इंस्टाग्राम कैसे चलाये। How to use Instagram

इंस्टाग्राम कैसे चलाये। How to use Instagram

इंस्टाग्राम कैसे चलाये। How to use Instagram

हेलो दोस्तों! स्वागत है आपका हमारी आपकी अपनी इनफार्मेशन वेबसाइट gofordigitalindia.in पर जहाँ हम आपको रोज एक नई जानकारी के साथ जोड़ते है। तों दोस्तों आज फिर हम आपको एक नई जानकारी के साथ जोड़ने जा रहे है, जिसमे हम आपसे बात करने जा रहे हैं की Instagram कैसे चलायें

सोशल मीडिया के इस नए दौर में Instagram सबसे अधिक चलने वाला ऐप बन चुका है, बड़ी से बड़ी संख्या में अब लोग Instagram का उपयोग करने लगे हैं।आज के समय में सोशल मीडिया के इस दौर में हर एक व्यक्ति Instagram को चलाना चाहता है। वर्तमान में भारत के जितने भी स्मार्टफोन यूजर है उनमें से 80 परसेंट लोगों के पास Instagram एप्लीकेशन है और उसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसमें से 30 परसेंट से अधिक लोग ऐसे भी हैं जिनको अभी तक Instagram चलाना नहीं आता है और इसी तरह से वह Instagram चलाने के तरीके को सीखने के लिए गूगल पर यह सर्च करते हुए पहुंच जाते हैं कि आखिर Instagram कैसे चलायें।

 Instagram
इंस्टाग्राम कैसे चलाये। How to use Instagram 7

हम आपको बता दें कि 30% लोगों में से आप भी हैं जो गूगल पर यह सर्च करते हुए हमारे ब्लॉग तक पहुंचे हैं कि इंस्टाग्राम कैसे चलायें। लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आप बिल्कुल एकदम सही पेज पर आ गए हैं जहां पर आपको इंस्टाग्राम कैसे चलायें की संपूर्ण जानकारी का विवरण विस्तार से आसान शब्दों में आपको बताया जाएगा इसके बाद आपको आसानी से Instagram चलाते बन जायेगा। तो दोस्तों और आप भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर इंस्टाग्राम कैसे चलायें तो उसके लिए आपको हमारे इस लेख को नीचे अंत तक पढ़ना होगा जिसके बाद आपको Instagram चलाने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं जाएगी, तो आईए जानते हैं।

इंस्टाग्राम कैसे चलाये

इंस्टाग्राम कैसे चलाये

आधुनिक युग में चल रहे इंटरनेट के जमाने में Instagram जैसे अप का इस्तेमाल करना है एक बहुत ही आम बात हो गई है। हर एक व्यक्ति का सोशल मीडिया पर Instagram अकाउंट लगभग हो चुका है। खासकर के पिछले एक-दो सालों में इंस्टाग्राम जैसे अप की चलन इतना अधिक हो गया है कि हर कोई व्यक्ति Instagram को चलाना सीखना चाहता है आपको Instagram सीखना है तो आपको Instagram सीखने से पहले इन सभी बातों को पता होना चाहिए, जैसे की

  • इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें
  • इंस्टाग्राम पर I’D कैसे बनाये
  • इंस्टाग्राम पर अपनी PROFILE कैसे बनाये
  • इंस्टाग्राम पर STORY कैसे लगाये
  • इंस्टाग्राम पर POST पब्लिश कैसे करें

इन सभी चीजों को सीखने के बाद आप Instagram को चलाना पूरी तरीके से सीख जाएंगे। अगर आपको Instagram पर हम सभी बातों का पता नहीं है तो हम आपको इस लेख में नीचे इन सभी चीजों स्टेप बाय स्टेप बताएंगे जिसके बाद आप Instagram चलाना सीख जाएंगे। दोस्तों अगर आपको भी Instagram चलाना सीखना है तो उसके लिए आपको हमारे लिए तो नीचे अंत तक पढ़ना होगा जिसके बाद आप इंस्टाग्राम कैसे चलायें के जवाब को प्राप्त कर सकेंगे।

Instagram डाउनलोड कैसे करें

आपको इंस्टाग्राम चलाने के लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि Instagram डाउनलोड कैसे करें Instagram डाउनलोड करने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे बताए गए इन सभी स्टेप्स को पूरा करना होगा जिसके बाद आप आसानी से Instagram ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे।

