IPL 2023:मिनी ऑक्शन मे किन खिलाड़ियों पर Lucknow Super Giants ने खेला दांव और फुल स्क्वाड फुल हाईलाइट।
मिनी ऑक्शन मे किन खिलाड़ियों को Lucknow Super Giants को शामिल, फुल हाईलाइट।
हेलो दोस्तों हम आपके लिए लेकर आये है आईपीएल क्रिकेट से जुडी एक और खबर जिसमे हम आपको बताएंगे कि इस साल के मिनी ऑक्शन मे Lucknow Super Giants ने किन खिलाड़ियों को ख़रीदा और किन खिलाड़ियों को अपनी स्क्वाॉड से बाहर कर दिया, पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े।
लखनऊ ने पिछले वर्ष 2022 से आईपीएल क्रिकेट कि शुरुआत कि थी और पहले हि सीजन मे क्वालिफाई कर गयी थी, लेकिन पहले अलीमिनेटर मैच मे हार गयी थी और फाइनल उठाने से एक कदम दूर रह गयी थी।
Lucknow Super Giants IPL 2023: Released Players
इस बार टीम ने कुछ बदलाव किये है,लखनऊ ने 7 प्लेयर्स को टीम से बाहर कर दिया जिसमे 4 विदेशी और 3 भारतीय खिलाडी शामिल है, कुल मिलाकर टीम को 10 प्लेयर के स्थान भरने है जिसमे 4 ओवरसीस और 6 अन्य भारतीय खिलाड़ियों के लिए जगह है।
Released Players – एंड्रयू टाय, अंकित सिंह राजपूत, दुष्मंत चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, शाहबाज़ नदीम।
Lucknow Super Giants IPL 2023: Retained Players
Lucknow Super Giants फ्रैंचाइज़ी ने अपने विश्वनीय खिलाडियों रिटेन किया जिसमे कप्तान राहुल, कुणाल, मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डी कॉक जैसे बड़े बड़े नाम है। ये बड़े नाम टीम के लिए अहम खिलाडी रहेंगे और टीम इन्ही खिलाडियों आसपास जीत की आस ढूंढ़ती है। आप नीचे देख सकते है उन प्लेयर्स के नाम है जिन्हे फ्रैंचाइज़ी रिटेन किये है।
Retained Players – केएल राहुल, क्रुनाल पांड्या, आवेश खान, मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, के. गौतम, करण शर्मा, काइल मेयर, मनन वोहरा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई।
Lucknow Super Giants IPL 2023: Mini Auction Buy
लखनऊ के पास 23 करोड़ कि पर्स वैल्यू थी जिसमे से 16 करोड़ रूपये उन्होंने केरिंबियाई खिलाडी निकोलस पूरन पर खर्च कर दिया, और बचे 7 करोड़ मे 9 और खिलाड़ियों को ख़रीदा।
Mini Auction Buy – निकोलस पूरन (16 करोड़ रुपये), डेनियल सैम्स (75 लाख रुपये), अमित मिश्रा (50 लाख रुपये), जयदेव उनादकट (50 लाख रुपये), यश ठाकुर (45 लाख रुपये), रोमारियो शेफर्ड (50 लाख रुपये), प्रेरक मांकड़ (20 लाख रुपये), स्वप्निल सिंह (20 लाख रुपये), नवीन-उल-हक (50 लाख रुपये), युद्धवीर चरक (20 लाख रुपये)।
Lucknow Super Giants IPL 2023: Full Squad
Lucknow Super Giants आईपीएल 2023 में अपने दावेदारी बड़ी दमखम के साथ पेश करेगी, टीम में आपको क्वालिटी स्पिन अटैक, यंग पेस बैटरी और साथ जयदेव उनादकट और अमित मिश्रा का आईपीएल में गेंदबाजी का अनुभव है। वहीँ बल्लेबाजी में केएल राहुल, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक और निकोलस पूरन जान डालते है।
क्रिकेट के इस फॉर्मेट allrounder की बड़ी भूमिका निभाते है और Lucknow Super Giants के स्क्वाड आप मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, दीपक हुड्डा और डेनियल सैम्स देखने को मिलते है।
Lucknow Super Giants Full Squad – केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, करण शर्मा, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, अवेश खान, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युधवीर सिंह।
ये पोस्ट भी पढ़ें
KKR IPL 2023: मिनी ऑक्शन के बाद कितनी घातक बनी कोलकाता नाईट राइडर्स कि टीम।
MI IPL 2023: मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खेला बड़ा दाव देखे पूरी स्क्वाॉड, फुल हाईलाइट।
आई पी एल 2023 मिनी ऑक्शन के बाद कुछ इस तरह से दिखती है Delhi Capitals की ये दबंग टीम
आई पी एल 2023 मिनी ऑक्शनिंग के बाद कैसा है Chennai Super Kings Squad