GT vs CSK Highlights: धोनी की कप्तानी में 10 वी बार बनाई फाइनल में जगह, गुजरात को क्वालिफायर-1 में 15 रन से हराया
GT vs CSK Highlights: धोनी की कप्तानी में 10 वी बार बनाई फाइनल में जगह, गुजरात को क्वालिफायर-1 में 15 रन से हराया
GT vs CSK Highlights: आज का प्ले ऑफ मैच GT VS CSK के बीच होने वाला था मुकाबला जो टीम मुकाबला जीती तो वह टीम सीधी फाइनल मैच का मुकाबला खेलती। जिसमें GT टीम के कैप्टन हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। CSK ने बड़ी दिक्कत के साथ 172 का रन का लक्ष्य चेस करने को दिए 7 विकेट के नुकसान पर। मैच का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड रहे जिन्होंने 60 रन बनाए। CSK टीम ने मैच 15 रनो से जीता और GT को ALL OUT भी किया ।
रुतुराज गायकवाड़ ने 60 रनो की एक बेहतरीन पारी खेली , डेवोन कॉनवे ने 40 रनो की एक अजब की इनिंग खेली , अजिंक्य रहाणे ने 17रनो की पारी खेली , अंबाती रायडू 17 रनो की पारी खेली और बेहतरीन स्ट्राइक के साथ , शिवम दूबे ने 1 रन बना कर पबेलियन गए , मोईन अली ने 9 रनो की पारी खेली और नोट आउट रहे , रवींद्र जडेजा ने 22 रनो की पारी खेली , एमएस धोनी (कप्तान) ने 1 रन पूरी टीम ने 172 का स्कोर बनाया ।
बल्लेबाजी बाकी – दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना
GT vs CSK Highlights: GT TEAM के बॉलर
मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लेकर 4 ओवर में 28 रन दिए ।
मोहित शर्मा 2 विकेट लेकर 4 ओवर में 31 रन दिए ।
आर. खान ने 1 विकेट लेकर 4 ओवर में 37 रन दिए ।
डी. नालकंडे ने 1 विकेट लेकर 4 ओवर में 44 रन दिए ।
एन. अहमद ने ने विकेट लेकर 4 ओवर में 29 रन दिए ।
GT vs CSK Highlights: GT टीम की पारी
डब्लू. साहा (Wk) ने 12 रनो की पारी खेले।
एस० गिल ने 42 रनो की शानदार पारी खेली।
एच. पांड्या (C)ने 8 रनो की पारी खेले।
डी. शनका ने 17 रनो की पारी खेली।
डी. मिलर ने 4 रनो की पारी खेली।
वी० शंकर (IP) + ने 14 रनो की पारी खेली।
आर. तेवतिया ने 3 रनो की पारी खेली।
आर. खान ने 30 रनो की पारी खेली।
डी. नालकंडे ने 0रन बनाए ।
एम शमी ने 5 रन बनाए ।
GT टीम पर केवल 157 रन बने ।ओर पूरी टीम ऑल आउट हो गई ।
GT vs CSK Highlights: CSK TEAM के बॉलर
डी० चाहर ने 2 विकेट लेकर 4 ओवर में 29 रन दिए ।
टी० देशपांडे ने 1 विकेट लेकर 4 ओवर में 43 रन दिए ।
एम० दीक्षाना ने 2 विकेट लेकर 4 ओवर में 28 रन दिए ।
आर. जडेजा ने 2 विकेट लेकर 4 ओवर में 18 रन दिए ।
एम॰ पथिराना (IP) ने 2 विकेट लेकर 4 ओवर में 37 रन दिए ।
जीटी को 15 रनों से हराकर फाइनल मैं पहुंच गई सीएसके टीम और महेंद्र सिंह धोनी की कैप्टन सी में दसवीं बार सीएसके टीम खेलेगी फाइनल मुकाबला इसी जीत के साथ सीएसके टीम अब फाइनल मुकाबला 28 मई 2023 को खेला जाएगा ।
ये पोस्ट भी पढ़ें
IPL 2023 PBKS vs DC: DC ने किया पंजाब का खेल खराब, दूसरी टीमों पर टिकी PBKS की प्ले ऑफ की उम्मीदें
IPL 2023 highlights MI vs GT: वानखेड़े में चमका सूर्या बनाए 103* रन, और बने प्लयेर ऑफ़ दी मैच
IPL 2023 Highlight:राजस्थान ने किया 9 विकेट से अपने नाम मैच प्लेयर ऑफ़ दी मैच रहे यशस्वी जायसवाल