Instagram डाउनलोड कैसे करें
  • सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाएं या फिर एप्पल स्टोर पर जाये।
  • गूगल प्ले स्टोर पर पहुंचते ही आपके सामने होम स्क्रीन खुलकर आ जाएगी जिसमें आपके ऊपर की तरफ सर्च बॉक्स दिखाई देगा।
  • ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे हैं सर्च बॉक्स के अंदर आपको इस तरह से इंग्लिश मे Instagram (इंस्टाग्राम) लिख देना है।
  • सर्च करती सबसे ऊपर आपको इंस्टाग्राम की एप्लीकेशन दिखाई देगी, जिस पर क्लिक करके आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।
  • इस तरह से 100% डाउनलोडिंग होने के बाद आपके मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम की एप्लीकेशन इंस्टॉल हो चुकी होगी।

Instagram पर आईडी कैसे बनाये

इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद अब आपके सामने सबसे बड़ा काम होता है Instagram आईडी को बनाना Instagram आईडी बनाना बहुत ही आसान है। आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद आसानी से Instagram आईडी को बना सकते हैं।

  • आप पहली बार Instagram पर आए हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी बनाने चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Instagram की एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में खोलना होगा।
  • Instagram को खोलते ही आपको नीचे की तरफ Create Account का ऑप्शन दिखाई देगा,जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा, जिसमे आपको अपना फुल नाम डाल देना है और next कर के आंगे बढ़ जाना है।
  • अगले स्टेप मे आपको आइडी का पासवर्ड बनाने को मिलेगा, जिसमे आपको कम से 6 डिजिट का एक पासवर्ड बनाना है और next कर के आंगे बढ़ जाना है।
  • अगला पेज ओपन होगा जिसमे डेट ऑफ़ बर्थ को भरना होगा और next कर के आंगे बढ़ जाना है।
  • अब आंगे आपको अपनी आईडी का username देना होगा, अपनी पसंद के हिसाब से username बना ले और next कर के आंगे बढ़ जाये।
  • Username बनाने के बाद आपको अपने मोबाइल नम्बर या फिर ईमेल के साथ sign up करना होगा।
  • इस तरह से मोबाइल नम्बर या ईमेल के साथ आंगे बढ़ जाना है।
  • मोबाइल नम्बर दर्ज करने के बाद अगले पेज मे आपके द्वारा दर्ज करें गए मोबाइल पर एक confirmation code आएगा जिसको भर देना है।
  • इसके बाद आपकी Instagram पर आईडी बन जायेगी हुए और आप Instagram को अपने मोबाइल फोन मे चला सकते है।
  • आंगे भविष्य की जरुरत के लिए अपने आईडी पासवर्ड को सेव जरूर कर लें।

इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल कैसे बनाये

दोस्तों इंस्टाग्राम सीखने के लिए आपको Instagram डाउनलोड करना और Instagram पर आईडी बनाना ही काफी नहीं है इसके बाद सबसे मुख्य काम तो यही है कि आप इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल कैसे बनाते हैं मतलब कि आपकी प्रोफाइल किस तरह तैयार होती है ताकि आपको इंस्टाग्राम को चलाने में अच्छा लगे और आसानी से सीख सकें। नीचे हम आपको Instagram पर प्रोफाइल तैयार करने की पूरी जानकारी को बता रहे हैं जिसके बाद आपकी Instagram प्रोफाइल बनकर तैयार हो जाएगी।

इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल कैसे बनाये
  • इंस्टाग्राम प्रोफाइल तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Instagram एप्लीकेशन के अंदर जाना है।
  • वहां पर आपको प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक कर के प्रोफाइल पर पहुंच जाना है।
  • प्रोफाइल के टाइप पर क्लिक करने के बाद आपको प्रोफाइल के अंदर EDIT PROFILE का विकल्प दिखाई देगा,जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपको यहाँ पर सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पिक्चर को अपनी पसंद के अनुसार डाल लेना है।
  • इसके बाद आपको अगर अपना नाम और username अच्छा नहीं लगे तों उसको भी वही से बदल सकते है।
  • अब आप अपनी प्रोफाइल की एक बढ़िया Bio भी बना ले।
  • Bio वाले ऑप्शन मे जाने के बाद आपको अपनी पसंद के अनुसार वहाँ पर कुछ भी जैसे अपनी hobby, birthday date और कोई शायरी को लिख सकते है।
  • उसी मे आपको external link जोड़ने का ऑप्शन भी मिलेगा जिसमे आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को भी दिखा सकते है।
  • इसके अलावा अगर आपला यूट्यूब चैनल है तों यूट्यूब से अपने चैनल की link कॉपी कर के वहाँ पर पेस्ट कर दें।
  • इतना सब करने के बाद आप कार्नर पर दिये गए सही निशान पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से अब आपकी Instagram प्रोफाइल को बना लेंगे।
  • इसके अलावा आप अपनी Instagram प्रोफाइल मे अपने कांटेक्ट के लोगों को जोड़ने के लिए allow access कर के अपने नजदीकी दोस्तों तक पहुंच सकते है, जो Instagram को चलाते है।

