Bajaj Pulsar P150 : धांसू लुक के साथ नए फीचर्स वाली कम कीमत में नई पल्सर लॉन्च।

Bajaj Pulsar P150 : स्टाइलिश लुक के साथ नए फीचर्स वाली कम कीमत में नई पल्सर लॉन्च।

 जी हां! अगर अब भी बाइक चलाने का शौक रखते हैं और अभी नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आ गई है नए ऑफर के साथ  कम कीमत वाली नई पल्सर बाइक।

Bajaj Pulsar P150
Bajaj Pulsar P150 Black

 बजाज ने नई Bajaj Pulsar P150 बाइक को लॉन्च कर दिया है इसको 2 वैरायटी में पेश किया गया है सिंगल डिस्क ब्रेक की कीमत 1 लाख 17 हजार डबल डिस्क वाली बाइक की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए रखी गई है यह बाइक बिल्कुल नए डिजाइन के साथ लांच की गई है जो सबसे अलग है बाइक का लुक बेहद शानदार है।

 पल्सर P 150 का लुक

Bajaj Pulsar P150
Bajaj Pulsar P150 Red

 Bajaj Pulsar P150 का लुक बहुत स्पोर्ट्स टाइप है अगर बाइक के फ्रंट लुक की बात करें तो वह बहुत ही खूबसूरत है बाइक का लुक अट्रैक्टिव है इस बाइक को नए फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है बाइक को स्लिप्ड सीट के साथ दिया गया है जो बहुत ही कंफर्टेबल होती है यह 2 सीटर बाइक है बाइक में एलईडी लाइट्स का प्रयोग किया गया है।

बाइक पीछे से भी देखना है बहुत शानदार है बाइक के बैक साइड को थोड़ा ऊंचा रखा गया है जो बाइक की खूबसूरती में चार चांद लगाता है बाइक के बैक साइड का थोड़ा ऊपर होने से पीछे बैठने वाले आदमी को बहुत ही कंफर्ट फीलिंग आएगी कुल मिलाकर बाइक बहुत ही शानदार है जो कि हमें बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध हो रही है।

 पल्सर P 150 की पावर

Bajaj Pulsar P150
Bajaj Pulsar P150 Blue

 Bajaj Pulsar P150 में कंपनी ने 149.68 CC का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 14.5 PS की पावर के साथ-साथ 13.5 NM का टॉर्क जनरेट करता है जहां तक माइलेज की बात की जाए तो यह ऑन रोड 50 किलोमीटर पर लीटर तक एवरेज देती है फ्यूल टैंक की बात की जाए तो एक बार मे अधिकतम 14 लीटर पेट्रोल टैंक में आप भरवा सकते हैं बाइक की हाइट सतह से लेकर सीट तक 79 CM है गाड़ी का वजन मध्यम है लगभग 150 किलोग्राम तक बाइक का वजन है।

 फीचर्स

 

Bajaj Pulsar P150
Bajaj Pulsar P150

पल्सर P 150 को बढ़िया नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें आपको होगी बहुत सारी सुविधाएं इसके फीचर्स की बात करें तो यह LED प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ LED टेल लाइट के साथ आती है इसमें आप मोबाइल के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजों को USB के द्वारा चार्ज कर सकते हैं इसके अलावा सिंगल चैनल एबीएस डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और अंलाग टेकोमीटर की सुविधा उपलब्ध है।

IPL 2023 Purse Available For 10 Teams

फ़िल्म कांतारा का बॉक्स ऑफिस मे कमाल मचाने की वजह

 मिलेंगे बहुत सारे कलर ऑप्शन

 

Bajaj Pulsar P150
Bajaj Pulsar P150 Black

बजाज मोटर बाइक कंपनी आपको आपके पसंद के अनुसार बहुत सारे कलर उपलब्ध करा कर आ रही है जैसे Bajaj Pulsar P150 10 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है – एबोनी ब्लैक व्हाइट, एबोनी ब्लैक रेड, रेसिंग रेड, रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक रेड, एबोनी ब्लैक ब्लू, कैरेबियन ब्लू, कैरेबियन ब्लू, एबोनी ब्लैक ब्लू, एबोनी ब्लैक व्हाइट।

ये एक कम्प्लीट बाइक है जो इस price segment में सबसे अच्छी बाइक है। ये बाइक सभी पॉइंट्स को चेक मार्क करती है जो हम एक अच्छी बाइक देखते है बजाज इस सेगमेंट इसे लांच किया है। ओवरआल इसकी बात करे तो एडवांस इंजन है जो इस सेगमेंट सबसे अच्छी परफॉरमेंस देता है। Bajaj Pulsar P150 में सभी ज़रूरी फीचर से लेश है।

Bajaj Pulsar P150 में 149.68 cc का इंजन है। यह Pulsar P150 का इंजन 8500 rpm पर 14.5 PS की ताकत और 6000 rpm पर 13.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj Pulsar P150 में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स हैं। पल्सर पी150 का कर्ब वेट 140 किग्रा है। बजाज पल्सर पी150 में ट्यूबलेस टायर है।

Bajaj Pulsar P150 Related FAQ :-

[sp_easyaccordion id=”6883″]

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Most Visited Tourist Destinations in Himachal Pradesh 10 Holiday Experiences That Are Beyond The Ordinary In India The Best 10 Places That Are A Hotspot For Foreigners In India 10 Must visit places as a solo traveler in Karnataka 2024 THE 10 BEST Hidden Gem Attractions in Karnataka That You Must Visit 10 Top Destinations in India to Make Your Summer Break Awesome 10 Best Tourist Places to Visit in Lonavala Mangalore Marvels: Top 10 Coastal Wonders of Karnataka Top Places to See and Things to Do in Kerala in 2024 10 Tourist Places to Visit in Nainital with neaby Attraction 2024