IPL 2023 RCB vs SRH: 1489 दिन बाद विराट कोहली के बल्ले से शतक, टॉप चार में RCB, विराट रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच
IPL 2023 RCB vs SRH: 1489 दिन बाद विराट कोहली के बल्ले से शतक, टॉप चार में RCB, विराट रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच
IPL 2023 RCB vs SRH: प्ले ऑफ की इस रेस में भाग रही रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला था सनराइजर्स हैदराबाद से जिसमे सबसे पहले बैंगलोर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय किया और टॉस हारकर बल्लेवाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर्स में 186 रनों का एक विशाल लक्ष्य बैंगलोर के सामने रखा।
जिसमें क्लासेन का एक सतक भी शामिल था, इस के बाद रॉयल चलेंजर्स बैंगलोर ने मात्र 19.2 ओवर्स 187 रन बनाकर यह मैच अपने नाम किया जिसमे विराट कोहली का भी एक सतक शामिल रहा और इस मैच के जीत के बाद बैंगलोर अंक तालिका में 4 नंबर पर पहुंची।
IPL 2023 RCB vs SRH: SRH की तरफ से क्लासेन ने लगाई सतक
तिस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी क्लासेन के बात से निकली क्लासेन 203.92 की स्ट्राइक रेट से मात्र 51 गेंदों पर 104 रनों की एक सतकीय पारी खेली जिसमे 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे इस के आलावा हैरी ब्रोक ने 27 रन, अभिषेक शर्मा ने 11 रन, त्रिपाठी ने 15 रन, मरक्रम ने 18 रन और गलेन्न फिलिंप्स ने 5 रनों की पारी खेली।
वहीं रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर की गेंदवाजी की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज ब्रेसवेल रहे जिन्होंने 2 ओवर्स में 13 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये इसके आलावा 1-1विकेट सिराज, पर्नेल और हर्षल पटेल के नाम रहे।
IPL 2023 RCB vs SRH: किंग कोहली ने लगाई आईपीएल की अपनी 6th वी सतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी विराट कोहली ने खेली कोहली ने इस सीजन सतक लगाकर अपनी आईपीएल की 6वी सतक लगी हैं, कोहली ने 158.73 की स्ट्राइक रेट से 63 गेंदों पर 100 रनों की एक ताबड़तोड़ बल्लेवाजी का प्रदर्शन किया हैं।
कोहली ने 12 चौके और 4 छक्के लगाए हैं इसके आलावा कप्तान फैफ ने भी 151.06 की स्तरीक रेट से 47 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली हैं और साथ में मैक्सवेल ने 5 रन, और मिचेल ब्रेसवेल ने 4 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदवाजी में हैदराबाद की तरफ से सफल गेंदवाज टी नटराजन रहे जिन्होंने 34 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया और 1 विकेट भुवनेश्वर के नाम भी रहा।
IPL 2023 RCB vs SRH: मैच के हीरो
मैच के हीरो रहे विराट कोहली और फैफ डु प्लेसिस। बैंगलोर की टीम की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी विराट कोहली ने खेली कोहली ने इस सीजन सतक लगाकर अपनी आईपीएल की 6वी सतक लगी हैं, कोहली ने 158.73 की स्ट्राइक रेट से 63 गेंदों पर 100 रनों की एक ताबड़तोड़ बल्लेवाजी का प्रदर्शन किया हैं जिसमे कोहली ने 12 चिकेन और 4 छक्के लगाए हैं। जिसके कारण उन्हें प्लयेर ऑफ़ दी मैच ख़िताब से नावाजा गया। इसके आलावा कप्तान फैफ ने भी 151.06 की स्तरीक रेट से 47 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली हैं।
IPL 2023 RCB vs SRH: प्लेइंग XI :-
रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर XI – विराट कोहली , फैफ डु प्लेसिस (c), गलेन्न मैक्सवेल , महिपाल लोमरोड़ , अनुज रावत (wk), शाहबाज़ अहमद , माइकल ब्रासवेल , वयने पर्नेल , हर्षल पटेल , कारण शर्मा , मोहम्मद सिराज
सनराइजर्स हैदराबाद XI– अभिषेक शर्मा , राहुल त्रिपाठी , आइडेन मरक्रम (c), हैँरीच क्लासेन (wk), हैरी ब्रोक , गलेन्न फिलिप्स , अब्दुल समद , कार्तिक त्यागी , मयंक डगर , भुवनेश्वर कुमार , नितीश रेड्डी
ये पोस्ट भी पढ़ें
IPL 2023 PBKS vs DC: DC ने किया पंजाब का खेल खराब, दूसरी टीमों पर टिकी PBKS की प्ले ऑफ की उम्मीदें
IPL 2023 highlights MI vs GT: वानखेड़े में चमका सूर्या बनाए 103* रन, और बने प्लयेर ऑफ़ दी मैच
IPL 2023 Highlight:राजस्थान ने किया 9 विकेट से अपने नाम मैच प्लेयर ऑफ़ दी मैच रहे यशस्वी जायसवाल