DC vs CSK Highlights: दिल्ली को 77 रनो से हराकर IPL के 16वे सीजन में CSK की बड़ी जीत के बाद CSK टीम ने प्लेऑफ में किया QUALIFIED
DC vs CSK Highlights: दिल्ली को 77 रनो से हराकर IPL के 16वे सीजन में CSK की बड़ी जीत के बाद CSK टीम ने प्लेऑफ में किया QUALIFIED
DC vs CSK Highlights: टी-20 के 68 वे मैच में DC VS CSK के बीच मुकाबला होना था जिसमे CSK ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला चुना , जिसमे CSK ने 20 ओवर के 223 रन का दिल्ली के समक्ष एक बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया ।
DC vs CSK Highlights: CSK के बल्लेबाजो की बैटिंग ने किया धमाल
CSK की ओर से आई ऑफनिग जोड़ी जिसमे ऋतुराज गायकवाड़ / डेवोन फिलिप कॉनवे की जोड़ी की बदौलत इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में CSK टीम सफल हुई है । ऋतुराज गायकवाड़ ने एक अर्थशतकीय पारी खेली जिसमे 158 स्ट्राइक के साथ रन मारे है जिसमे 3 चौके 7 छक्के शामिल 79 रन केवल 50 बॉल में बनाए है , ओर दूसरी तरफ कोनबे ने भी एक जबरजस्त पारी खेली जिसमे 167.31 स्ट्राइक के साथ रन मारे है जिसमे 11 चौके 3 छक्के शामिल उन्होंने 87 रन केवल 52 गेंदों में बनाए है ।
तीसरे नंबर पर उतरे शिवम दुबे ने 244.44 के स्ट्राइक साथ 3 छक्के मार कर 22 रनो की पारी खेली है। चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे महेंद्र सिंह धोनी ने 125 के स्ट्राइक के साथ रन बनाए और उसके बाद आए पांचवे नंबर पर उतरे रवींद्र जडेजा ने एक बेहतरीन पारी खेली जिसमे उन्होंने 285.71 स्ट्राइक के साथ उन्होंने रन बनाए और MS धोनी और जडेजा नोट आउट रहे है 223 का एक पहाड़ जैसे लक्ष्य खड़ा कर दिया।
DC vs CSK Highlights: CSK की टीम के विकेट का पतन
CSK का पहला विकेट 141 रन पर गिरा है , वह विकेट ऋतुराज गायकवाड़ का गिरा था । उसी साथ उनका CSK का दूसरा विकेट 195 रनो पर शिवम दुबे का पतन हो गया । CSK टीम को 195 रनो पर कोनबे रूप में झटका लगा ।
DC vs CSK Highlights: DC के बॉलर को बहुत धोया CSK के बल्लेबाज़ों ने
गेंदबाज़ी। O M R W Econ
के० अहमद 4.0 0 45 1 11.25
एल. यादव 2.0 0 32 0 16.00
ए. पटेल 3.0 0 32 0 10.67
ए० नॉर्टजे 4.0 0 43 1 10.75
सी० सकारिया 4.0 0 36 1 9.00
के. यादव 3.0 0 34 0 11.33
DC vs CSK Highlights: DC की बेटिंग जिसमे सबसे बड़े हीरो डिविड बर्नर रहे है।
पृथ्वी शो ने 5 रन बनाए ,डेविड वॉर्नर(कप्तान) ने कप्तानी पारी खेली 86 रन बनाए , फिल सॉल्ट (विकेटकीपर) 3 , रिले रोसौव 0 रन पर आउट , यश धुल ने 13 रन बनाए , अमन खान ने 7 रन बनाए , अक्षर पटेल ने 18 रन बनाए , ललित यादव ने 6 रन बनाए , कुलदीप यादव ने 0 रन बनाए , चेतन सकारिया ने 0 रन बनाए , एनरिच नोर्खियाने ने 0 रन बनाए ।
DC vs CSK Highlights: DC के विकेटो का पतन
5/1 (पी० शॉ, 1.3 ओवर) · 26/2 (पी० साल्ट, 4.4 ओवर) 26/3 (आर. रोसो, 4.5 ओवर) 75/4 (वाई• धुल, 10.5 ओवर) · 109/5 (ए. पटेल, 13.3 ओवर) 131 /6 (ए० एच० खान, 16.1 ओवर) · 144/7 (डी. वार्नर, 18.3 ओवर) 146/8 (एल॰ यादव, . 19.3 ओवर) · 146/9 (के. यादव, 19.4 ओवर)
DC vs CSK Highlights: CSK के बॉलर की बहुत ही शानदार बोलिंग देखने को मिली
गेंदबाज़ी O M R W Econ
डी० चाहर 4.0 0 22 3 5.50
टी० देशपांडे 4.0 0 26 1 6.50
एम० दीक्षाना 4.0 1 23 2 5.75
आर. जडेजा 4.0 0 50 1 12.50
एम॰ पथिराना 4.0 0 22 2 5.50
CSK टीम ने बेटिंग एवं बोलिंग दोनो में शानदार प्रदर्शन किया इसलिए DC को 77 रनो से हराकर । इसी जीत के साथ PIONT TABLE पर दूसरे नंबर बनी रहेगी ।
DC vs CSK Highlights: प्लेइंग XI
DC XI – डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रिले रोसौव, यश ढुल, अमन हाकिम खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिच नार्जे
CSK XI – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना
ये पोस्ट भी पढ़ें
IPL 2023 PBKS vs DC: DC ने किया पंजाब का खेल खराब, दूसरी टीमों पर टिकी PBKS की प्ले ऑफ की उम्मीदें
IPL 2023 highlights MI vs GT: वानखेड़े में चमका सूर्या बनाए 103* रन, और बने प्लयेर ऑफ़ दी मैच
IPL 2023 Highlight:राजस्थान ने किया 9 विकेट से अपने नाम मैच प्लेयर ऑफ़ दी मैच रहे यशस्वी जायसवाल