SBI SMS Banking क्या है ? इसका कैसे उपयोग करें
SBI SMS Banking क्या है ?
SBI खाताधारकों के लिए एसबीआई ने SBI SMS Banking लॉन्च की है, अब खाताधारक अपने अकाउंट की सभी जानकारी अपने मोबाइल फ़ोन में SMS के माध्यम से पा सकते है। SBI SMS Banking से खाताधारक बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, लास्ट ट्रांसक्शन की जानकारी और अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते है।
SBI SMS Banking Services
SBI SMS Banking के लिए आपको कुछ विशेष कीवर्ड या फॉर्मेट में टेक्स्ट मेसेज बना कर उस के विशेष नंबर सेंड करना होगा। SBI SMS Banking की सभी सर्विसेज का कीवर्ड और उनके विशेष नंबर नीचे बताये गए आप उन्हें फॉलो करके अपने खाते की जानकारी पा सकते है।
Balance Enquiry
Balance Enquiry के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मेसेज बॉक्स में “BAL” टाइप करें और इसे 09223766666 पर भेज दे या मिस कॉल दें। इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर पर एक सन्देश आएगा जिसमे आपके खाते के बैलेंस जानकारी होगी।
Mini Statement
अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए आपको सिंपल सा स्टेप फॉलो करना होगा , अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “MSTMT” ये मेसेज टाइप करके ये मेसेज आपको 09223866666 पर भेजना है इसी नंबर पर मिस कॉल कर सकते है। इसके बाद आपको Mini Statement का एक रिटर्न सन्देश आएगा।
Cheque Book Request
SBI SMS Banking में आप चेक बुक के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकते है, Cheque Book Request के लिए आप “CHQREQ” का सन्देश बना कर 09223588888 पर भेजें या मिस्ड कॉल दें और आपकी Request को दर्ज़ कर लिया जायेगा, कुछ समय में आपको चेक बुक आ जाएगी।
E-statement
E-statement पाने के आपको मेसेज में लिखना है “ESTMT <space>Account Number<space><4 digit code>”, इस फॉर्मेट में मेसेज टाइप करने के बाद इसे 09223588888 भेजे। कुछ समय में आपको SMS में E-statement प्राप्त हो जायेगा।
Education Loan Interest Certificate
Education Loan Interest Certificate भी आप sms के थ्रू पा सकते है, इसे पाने के लिए आपको सिंपल टाइप करना है “ELI <space>Account Number<space><4 digit code>” और इसे 09223588888 इस पर भेज दे।
Home Loan Interest Certificate
Home Loan Interest Certificate पाने के लिए आप 09223588888 पर “HLI <space>Account Number<space><4 digit code>” ये सन्देश लिख कर भेज देना है।
Block SBI ATM Card
यदि आपका एटीएम कार्ड गुम जाता है और आप उसे ब्लॉक करना चाहते है तो सन्देश में “BLOCK <space> <last four digits of the ATM Card number>” लिखें और इसे आप 567676 इस पर भेज दें। इसके बाद आपका SBI ATM Card ब्लॉक हो जायेगा।
Control ATM Card Usage
SBI ATM Card के उपयोग को SMS के ज़रिये भी मैनेज कर सकते है , इसके लिए “SWON / SWOFFATM / POS / ECOM / INTL / DOM <space> <last four digits of the ATM Card number>” टाइप करें और इस सन्देश को 09223966666 इस भेज दें।
Green PIN Facility
Green PIN Facility पाने के लिए आपको मेसेज में टाइप करना “PIN <space> <last four digits of the debit card> <space> <last four digits of account number>” और 567676 इस नंबर पर भेजे।
SBI Home Loan And SBI Car Loan
SBI Home Loan की enquiry करने के लिए आपको मेसेज में “HOME” लिख कर इसे 09223588888 इस नंबर पर सेंड करें। और SBI Car Loan की enquiry के लिए आपको मेसेज में “CAR” लिख कर इसे 09223588888 इस नंबर पर भेजना है।
Registration for SBI SMS Banking
SBI SMS Banking का लाभ उठाने के लिए पहले हम अपने नंबर से SBI SMS Banking का Registration करना होगा। मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको अपने मेसेज बॉक्स में “REG<space>account number” टाइप करके 09223488888 इस नंबर पर भेजे। इसके बाद आपको एक confirmation message आएगा जिसमे लिखा होगा आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है।
Deregistration –
SBI SMS Banking के Deregistration करने के लिए आपको “DREG” लिख कर इस मेसेज को 09223488888 इस पर भेज दे इसके बाद आपकी SBI SMS Banking सफलतापूर्वक Deregister हो जाएगी।
ज्यादा जानकारी के लिए आप SBI Bank के Customer care Number 1800 11 2211, 1800 425 3800, 080-2659 9990 पर बात कर सकते है और SBI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.onlinesbi.com/ विजिट कर सकते है।
SBI SMS Banking एक बहुत अच्छी सर्विस है जिसमे हम बिना इंटरनेट के अपने बैंक अकाउंट की जानकारी ले सकते है। इस का कोई चार्ज नहीं है मात्र आपको अपने मोबाइल प्लान के हिसाब चार्ज लगेगा। मैं आशा करता हु की ये पोस्ट आप के लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद !
ये पोस्ट भी पढ़ें
How to check Bank Account Balance by SMS In Hindi