इंस्टाग्राम पर story कैसे लगाये

हम आपको बता दें कि इंस्टाग्राम भी फेसबुक की तरह अपनी आईडी पर स्टोरी लगाने का ऑप्शन देता है। Instagram पर स्टोरी लगाना भी इंस्टाग्राम  को चलाने का एक बड़ा हिस्सा है। आप रोजरोज नई और अनेक स्टोरी इस पर लगा सकते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम पर नए-नए और अभी तक आपको यह पता नहीं है कि इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे लगे तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर लेना है।

इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल कैसे बनाये
  • Instagram पर स्टोरी लगाने के लिए सबसे पहले आपको Instagram की एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में खोल देना है।
  • अब आपको होम स्क्रीन पर ही बाई ओर Your Story का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • Your Story पर क्लिक करते ही आपकी मोबाइल फोन मे उपलब्ध fhotos और videos खुल कर आ जायेंगे।
  • अब आपको यहाँ पर अपनी पसंद की कोई भी fhoto या video पर क्लिक देना है।
  • इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए डाटा को Instagram ले लेगा।
  • अब आपको यहाँ पर Instagram अपनी पसंद ke अनुसार फ़िल्टर लगाने का ऑप्शन भी देता है, जिससे आपकी fhoto या video अच्छी क़्वालिटी की दिखने लगेगी।
  • इसके अलावा यही पर आपको अपनी पसंद का गाना लगाने का भी विकल्प भी देता और इसके अतिरिक्त अपनी लोकेशन डालने से लेकर टाइम कॉन्टडाउन का विकल्प भी यही पर मिल जायेगा.
  • अपनी पसंद के अनुसार आप इन सभी टैब्स का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस तरह आप अपनी story को edit कर के अपलोड कर सकते है।

इंस्टाग्राम पर Post पब्लिश कैसे करें

इंस्टाग्राम पर Post को पब्लिश करना भी इंस्टाग्राम को चलाने का एक हिस्सा है आप अपनी Instagram आईडी पर post और reels पब्लिश कर के अपने फोल्लोवेर्स भी जल्दी और आसानी से बड़ा सकते है। Instagram पर पोस्ट पब्लिश करना बहुत ही आसान है। Post पब्लिश करने की पूरी प्रक्रिया इस तरह से है।

  • इंस्टाग्राम पर पोस्ट पब्लिश करने के लिए सबसे पहले आप अपने Instagram आईडी को अपने मोबाइल फोन में ओपन करें ।
  • इंस्टाग्राम एप्लीकेशन खोलते ही आपके सामने होम स्क्रीन पर प्लस का आइकॉन दिखाई देगा,जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने चार ऑप्शन post, story, reels और live के विकल्प दिखाई देंगे।
  • जिसमे से आपको post वाले विकल्प पर चले जाना है।
  • यहाँ से आपको अपनी मोबाइल फोन की गैलरी मे मौजूद पिक्चर और वीडियो मिल जायेगी।
  • अब आपको अपनी मनपसंद पिक्चर या वीडियो का चयन कर लेना है।
  • चयन करने के बाद next कर के आंगे आंगे बढ़ जाना है।
  • अगले पेज मे अपने पसंद का फ़िल्टर लगाना हो तों लगा कर के आंगे next कर दें।
  • इसके बाद आप पहुंच जायेंगे post पब्लिश करने के अंतिम चरण पर जहाँ पर आप अपनी पसंद का गाना भी लगा सकते है।
  • इसके अलावा आप यहाँ पर पोस्ट के बारे मे शार्ट मे कोई डिस्क्रिप्शन देना हो तों दें सकते है।
  • अब आप चाहे तों अपने फ्रेंड्स को वहाँ पर tag people के ऑप्शन से tag भी कर सकते है, जिसके द्वारा यह post आपके फ्रेंड्स के Instagram अकाउंट पर भी पहुंच जायेगी।
  • यही पर आपको सबसे नीचे share to facebook का विकल्प भी मिलेगा,जहाँ से उसी post को फेसबुक पर भी आटोमेटिक पब्लिश कर सकते है।
  • अब आप सबसे नीचे नीले रंग मे लिखें share के बटन पर क्लिक कर दें, जिसके बाद आपकी post पब्लिश हो जायेगी।
  • अब आपकी post पब्लिश हो जायेगी और दूसरे Instagram अकाउंट पर भी दिखने लगेगी।

