Sbi Mutual Fund क्या है ?

Sbi Mutual Fund क्या है ?

SBI Mutual Fund, एसेट मैनेजमेंट कंपनी  और भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित एक प्रमुख फंड हाउस है। 

sbi mutual fund
sbi mutual fund

SBI म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) है। SIP के जरिए आप SBI  में निवेश कर सकते हैं। जिन इन्वेस्टर के पास काम राशि है तो वो SIP  के द्वारा निवेश कर सकते है Sbi Mutual Fund में निवेश कर सकते है 

SIP  क्या है ? Systematic Investment Plan 

निवेशक SIP के माध्यम से न्यूनतम 500 रुपये की राशि से भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर सकते हैं। निवेशक के बैंक अकाउंट से हर महीने एक निश्चित राशि को चुने गए Mutual Fund  में निवेश किया जाता है। इसके बाद निवेशक को इसके बदले में, नेट एसेट वैल्यू (NAV) के आधार पर म्यूचुअल फण्ड यूनिट की एक निश्चित संख्या दी जाती है।

Sbi Mutual Fund कैसे काम करता है ?

एसबीआई म्युचुअल में निवेश के दो तरीके उपलब्ध हैं। एसआईपी द्वारा, प्रत्यक्ष निवेश एसआईपी बैंक आवर्ती जमा के समान सिद्धांत पर काम करता है। एसबीआई एसआईपी के लिए आपका मासिक, साप्ताहिक या दैनिक निवेश एक निर्धारित तिथि पर आपके बैंक खाते से स्वचालित रूप से निकाल लिया जाता है। यह राशि आपकी पूर्व-स्थापित एसबीआई म्युचुअल फंड योजनाओं में से एक के लिए रखी गई है। कीमतें हर दिन बदलती हैं। नतीजतन, वितरित मात्रा हर बार अलग-अलग होगी।

Sbi Mutual Fund में निवेश करने की स्कीम 

SBI  इक्विटी म्यूच्यूअल फंड 

Sbi Mutual Fund द्वारा निवेशकों को लग कैप ,मिड कैप ,और स्माल कैप की योजनाओ में निवेश करने की सुबिधा देता है और ये जो फण्ड होते है वो लॉन्ग टर्म के लिए अच्छे रेतुर्न देते है 

SBI डेट म्यूच्यूअल फण्ड 

SBI डेट म्यूचुअल फंड मुख्य रूप से डेट और परमानेंट  इनकम सिक्योरिटी के मिश्रण में निवेश करते हैं। फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज़ में ट्रेजरी बिल, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज़, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स आदि शामिल हैं। इन सिक्योरिटीज़ की एक निश्चित मैच्योरिटी तारीख़ होती है और एक निश्चित ब्याज़ दर मिलती है।

Sbi Mutual Fund  में अपनी Kyc  को कैसे कम्पलीट करे 

 Sbi Mutual Fund में कोई भी स्कीम को खरीदने के लिए आप को अपनी KYC  कैसे करना है ये जानना बहुत जरूरी है  KYC करने के लिए ये प्रक्रिया करना होगा KYC (नो योर कस्टमर) ग्राहक पहचान प्रक्रिया होती है और यह उन निवेशकों के लिए अनिवार्य होती है जो स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं ।

फ्रॉड ट्रांजैक्शन को रोकने के लिए म्यूचुअल फंड निवेश के लिए पूंजी बाज़ार SEBI (सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) द्वारा इसे अनिवार्य कर दिया गया है।

KYC प्रक्रिया निम्नलिखित सेबी-रजिस्टर्ड मध्यस्थों में से किसी के साथ शुरू और पूरी की जा सकती है:

  1. फंड हाउस (एसेट मैनेजमेंट कंपनी)
  2. रजिस्ट्रेशन एजेंसी (KRA) जैसे CAMS, कार्वी, CSDL (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड) वेंचर्स, NSDL (नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड) और NSE के स्वामित्व वाली (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) डॉटएक्स इंटरनेशनल लिमिटेड।
  3. उसके बाद आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है।  

एंट्री लोड क्या है (What Is Entry Load)

 जब कोई निवेशक म्यूच्यूअल  फंड की कोई भी स्कीम को खरीदता  है तो एक चार्ज देना पड़ता है उसे एंट्री लोड कहा जाता है .

एग्ज़िट लोड क्या है?  

जब कोई निवेशक म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किये हुए पैसे को रीडीम करता है तो उसे एक चार्ज देना पड़ता है.

SBI का सबसे अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा है ?

Sbi Mutual Fund में अगर पिछले10  साल के रिटर्न की बात की  करे तो सबसे अधिक रिटर्न देने बाला SBI स्माल कैप म्यूच्यूअल फंड  है जो पछले 10 साल में 25 %  रिटर्न दिया है।

ये पोस्ट भी पढ़ें

म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund) क्या है और कैसे निवेश कैसे करे ?(What is Mutual Fund And How To Invest )

SBI SMS Banking क्या है ? इसका कैसे उपयोग करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Most Visited Tourist Destinations in Himachal Pradesh 10 Holiday Experiences That Are Beyond The Ordinary In India The Best 10 Places That Are A Hotspot For Foreigners In India 10 Must visit places as a solo traveler in Karnataka 2024 THE 10 BEST Hidden Gem Attractions in Karnataka That You Must Visit 10 Top Destinations in India to Make Your Summer Break Awesome 10 Best Tourist Places to Visit in Lonavala Mangalore Marvels: Top 10 Coastal Wonders of Karnataka Top Places to See and Things to Do in Kerala in 2024 10 Tourist Places to Visit in Nainital with neaby Attraction 2024