How to check Bank Account Balance by SMS In Hindi
How to check Bank Account Balance by SMS
How to check Bank Account Balance by SMS In Hindi की इस पोस्ट में हम ये जानेंगे की जब हमारे पास नेट बैंकिंग, एटीएम, UPI आदि के विकल्प नहीं हो तब हम अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कैसे करें। इस पोस्ट में हम अलग अलग बैंक के SMS के ज़रिये बैलेंस जानने की प्रोसेस को बताएंगे।
इंटरनेट और एटीएम की सुविधा न होने पर ग्राहक को कोई समस्या ना हो अपने खाते की जानकारी जानने में इसके लिए बैंकों ने SMS बैंकिंग जैसे सर्विस चालू की है बहुत मददगार है। SMS बैंकिंग में आप बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और लास्ट ट्रांसक्शन की जानकारी ले पायंगे।
इस पोस्ट में बैंकों के SMS बैंकिंग के नंबर और टेक्स्ट फॉर्मेट बताया गया है। ये मेसेज आपको अपने रजिस्टर नंबर से करना है, बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और लास्ट ट्रांसक्शन के लिए अलग अलग तरीके या प्रारूप में मेसेज करना है जो नीचे बताया है। यहाँ पर मिस्ड कॉल से भी आप बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और लास्ट ट्रांसक्शन की जानकारी ले सकते है।
How to check SBI Bank Account Balance by SMS
- SBI Bank Account का बैलेंस चेक करने के लिए आपको पहले अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना होगा।
- मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको अपने मेसेज बॉक्स में REG<space>account number टाइप करके 09223488888 इस नंबर पर भेजे।
- रजिस्टर हो जाने के बाद आपको 9223766666 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देना या आप इस नंबर पर BAL टाइप करके मैसेज कर सकते है। मेसेज भेजने के बाद आपको एक मेसेज आएगा जिसमे आपका बैंक अकाउंट का बैलेंस का पता चल जायेगा।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप SBI Bank के Customer care Number 1800 11 2211, 1800 425 3800, 080-2659 9990 पर बात कर सकते है।
- SBI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.onlinesbi.com/
How to check Kotak Mahindra Bank Limited Balance by SMS
- Kotak Mahindra Bank Limited में आपका अकाउंट है तो आप अपना बैलेंस चेक करने के लिए 9971056767 पर BAL टाइप करके मैसेज कर सकते है।
- इसके बाद आपको अपने बैंक अकॉउंट के बैलेंस की जानकारी SMS के ज़रिये मिल जाएगी।
- अंतिम 3 ट्रांसेक्शन के लिए TXN <4 Digit Account Number> इसी नंबर सेंड करें।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप Kotak Mahindra Bank Limited के Customer care Number 1800-209-0000, 1860-266-0811 पर बात कर सकते है।
- Kotak Mahindra Bank Limited की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.kotak.com/en.html
How to check YES Bank Balance by SMS
- यदि आपका अकाउंट YES Bank में है तो आपको सबसे रजिस्टर करना होगा, रजिस्टर करने के लिए आप मेसेज में YESREG टाइप करके 9840909000 पर भेजे।
- अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको रजिस्टर करने के बाद 9840909000 नंबर पर YESBAL टाइप करके भेजे।
- 09223921111 पर आप मिस कॉल करके भी आप अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप YES Bank के Customer care Number +91-9552220020 पर बात कर सकते है।
- YES Bank की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.yesbank.in/
How to check Federal Bank Balance by SMS
- Federal Bank में जिनका अकाउंट है उनको SMS के थ्रू बैलेंस जानने के लिए BAL <Space> myshortno इस फॉर्मेट में मेसेज बना कर 9895088888 इस नंबर पर भेजना है।
- SMS के थ्रू इन्क्वारी करने के बाद आप अपने अकाउंट की बैलेंस डिटेल्स पा जायेंगे।
- Federal Bank Account Balance जानने के लिए आप 8431900900 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके भी प्राप्त कर सकते है।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप Federal Bank के Customer care Number 0484-2385511, 0484-2385536 पर बात कर सकते है।
- Federal Bank की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.federalbank.co.in/
How to check Axis Bank Balance by SMS
- Axis Bank Balance by SMS के लिए आप 1800-419-5959 इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है।
- Axis Bank का मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए आप 1800-419-6969 इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप Axis Bank के Customer care Number 1860-419-5555, 1860-500-5555 पर बात कर सकते है।
- Axis Bank की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.axisbank.com/
How to check Punjab National Bank Balance by SMS
- यदि आप Punjab National Bank के खाता धारक है और आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानना चाहते है तो आपको 1800-180-2223 इस टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते है
- Punjab National Bank के ग्लोबल यूजर +91 120 2303090 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके बैलेंस की जानकारी पा सकते है।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप Punjab National Bank के Customer care Number 1800-180-2222, 1800-103-2222 पर बात कर सकते है।
- Punjab National Bank की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.pnbindia.in/
How to check Corporation Bank Balance by SMS
- Corporation Bank account का बैलेंस चेक करने के लिए आप 9268892688 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते है।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप Corporation Bank के Customer care Number 1800-425-3555 पर बात कर सकते है।
- Corporation Bank की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.corpbank.com/
How to check Central Bank of India Bank Balance by SMS
- Central Bank of India Bank में आपका खाता है तो आप बैलेंस जानने के लिए 9555244442 इस नंबर पर मिस कॉल दे और आपको SMS के थ्रू बैलेंस जानकारी पा सकते है।
- यदि आप अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए 9555144441 इस नंबर पर मिस कॉल करें।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप Central Bank of India Bank के Customer care Number 1800-22-1911 पर बात कर सकते है।
