KKR IPL 2023: मिनी ऑक्शन के बाद कितनी घातक बनी कोलकाता नाईट राइडर्स कि टीम।

KKR IPL 2023: मिनी ऑक्शन के बाद कितनी घातक बनी कोलकाता नाईट राइडर्स कि टीम।

 हेलो दोस्तों! हम आपके लिए लेकर आए हैं आईपीएल क्रिकेट से जुड़ा एक और पहलु जिसमें हम KKR IPL 2023 की टीम के बारे में बताएंगे कि कैसी दिखती है मिनी ऑक्शनिंग के बाद KKR कि राइडर टीम।

KKR IPL 2023: मिनी ऑक्शन के बाद कितनी घातक बनी कोलकाता नाईट राइडर्स कि टीम।
KKR IPL 2023: मिनी ऑक्शन के बाद कितनी घातक बनी कोलकाता नाईट राइडर्स कि टीम।

ये तो हम सबको पता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की बड़ी टीमों में शुमार है कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक दो बार आईपीएल की ट्रोफी को अपने नाम किया है, रोचक बात यह है कि इन दोनों बार टीम की कमान गौतम गंभीर संभाल रहे थे, लेकिन उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं मिला जो उन्हें विजयी बना सके।

KKR IPL 2023: Released Players

रिलीज़ प्लेयर में आप यहाँ बड़े बड़े स्टार प्लेयर के नाम देख सकते है जैसे एरोन फिंच, अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद नबी है।

Released Players – एरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स हेल्स, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, चामिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, पेट कमिंस, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रसिख डार, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, शिवम मावी।

KKR IPL 2023: Retained Players

KKR टीम में बहुत अच्छे और युवा खिलाडियों की भरमार है श्रेयस अय्यर काफी अच्छी फॉर्म में चल रह है। आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ये दोनों विंडीज खिलाडी टीम के सबसे अहम खिलाडियों में से है, दोनों अपने दम पर मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते है इन्हे टीम आईपीएल 2023 में अपने साथ रखा और रिटेन किया। नीचे उन खिलाडियों के नाम दिए है जिन्हे फ्रैंचाइज़ी ने रिटेन किया है ।

Retained Players – श्रेयस अय्यर, गुरबाज, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, नितीश राणा, अनुकुल राय, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

KKR IPL 2023: Mini Auction Buy

 कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल कुल 15 खिलाड़ियों को रिलीज किया जिसमें अपने 11 के स्लॉट्स को भरना है 3 ओवरसीज और आठ भारतीय खिलाड़ी शामिल होगे, KKR कि पर्स वैल्यू 7.05 करोड़ रुपए था।

Mini Auction Buy – लिटन दास (50 लाख रुपये), कुलवंत खेजरोलिया (20 लाख रुपये), डेविड विसे (1 करोड़ रुपये), सुयश शर्मा (20 लाख रुपये), वैभव अरोड़ा (60 लाख रुपये), एन जगदीसन (90 लाख रुपये), मंदीप सिंह (50 लाख), शाकिब अल हसन (1.5 करोड़ रुपये)

KKR IPL 2023: Full Squad

लगभग 8 सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स कोई भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। पिछली बार मेगा ऑक्शन के बाद श्रेयस अय्यर ने टीम की कमान को संभाला है, लेकिन वह अपनी टीम को क्वालीफाई भी नहीं करा पाए थे, 8 साल के सूखे को खत्म करने के लिए KKR कि मेनेजमेंट ने टीम मे कुछ बदलाव किये है।

KKR IPL 2023: Full Squad
Kolkata Knight Riders (IPLt20.com)

KKR Full Squad – श्रेयस अय्यर(कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज , रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, शाकिब अल हसन, मनदीप सिंह, लिटन दास, कुलवंत खेजरोलिया, डेविड विसे, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, एन. जगदीसन।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज और शार्दुल ठाकुर एक्सचेंज मेथड से अपने साथ जोड़ा। ये तीनों राइडर्स के लिए अहम भूमिका निभा सकते है। कोलकाता नाइट राइडर्स में टिम साउथी और उमेश यादव पेस की बागडोर सँभालते है और टीम की गेंदबाजी में जान भूखते है। allrounders आप टीम में वेंकटेश अय्यर, शाकिब अल हसन और शार्दुल ठाकुर क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में की प्लेयर हो सकते है।

ये पोस्ट भी पढ़ें


IPL 2023 Gujarat Titans: गुजरात टाइटन्स IPL 20223 मिनी ऑक्शन मे किन किन खिलाड़ियों को ख़रीदा, फुल हाईलाइट

MI IPL 2023: मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खेला बड़ा दाव देखे पूरी स्क्वाॉड, फुल हाईलाइट।

आई पी एल 2023 मिनी ऑक्शन के बाद कुछ इस तरह से दिखती है Delhi Capitals की ये दबंग टीम 

आई पी एल 2023 मिनी ऑक्शनिंग के बाद कैसा है Chennai Super Kings Squad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India’s Enigmatic Treasures: 13 Hidden Gems to Discover Mahabaleshwar Marvels: Must-See Places in the ‘Strawberry Capital Why You Can’t Study at all 10 Reasons Why Studying is Hard Pondicherry Unveiled: 12 Perfect Places for Your Next Getaway December Delights in India: 10 Must-Visit Destinations 13 Top Places to Visit in October in India (Copy) Hidden Gems of Manali: Unveiling Nature’s Secrets Embracing October’s Beauty Across India: My Top 15 Picks 10 Enchanting Himalayan Havens: Must-Visit Places in Himachal Pradesh Winter Wonderland in Uttarakhand: Top 10 Destinations