टीम अपनी दमदार स्क्वाड के साथ पहले खिताबी आईपीएल ट्रॉफी के लिए आईपीएल 2023 में उतरेंगे। टीम पिछले सीजन में अच्छा परफॉर्म करती आ रही, इस बार टीम पिछले सीजन में दिखी कमज़ोरी से उभर कर आएगी।

Delhi Capitals ने किन खिलाडियों को रिलीज़ किया है ?

टीम सीफर्ट, अश्विनी हेब्बार, श्रीकर भरत, मनदीप सिंह, लहर पटेल और शार्दुल ठाकुर को रिलीज़ किया।

आई पी एल 2023 मिनी ऑक्शन के बाद Delhi Capitals की पूरी टीम कैसी दिखती है ?

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नार्जे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान , अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव।

दिल्ली कैपिटल्स ने Mini Auction Buy में कौन से खिलाडी ख़रीदे ?

इशांत शर्मा,मनीष पांडे, राइली रुसो, फिल सॉल्ट औऱ मुकेश कुमार

Delhi Capitals का कोच कौन है ?

रिकी पोइटिंग टीम के हेड कोच और अजित अगरकर असिस्टेंट कोच है।

Delhi Capitals ने कौन से खिलाडियों को रेटेन किया ?

Delhi Capitals ने ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, सरफराज खान, डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नार्जे, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, मिशेल मार्श, यश धुल, कमलेश नागरकोटी, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल और ललित यादव को रेटेन किया है।

IPL 2023 कब से शुरू हो रहा है ?

IPL 2023 20 मार्च 2023 से शुरू होगा।

ये पोस्ट भी पढ़ें

आई पी एल 2023 मिनी ऑक्शनिंग के बाद कैसा है Chennai Super Kings Squad

पंजाब किंग्स के लिए कैसा रहा IPL 2023 का मिनी ऑक्शन | Punjab Kings Full Squad

मिनी ऑक्शनिंग के बाद कैसा है SunRisers Hyderabad Full Squad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Epic Expeditions: Unraveling India’s Top 10 Destinations for 2023 10 Hidden Places in India that Tourists Don’t Even Know Exist Top 10 Tourist Places to Visit near Dehradun Explore These 10 Top Tourist Places in Kerala Visit 10 Ideal Counterparts Of Most Visited Destinations In India The Best 10 Tourist Places to Visit in Guwahati 10 Tourist Places To Visit Near Varanasi (Banaras) 2023 The 10 best places to visit in Gurgaon Check Out The Best Tourist Places To Visit In Noida 10 Places to visit near Udaipur for a Memorable Vacation