POCO M6 Pro 5G लांच होते ही 15 मिनट्स में हुआ सेल आउट, जाने इसके धमाकेदार फीचर्स और कीमत
अभी रिसेंटली poco ने अपना बजट फ्रेंडली की केटेगरी में POCO M6 Pro 5G 9 अगस्त को लॉन्च किया। POCO M6 Pro 5G की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर थी और पोको का ये फ़ोन 15 मिनट्स में सेल आउट हो गया। POCO M6 Pro 5G एक कम कीमत में आने वाला स्मार्टफोन है जो 5g टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन को आप 10 हज़ार तक की कीमत अपना कर सकते है, यह फ्लिपकार्ट पर 4 GB RAM 64 GB स्टोरेज वाला ₹10,999 की कीमत पर लिस्टेड है और वहीँ 6 GB RAM 128 GB स्टोरेज वाला ₹12,999 की कीमत पर लिस्टेड है। POCO M6 Pro 5G को खरीदते समय आप यदि ऑफर रिडीम करते है तो इस पर 1000 तक की छूट पा सकते है।
POCO M6 Pro 5G की परफॉरमेंस
POCO M6 Pro 5G में परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें आपको Snapdragon 4 Gen 2 Processor का प्रोसेसर मिलता है जो की सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर में से एक है। Snapdragon 4 Gen 2 Processor की 5G चिपसेट 4nm फेब्रिकेशन पर बना है जो काफी बैटरी एफ्फिसिएंट है और आप इस स्मार्टफोन में आप ब्राउज़िंग और मल्टीटास्किंग कर सकते है।
POCO M6 Pro 5G की स्क्रीन डिस्प्ले
POCO M6 Pro 5G में 6.79 inches की पंच होल IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जो 396 PPI और 90 Hz Refresh Rate को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें आपको Corning Gorilla Glass v3 का प्रोटेक्शन मिलता है। डिस्प्ले और बॉडी का अनुपात 91 % है जो पोको क्लेम करता है, 1080 x 2460 pixels डिस्प्ले रेसोलुशन और आपको इसमें 550 nits की ब्राइटनेस मिलती है।
POCO M6 Pro 5G की डिज़ाइन
पोको का यह स्मार्टफोन काफी स्टाइलिश और अच्छी डिज़ाइन के साथ आता है जहाँ इसकी ऊंचाई 168.6 mm, चौड़ाई 76.2 mm और थिकनेस 8.1 mm है। इस स्मार्टफोन का वजन 199 grams जो सही तरीके डिस्ट्रिब्यूटेड है जो इतना हैवी नहीं लगता है। आपको यह स्मार्टफोन दो कलर में उपलब्ध है ग्रीन और ब्लैक, इसके अलाबा इस स्मार्टफोन में आपको स्प्लैशप्रूफ, डस्टप्रूफ और IP 53 रेटिंग जैसे फीचर मिलते है।
POCO M6 Pro 5G की नेटवर्क एवं कनेक्टविटी
आपको 10 हज़ार की रेंज में यह स्मार्टफोन 5g कनेक्टिविटी के साथ आता है जिसमे आपको 6 5G ब्रांड मिल जाते है और ये स्मार्टफोन सबसे अच्छे किफायती 5G स्मार्टफोन में से एक है। अन्य कनेक्टिविटी में यहाँ wifi 5 और BT v5 है जो कीमत पर अच्छा है इसमें आपको NFC का फीचर नहीं है। यह स्मार्टफोन नई डिज़ाइन के साथ आता है जैसे इसमें हम को साइड फिंगरफ्रंट सेंसर मिल जाता है।
POCO M6 Pro 5G का कैमरा
यह स्मार्टफोन एक बैलेंस कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमे आपको पीछे ड्यूल कैमरा ससेटअप जिसमे 50 मेगा पिक्सेल का AI कैमरा और 2 मेगा पिक्सेल सेंसर और फ्रंट कैमरा 8 मेगा पिक्सेल है। इस स्मार्टफोन में आप 1920×1080 @ 30 fps 1280×720 @ 30 fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
POCO M6 Pro 5G की बैटरी
Snapdragon 4 Gen 2 Processor एक बैटरी एफ्फिसिएंट चिपसेट है और इस स्मार्टफोन में 5000 Mah की Li-Polymer बैटरी मिलती है, जो आपको पुरे दिन के लिए प्रयाप्त होती है। 5000 Mah की बड़ी बैटरी चार्ज करने के लिए आपको 18 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है।
Conclusion
POCO M6 Pro 5G एक अच्छी चॉइस हो सकती है यदि आप का बजट 10000 के आसपास है और आप 5G स्मार्टफोन खरीदने चाहते है। यह स्मार्टफोन आपक लिए बहुत अच्छा साबित होगा क्यूंकि इस प्राइस ये एक अच्छा ऑप्शन होता है, इसमें आपको अच्छी बैटरी, प्रोसेसर और बैलेंस कैमरा मिलता है। आप ऑफर अवैल करके कीमतों में काफी छूट पा सकते है और इसे अपना बना सकते है।
ये भी पढ़ें –
Redmi ने लॉन्च किया शानदार स्मार्ट फ़ोन Redmi K60 5G कीमत और फीचर देखकर रह जायगे ग्राहक दंग
MOTOROLA Edge 40 – Flagship Smartphone
अविश्वसनीय छूट के साथ LAVA AGNI 2 5g खरीदने के शानदार अवसर का लाभ उठाएं, फीचर्स भी है कमाल के
How to take screenshot in laptop window 7
Revolutionizing Productivity: 5 Must-Have AI Tools for Every Task