- Central Bank of India Bank की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.centralbankofindia.co.in/
How to check Canara Bank Balance by SMS
- Canara Bank के खाता धारक 9015483483 इस नंबर पर मिस्ड कॉल दे कर बैलेंस की जानकारी मेसेज के ज़रिये पा सकते है।
- अपने खाते की लास्ट 5 ट्रांसेक्शन की जानकारी के लिए 9015734734 नंबर पर मिस्ड कॉल दे कर पा सकते है।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप Canara Bank के Customer care Number 1800-425-0018 पर बात कर सकते है।
- Canara Bank की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.canarabank.com/
How to check Bank of Baroda Balance by SMS
- Bank of Baroda के अकाउंट होल्डर अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस 8468001111 नंबर पर मिस्ड कॉल दे कर जान सकते है।
- अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट के लिए 8468001122 नंबर पर मिस्ड कॉल करें और जानकारी पाएं।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप Bank of Baroda के Customer care Number 18002584455, 18001024455, 18001027788 पर बात कर सकते है।
- Bank of Baroda की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.bankofbaroda.co.in/
How to check Andhra Bank Balance by SMS
- 9223011300 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके Andhra Bank के अकाउंट होल्डर अकाउंट की बैलेंस की जानकारी पा सकते है।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप Andhra Bank के Customer care Number 1800-425-1515 पर बात कर सकते है।
- Andhra Bank की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.andhrabank.in/
How to check Indian Overseas Bank Balance by SMS
- Indian Overseas Bank में आपने खाता खोल रखा है और बैलेंस की जानकारी पाना है तो 8424022122 नंबर पर BAL (space) last four-digit account number मेसेज सेंड करें।
- मिनी स्टेटमेंट के लिए आप 8424022122 नंबर पर MINI (space) last four-digit account number मेसेज सेंड करें।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप Indian Overseas Bank के Customer care Number 18004254445 पर बात कर सकते है।
- Indian Overseas Bank की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.iob.in/
How to check Oriental Bank of Commerce Balance by SMS
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के खाता धारक अपने बैंक बैलेंस जानने के लिए 8067205757 इस नंबर पर मिस्ड कॉल या आप 9915622622 पर ACBAL <Account number> टाइप करके सेंड करें।
- अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट की जानकारी लेने के लिए 8067205767 मिस्ड कॉल कर सकते है या STM <Account number> टाइप करके 9915622622 नंबर पर मेसेज कर सकते है।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के Customer care Number 0120-2580001, 1800 103 2222, 1800 180 2222 पर बात कर सकते है।
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.obcindia.co.in/
How to check United Bank of India Balance by SMS
- United Bank of India में अकाउंट बैलेंस की फैसिलिटी की बात करें तो इसमें आपको 9223008586 पर मिस कॉल करके बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- SMS के ज़रिये अकाउंट की जानकारी पाने के लिए आप बैलेंस के लिए 9223008486 पर UBAL <Account number> और मिनी स्टेटमेंट के लिए UMNS <Account number> टाइप करके सेंड करें।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप United Bank of India के Customer care Number 1800-345-0345 पर बात कर सकते है।
- United Bank of India की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.unitedbankofindia.com/
How to check Bandhan Bank Balance by SMS
- मिस्ड कॉल के द्वारा बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए क्रमशः 9223008666 और 9223008777 नंबर है इन पर मिस कॉल करें।
- SMS के ज़रिये बैलेंस की लिए BAL <Account number> और मिनी स्टेटमेंट के लिए MINI <Account number> आप 9223011000 नंबर पर टेक्स्ट मेसेज कर सकते है।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप Bandhan Bank के Customer care Number 1800-258-8181, 033-4409-9090 पर बात कर सकते है।
- Bandhan Bank की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.bandhanbank.com/
How to check ICICI Bank Balance by SMS
- ICICI Bank में खाता रखने वाले balance enquiry के लिए 9594612612 मिस कॉल कर सकते या 9215676766 पर टेक्स्ट मेसेज BAL <Last 6 Digit Account number> भेज कर प्राप्त कर सकते है।
- अंतिम 3 ट्रांसक्शन जानने के लिए आप 9594613613 मिस कॉल कर सकते है।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप ICICI Bank के Customer care Number 1860-120-7777 पर बात कर सकते है।
- Bandhan Bank की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.icicibank.com/
How to check IDFC First Bank Balance by SMS
- 1800-2700-720 इस नंबर पर मिस कॉल दे कर आप अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।
- SMS के ज़रिये अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आप 9289289960 इस पर BAL <Last 4 Digit Account number> टेक्स्ट मेसेज कर सकते है।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप IDFC First Bank के Customer care Number 1800-419-4332 पर बात कर सकते है।
- IDFC First Bank की ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.idfcfirstbank.com/
पैसे कमाने वाले 5 ऐप 2022 में बिना इन्वेस्ट के
हमने How to check Bank Account Balance by SMS इस पोस्ट में बताया है की आप SMS के माध्यम से कैसे बैंक अकाउंट का बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और लास्ट ट्रांसक्शन की जानकारी ले सकते है। आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और लास्ट ट्रांसक्शन की जानकारी नहीं ले पायंगे। ऐसे में पोस्ट से मिली जानकारी आपकी हेल्प कर सकती है, इस पोस्ट (How to check Bank Account Balance by SMS) में दिए नंबर और निर्देशों को कहीं नोट कर ले ये आपके लिए बहुत उपयोगी होगी।
ये पोस्ट भी पढ़ें
SIM-Swap Fraud क्या होता है, इससे कैसे बचें और किन किन बातों का ध्यान रखें