पंजाब किंग्स के लिए कैसा रहा IPL 2023 का मिनी ऑक्शन | Punjab Kings Full Squad
हेलो दोस्तो ! हम आपके यह लेकर आ है क्रिकेट से संबंधित एक और खबर जिसमें हम आपसे बात करेंगे अभी तक आईपीएल मैं कोई भी किताब ना जीतने वाली पंजाब किंग्स के बारे में यहां हम आपको बताएंगे कि पंजाब किंग्स इस साल कौन-कौन से प्लेयर को रिटेन किया, और किस प्लेयर को रिलीज कर दिया, Punjab Kings Full Squad, साथ में मिनी ऑक्शनिंग में किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में किया शामिल और सब कुछ, पंजाब किंग्स पूरी खबर के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Punjab Kings Released Players
पंजाब किंग्स ने इस साल सबसे ज्यादा प्लेयर रिलीज़ किये थे, उन्होंने अपनी स्क्वाड के लगभग आधे खिलाड़ियों को अपनी टीम को रिलीज कर दिया। रिलीज़ किये गए प्लेयर्स में मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोरा, बेनी हॉवेल, इशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा और रितिक चटर्जी शामिल है। मयंक अग्रवाल के रिलीज़ होने बाद टीम की कप्तानी शिखर धवन संभालेंगे।
Punjab Kings Retained Players
पंजाब किंग्स ने शिखर धवन, शाहरूख खान, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, राज अंगद बावा, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, बलतेज सिंह ढांडा, अर्थव टेड, लियाम लिविंगस्टोन, कागिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, नाथन एलिस और भानुका राजपक्षे इन प्लेयर्स को retained किया।
Punjab Kings Mini Auction Buy
पंजाब किंग्स ने इस बार के मिनी ऑक्शन मे सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोरी पंजाब किंग्स ने इस साल IPL इतिहास कि सबसे महगी बोली लगा दी, इंग्लिश के स्टार अलॉउण्डर प्लेयर सैम करन के ऊपर उन्होंने अपने पर्स का लगभग आधा बजट खर्च कर दिया। जिस तरह से सभी टीमें सैम करन के लिए बोली लगा रही थी, तो ऐसा लग रहा था कि ये बिड रुकने वाली हि नही है, लेकिन अंत मे पंजाब के किंग्स ने उन्हें 18.25 करोड़ रूपये के बजट मे अपनी टीम मे शामिल किया।
इस मिनी ऑक्शन में सैम करन (18.50 करोड़), सिकंदर रजा (50 लाख), हरप्रीत भाटिया (40 लाख), मोहित राठी (20 लाख), शिवम सिंह (20 लाख), विध्वथ कावेरप्पा (20 लाख) को ख़रीदा है।
Punjab Kings Full Squad
पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड देखते है मिनी ऐक्शन के बाद कैसा दिखता है –
शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, विध्वत कवेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह।
पंजाब किंग्स का पिछला सीजन कुछ अच्छा नहीं रहा था और टीम छठवें स्थान पर रही। इस बार शिखर धवन की कप्तानी में टीम अपने पहले ख़िताब जीतने के इरादे से उतरेगी।
ये पोस्ट भी पढ़ें
मिनी ऑक्शनिंग के बाद कैसा है SunRisers Hyderabad Full Squad