KKR vs LSG IPL 2023 Highlights: कोलकाता को हराकर प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ, पहले क्वालिफायर में धोनी-हार्दिक की टक्कर
KKR vs LSG IPL 2023 Highlights: कोलकाता को हराकर प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ, पहले क्वालिफायर में धोनी-हार्दिक की टक्कर
KKR vs LSG IPL 2023 Highlights: आईपीएल के 68वॉ मैच जो की लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था जिसमे लखनऊ ने कोलकाता को 1 रन से हराया, इस मैच में पहले कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय किया।
पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर्स में 176 रनों का लक्ष्य कोलकाता के सामने रखा और कोलकाता ने 20 ओवर्स में 175 रन बनाए और इस तरह लखनऊ ने यह मैच 1 रन से अपने नाम किया, और प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ।
KKR vs LSG IPL 2023 Highlights: कोलकाता में रिंकू सिंह, जेसन रॉय और वेंकटेश ईयर के आलावा नहीं चले कोई बल्लेवाज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की तरफ से सबसे एडगिक रनों की पारी रिंकू सिंह ने खेली, रिंकू ने इस मैच में 33 गेंदों पर 203 की स्ट्राइक रेट से 67 रनों की नाबाद पारी खेली इस दौरान रिंकू ने 6 चौके और 4 छक्के लागय।
ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय ने 160 की स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों पर 45 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसमे 7 चौके और 1 छक्का शामिल था और वेंकटश ईयर ने भी 24 रनों की पारी खेली और नितेश राणा ने 8 रन, रहमनुल्लाह गुबाज़ ने 10 रन, अंद्रे रसेल ने 7 रन, शार्दुल ठाकुर ने 3 रन, सुनील नारायण ने 1 रन और वैभव अरोरा ने 1 रनों की पारी खेली।
वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स की गेंदवाजी की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज रवि विश्नोई रहे जिन्होंने 4 ओवर्स में 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये और यश ठाकुर ने भी 2 विकेट अपने नाम किये इसके आलावा 1-1 विकेट क्रुणाल पंड्या और गाउथम के नाम रहे।
KKR vs LSG IPL 2023 Highlights: निकोलस पूरन की ने खेली धमाकेदार पारी और बनए 58 रन
पहके बैटिंग करने उतरी लखनऊ की टीम के कुछ विकेट जल्दी ही गिर गए था जिनमे कारण शर्म जिन्होंने 3 रन, पेरेक माँकेड 26 रन, स्टॉइनीस 0 रन, इसके बाद सबसे अधिक रन पूरन के बल्ले से लगे जिन्होंने 193 की स्ट्राइक रेट से 58 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 30 गेंदों पर 58 रन बनाए और इनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के लगे इसके आलावा डी कॉक ने 28 रन,क्रुणाल पंड्या ने 9 रन, आयुष बडोनी ने 25 रन, के गाउथम ने 11 रन,रवि विश्नोई ने 2 रन और नवीन उल ने 2 रनों की पारी खेली।
वहीं कोलकाता की गेंदवाजी की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज नारायण रहे जिन्होंने 4 ओवर्स में 28 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये और 2-2 विकेट ठाकुर और अरोरा के नाम रहे और साथ में 1-1 विकेट चक्रवर्ती और राणा के नाम रहे।
KKR vs LSG IPL 2023 Highlights: मैच के हीरो
लखनऊ के मैच के हीरो पूरन रहे जिन्होंने सबसे अधिक रन बनाए, 193 की स्ट्राइक रेट से 58 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 30 गेंदों पर 58 रन बनाए और इनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के लगे, इसके आलावा गेंदवाजी में की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज रवि विश्नोई रहे जिन्होंने 4 ओवर्स में 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये और यश ठाकुर ने भी 2 विकेट अपने नाम किये।
KKR vs LSG IPL 2023 Highlights: प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स XI – Rahmanullah गुरबाज़ (wk), जेसन रॉय , वेंकटेश आइयर , नितीश राणा (c), अंद्रे रसल्ल , रिंकू सिंह , शार्दुल ठाकुर , सुनील नरने , वैभव अरोरा , हर्षित राणा , वरुण चकारावार्थ्य
लखनऊ सुपर जाएंट्स XI– डे कॉक (wk), कारण शर्मा , प्रेरक मांकड़ , मार्कस स्टॉइनीस , निचोलास पूरन , क्रुणाल पंड्या (c), आयुष बडोनी , कृष्णप्पा गाउथम , रवि बिश्नोई , नवीन उल हक़ , मोहसिन खान
ये पोस्ट भी पढ़ें
IPL 2023 PBKS vs DC: DC ने किया पंजाब का खेल खराब, दूसरी टीमों पर टिकी PBKS की प्ले ऑफ की उम्मीदें
IPL 2023 highlights MI vs GT: वानखेड़े में चमका सूर्या बनाए 103* रन, और बने प्लयेर ऑफ़ दी मैच
IPL 2023 Highlight:राजस्थान ने किया 9 विकेट से अपने नाम मैच प्लेयर ऑफ़ दी मैच रहे यशस्वी जायसवाल