इस तरह से हमारे द्वारा बताए गए इन पांच बातों को अच्छे से सीख कर आप आसानी से Instagram को चला सकते हैं और किसी भी प्रकार की समस्याआपको इंस्टाग्राम चलाने में नहीं जाएगी और कुछ ही दिनों बाद आप अच्छे से Instagram चलाना सीख जाएंगे।

FAQ’S

इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाएं?

इंस्टाग्राम आईडी को बनाने की पूरी प्रक्रिया को हमने ऊपर स्टेप बाय स्टेप आपको बताया है इसके लिए हम आपको बता दें कि अगर आपको इंस्टाग्राम आईडी बनाना है तो आपके पास मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का होना जरूरी है जिस पर कोई ओटीपी या कंफर्मेशन कोड आते हो।

इंस्टाग्राम कैसे चलायें?

अगर आप सोशल मीडिया एप्स का इस्तेमाल करते हैं और उसमें से इंस्टाग्राम भी शामिल है तो आपको इंस्टाग्राम चलाना सीखने के लिए हमारे द्वारा बताएंगे ऊपर की पांच बातों को सिखाना जरुरी रहेगा, जिसके लिए आपको हमारे पूरे आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर अकाउंट पर प्राइवेट या पब्लिक कैसे करें?

अपनी इंस्टाग्राम आईडी को प्राइवेट या पब्लिक करने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम की सेटिंग वाले टैब में जाना होगा,यहां आप अकाउंट प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर जाकर अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट या पब्लिकएक क्लिक के द्वारा कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन बंद कैसे करें?

बहुत से यूजर ऐसे होते हैं जो इंस्टाग्राम पर नए-नए होते हैं और उनको इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन बंद करने की बारे में पता नहीं होता, अगर आप इंस्टाग्राम पर अपना लास्ट सीन बंद करना चाहते हैं तो आपको messages and story replies मे जा कर के, show activity status वाले विकल्प मे जा कर के, अपना लास्ट सीन बंद कर सकते है।

सारांश

तों दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने इंस्टाग्राम कैसे चलाये की सम्पूर्ण जानकारी को विस्तार से जाना है जिसमे हमने जाना की इंस्टाग्राम को चलाने के मुख्य बिंदु कौन-कौन से है, इन सभी बिन्दुओ को हमने विस्तार से आसान शब्दों मे बताने का पूरा प्रयास किया, इसके बाद भी अगर आपको इंस्टाग्राम को चलाने मे किसी भी प्रकार की कोई समस्या जाती है तों आप हमें कमेंट कर के अवश्य बताये।

उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा बतायी गई है जानकारी बहुत ही इनफॉर्मेटिव लगी होगी, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके हमें अवश्य बताएं साथ ही अपने दोस्तों के साथ ऐसे शेयर जरूर करें ताकि उनको भी इंस्टाग्राम को चलाने के बारे में संपूर्ण जानकारी का पता चल सके।

Also Read These Post

MTS Full Form In Hindi

MSW Full Form In Hindi

BSC Nursing Kya Hai?

PHD Kaise Kare

BCA Kya Hota Hai

CBSE Full Form In Hindi

CSC ka full form in Hindi

Cupping Therapy Kya Hai ?

देर से शादी करने के नुकसान

Passport Banane Ke Liye Documents

Aadhar Card Kaise Banaen

MPPSC Full Form

CTET Full Form In Hindi

MBBS Full Form In Hindi

BPSC Ka Full Form

21 वर्ष से अधिक अविवाहित महिलाओं को भी मिलेगी लाड़लीं बहना की सौगात।

Biology In Hindi

Protocol In Hindi

प्रिंटर क्या है?

Share this article:
Previous Post: Supradyn tablet uses in hindi: सुप्राडिन टैबलेट को लेने का सही तरीका क्या है, जानिए पूरी जानकारी

October 18, 2023 - In Education, Facts, Health, How To..

Next Post: SI kaise bane

October 19, 2023 - In Facts, Education, General, How To.., Job

Leave a Reply

Your email address will not be published.