IPL 2023 RR Team

IPL 2023 RR Team: ऑक्शन के बाद ऐसी दिखती है राजस्थान रॉयल्स की टीम

IPL 2023 RR Team: ऑक्शन के बाद ऐसी दिखती है राजस्थान रॉयल्स की टीम

 हेलो दोस्तों! हम आपके लिए लेकर आए हैं, आईपीएल ऑक्शन से जुड़ी एक और खबर हम आपको बताएंगे की मिनी ऑक्शनिंग के बाद किस तरह दिखते हैं (IPL 2023 RR Team) राजस्थान के रॉयल्स, साथ हि हम बताएंगे आपको यहां राजस्थान के द्वारा किए गए रिटेन प्लेयर लिस्ट, रिलीज़ प्लेयर लिस्ट और फुल स्क्वाड।

IPL 2023 RR Team
IPL 2023 RR Team

 सबसे पहले हम आपको बता दें कि संजू सैमसन की अगुवाई वाली Rajasthan Royals की टीम पिछली बार आई पी एल 2022 में चैंपियंस बनने से मात्र एक कदम दूर रह गई थी, इस खिताबी मुकाबले में आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

Rajasthan Royals Released Players

अब इस साल फिर से राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने चैंपियन बनने के लिए टीम में कुछ बदलाव किए और कुछ प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल किया। इस साल राजस्थान रॉयल्स ने अपने 9 खिलाड़ियों को रीलीज किया था, हालांकि उनमें से कुछ प्लेयर्स को Rajasthan Royals ने वापस अपनी टीम में खरीद लिया।

Released Players – अनुनय सिंह, कॉर्बिन बॉश, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, करुण नायर, नाथन कूल्टर, नील रासी, वैन डेर डूसन, शुभम गढ़वाल और तेज बारोक।

Rajasthan Royals Retained Players

Rajasthan Royals के खिलाडियों ने पिछले सीजन में बहुत अच्छी परफॉरमेंस दिखाई थी फ्रैंचाइज़ी ने उन खिलाडियों को रिटेन किया।

Retained Players – संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैक्कॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , केसी करिअप्पा।

Rajasthan Royals Mini Auction Buy

Rajasthan Royals ने पहले राउंड में अनसोल्ड हुए जो रूट को दूसरे राउंड में उनके बेस प्राइज 1 करोड़ मे ख़रीदा, इसके अलावा उन्हीं के द्वारा रिलीज किए गए जिम्मी नीशम, डेरिल मिशेल और वन डर दुस्सें को खरीद कर अपनी टीम में वापस शामिल कर लिया।इसके अतिरिक्त कैरीबियन ऑलराउंडर जेसन होल्डर को उन्होंने अपनी ऑक्शन के दौरान सबसे अधिक पैसे लेकर अपनी टीम में शामिल किया, उन्होंने होल्डर पर 5.75 कोड रुपए की राशि खर्च की।

Mini Auction Buy – जो रूट (1 करोड़ रुपये), अब्दुल पीए (20 लाख रुपये), आकाश वशिष्ठ (20 लाख रुपये), मुरुगन अश्विन (20 लाख रुपये), केएम आसिफ (30 लाख रुपये), एडम ज़म्पा (1.5 करोड़ रुपये), कुणाल राठौर (INR 20 लाख), डोनोवन फरेरा (INR 50 लाख), जेसन होल्डर (INR 5.75 करोड़)

Rajasthan Royals Full Squad

राजस्थान की टीम लगभग वही सैम स्क्वाड जैसी है जैसी पिछले सीजन में थी, रुट और होल्डर जैसे इंटरनेशनल स्टार खिलाडी इस टीम को और ताक़तवर बनाते है। यहाँ नीचे हमने राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड में शामिल सभी खिलाडियों नाम दिए है।

Rajasthan Royals Full Squad
Rajasthan Royals Full Squad – Image@rajasthanroyals.com

IPL 2023 RR Team – संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा , जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट।

राजस्थान रॉयल्स सबसे पहली टीम थी जिसने आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया, कप्तान संजू सेमसन और कोच कुमार संगकारा की जोड़ी ने 2022 के सीजन में अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड बनाया। आईपीएल 2023 में राजस्थान के रॉयल्स अपने दूसरे ख़िताब जीतने के पक्के इरादे से उतरेगी।

ये पोस्ट भी पढ़ें

आई पी एल 2023 मिनी ऑक्शन के बाद कुछ इस तरह से दिखती है Delhi Capitals की ये दबंग टीम 

आई पी एल 2023 मिनी ऑक्शनिंग के बाद कैसा है Chennai Super Kings Squad

पंजाब किंग्स के लिए कैसा रहा IPL 2023 का मिनी ऑक्शन | Punjab Kings Full Squad

Share this article:
Previous Post: आई पी एल 2023 मिनी ऑक्शन के बाद कुछ इस तरह से दिखती है Delhi Capitals की ये दबंग टीम 

December 29, 2022 - In Cricket, News, Sports

Next Post: MI IPL 2023: मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खेला बड़ा दाव देखे पूरी स्क्वाॉड, फुल हाईलाइट।

December 30, 2022 - In Cricket, News, Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published.