मिनी ऑक्शनिंग के बाद कैसा है SunRisers Hyderabad Full Squad

मिनी ऑक्शनिंग के बाद कैसा है SunRisers Hyderabad Full Squad

 हेलो दोस्तों! हम आपके लिए लेकर आये है क्रिकेट से जुड़ी एक और बेहतरीन पोस्ट उसमें हम बात करने जा रहे हैं सनराइजर्स हैदराबाद के इस साल के मिनी ऑक्शनिंग के बारे में चलिए तो जानते हैं कि कैसा रहा है इस साल सनराइजर्स  हैदराबाद का मिनी ऑक्शनिंग और SunRisers Hyderabad Full Squad।

SunRisers Hyderabad Full Squad
SunRisers Hyderabad Full Squad

 सामान्यतः अगर हम बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की तो यह मिनी ऑक्शनिंग सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले साल के मेगा ऑक्शन से भी बड़ा रहा टीम ने अपने अधिकतर खिलाड़ियों को रिलीज किया था, इस साल सभी टीमों में सबसे ज्यादा प्लेयर हैदराबाद की टीम ने रिलीज़ किए इस कारण से उनका पर्स भी आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजीज में सबसे ज्यादा था, करीब 42 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स मे थी।

 सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे ज्यादा थी जिस कारण से उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी पर बोली लगाई, खास करके स्टार प्लेयर सैम करन,बेन स्टोक्स, निकोलस पूरन और हेरी ब्रूक पर फ्रेंचाइजी ने दाव खेला। हालांकि इनमे से सिर्फ एक हि खिलाडी को सनराइज़र्स हैदराबाद अपनी टीम मे शामिल करने मे सफल हि सकी। हेरी ब्रूक उनकी स्क्वाउड के सबसे महगे प्लेयर रहे, ब्रूक को 13.50 लाख कि रकम देकर अपनी टीम मे शामिल किया।

SunRisers Hyderabad Released Players

SunRisers Hyderabad टीम ने केन विलियमसन, निकोलस पूरन और सीन एबॉटजैसे बड़े इंटरनेशनल खिलाडियों को रिलीज़ किये। केन विलियमसन को रिलीज़ करने के बाद टीम कप्तान को तलाश कर रही है। नीचे खिलाडियों के नाम दिया गया है जो रिलीज़ किये गए है।

केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा और विष्णु विनोद.

SunRisers Hyderabad Retained Players

SunRisers Hyderabad टीम ने अपने key players को रेटेन किया है जिन्होंने लास्ट सेशन में अच्छा परफॉर्म किया है, ऐडन मार्करम, राहुल त्रिपाठी और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाडियों को अपने साथ रखा।

अब्दुल समद, ऐडन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को येंसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारुकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और उमरान मलिक.

SunRisers Hyderabad Mini Auction Buy

केन विलियमसन, निकोलस पूरन को रिलीज़ होने के बाद टीम की बैटिंग में कुछ अच्छे बल्लेबाज की ज़रूरत थी, इन खिलाडियों को रिप्लेस करने के लिए टीम ने मिनी ऑक्शन में हैरी ब्रूक (13.25 करोड़ रुपये), मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़ रुपये) को खरीद कर अपने टीम की बैटिंग को मजबूती दी। मयंक अग्रवाल मिनी ऑक्शन के सबसे महंगे भारतीय खिलाडी है।

हैरी ब्रूक (13.25 करोड़ रुपये), मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़ रुपये), हेनरिक क्लासेन (5.25 करोड़ रुपये), आदिल राशिद (2 करोड़ रुपये), मयंक मारकंडे (50 लाख रुपये), विवरांत शर्मा (रुपये) 2.6 करोड़), समर्थ व्यास (20 लाख रुपये), संवीर सिंह (20 लाख रुपये), उपेंद्र यादव (25 लाख रुपये), मयंक डागर (1.8 करोड़ रुपये), नीतीश कुमार रेड्डी (20 लाख रुपये), अकील हुसैन (1 रुपये) करोड़), अनमोलप्रीत सिंह (रुपये 20 लाख)।

Captain of SunRisers Hyderabad

नूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियमसन और विंडीज के कप्तान निकोलस पूरन जैसे captain material player को रिलीज़ करने से टीम की बागडोर सँभालने के लिए टीम में कम ही विकल्प दिखते है। भुवनेश्वर कुमार को टीम को लीड करने की जिम्मेदारी मिल सकती है, टीम से बहुत समय से जुड़े है कुमार और कई मैचों में टीम को लीड भी किया है।

8.25 करोड़ में टीम ने मयंक अग्रवाल ख़रीदा है, मयंक अग्रवाल ने पिछले सत्रों में कप्तानी की है तो ये भी कप्तान के पद के लिए विकल्प हो सकते है।

SunRisers Hyderabad Full Squad

बल्लेबाजः हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, हेनरिच क्लासेन, एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, उपेन्द्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह।
ऑलराउंडरः समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर।
गेंदबाज: उमरान मलिक, फजहलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, आदिल रशीद, मयंक मार्कंडे।

ये पोस्ट भी पढ़ें


IPL 2023 Mini Auction बना मेगा ऑक्शन हुई करोड़ों की बारिश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Most Visited Tourist Destinations in Himachal Pradesh 10 Holiday Experiences That Are Beyond The Ordinary In India The Best 10 Places That Are A Hotspot For Foreigners In India 10 Must visit places as a solo traveler in Karnataka 2024 THE 10 BEST Hidden Gem Attractions in Karnataka That You Must Visit 10 Top Destinations in India to Make Your Summer Break Awesome 10 Best Tourist Places to Visit in Lonavala Mangalore Marvels: Top 10 Coastal Wonders of Karnataka Top Places to See and Things to Do in Kerala in 2024 10 Tourist Places to Visit in Nainital with neaby Attraction 2024