11 Must-Know Tips Before Buying Laptop
11 Must-Know Tips Before Buying Laptop
लैपटॉप जो हमारे हर प्रकार के काम में बहुत हेल्पफुल होता है फिर वो चाहे ऑफिस का वर्क हो या कॉलेज का। इन सभी काम के लिए जब हम लैपटॉप खरीदने का विचार बनाते है तो हमे बहुत बातों का ध्यान रखना है जो हम इस पोस्ट (11 Must-Know Tips Before Buying Laptop) में जानेंगे। हम इस पोस्ट में 11 टिप्स बताएँगे जिससे आप एक अच्छा और आपके काम के लिए suitable लैपटॉप खरीद सकेंगे।
हम एक एक करके उन 11 बातों (11 Must-Know Tips Before Buying Laptop) बिस्तार से बातयेंगे, जो आपके उपयोग और बजट के अनुसार लैपटॉप खरीदने में हेल्पफुल होगा।
Build Quality
Build Quality पहला पॉइंट है जो बहुत इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है। लैपटॉप लैपटॉप durable और Light weight होना चाहिए। ताकि हम लैपटॉप को आसानी carry कर सके कई बार हमे काम के सिलसिले ऑफिस या घर से बाहर जाना पड़ जाता है उस समय वज़नदार लैपटॉप एक समस्या बन जाता है। लैपटॉप की बॉडी स्ट्रांग मटेरियल की होनी चाहिए जो छोटी टकराहट से demage ना हो। तो हमे ऐसा लैपटॉप खरीदना है Light weight और कम वजन का हो
Display
Display बहुत इम्पोर्टेन्ट पार्ट है जो सीधे सीधे अपने काम को प्रभावित करता है Display का selection बहुत समझदारी से करना होता है। डिस्प्ले की साइज, रेसोलुशन ध्यान में रखा जाता है जो की 1920 x 1080 रेसोलुशन, 12.5 to 14-inch की डिस्प्ले का लैपटॉप एक बैलेंस लैपटॉप होता है portable होता है। 14-inch से बड़ी साइज की डिस्प्ले का लैपटॉप आप अपने उपयोग के हिसाब से ले सकते है जिसमे लैपटॉप की portability असर होगा। तो 12.5 inch से कम की डिस्प्ले वाले लैपटॉप ना चुने।
Central Processing Unit (CPU)
Central Processing Unit (CPU) को हम लैपटॉप का दिमाग कह सकते है। जो आउटपुट या रिजल्ट लैपटॉप हमे दिखाता है CPU ही डाटा की प्रोसेसिंग करके डाटा को useful बनाता है। हमारे लिए एक सही Central Processing Unit का चयन करना बहुत ज़रूरी होता है जो हमारे काम पर निर्भर करेगा की हमे लैपटॉप पर कोनसा काम करना है। अपनी उपयोगिता के अनुसार ही हम प्रोसेसर का चुनाव करेंगे यदि हमे प्रतिदिन के काम करने जिसमे आपका MS OFFICE, मल्टीमीडिया और इंटरनेट का उपयोग होता है उसके लिए किफायती और इस उपयोगिता Intel Core i3 या AMD Ryzen 3 के साथ जा सकते है।
Medium Usage के लिए आप Intel Core i5 या AMD Ryzen 5 जो बेस्ट mid-range CPU है जिसमे आप ऑफिस के heavy task भी कर सकते है। यदि photo & video editing या design software रन करने है उसके आप Intel Core i7 या इससे higher प्रोसेसर के साथ जा सकते है जो बेस्ट परफॉरमेंस देते है उनमे आप गेमिंग भी कर सकते है।
Operating System
Operating System सभी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को मैनेज करता है। Operating System में आप Apple macOS, Microsoft Windows, Google का Android OS, Linux Operating System, और Apple iOS इन सभी में किसी एक के साथ जा सकते है। Linux Operating System सर्वर सिस्टम के लिए use होता है, Linux Operating System, Apple macOS, Apple iOS compatible लैपटॉप थोड़े महंगे होते है जबकि Microsoft Windows, Android OS compatible लैपटॉप किफायती होते है। आप अपने बजट और उपयोग के हिसाब से Operating System चुन सकते है।
Graphics Card
GPU (graphics processing unit) एक अलग से प्रोसेसर यूनिट होती है लैपटॉप इमेज वीडियो और गेम को रेंडर करते है। बजट लैपटॉप में आपको Graphics Card हो सकता है ना मिले, Graphics Card मिड-रेंज लैपटॉप में देखने को मिलते है। Graphics Card के दो टाइप होते है – Integrated Graphics Card और Dedicated Graphics Card, Dedicated Graphics Card गेमिंग के लिए अच्छे होते है Integrated Graphics Card तुलना में अच्छी परफॉरमेंस है। यदि आप गेमिंग के लिए लैपटॉप देख रहे है तो आप Dedicated Graphics Card वाला ख़रीदे।
Ram
RAM एक प्रकार की Memory होती है, जो Application चलाते समय डाटा स्टोर करता है जिससे applications सही से रन हो पाते है। यदि हमे applications ज्यादा या बड़े सॉफ्टवेयर रन करने है तो ज्यादा RAM चाहिए पड़ेगी। आमतौर पर 8 GB RAM पर्याप्त रहती है थोड़ा Heavy टास्क के उपयोग के लिए, लैपटॉप को Stable Performance भी मिलेगी , 16 GB RAM वीडियो, फोटो एडिटिंग और गेमिंग के लिए पर्याप्त होगी।
यदि आप सिस्टम एक ज्यादा बड़े बड़े सॉफ्टवेयर रखते है जैसे डिज़ाइन सॉफ्टवेयर और डेवलोपमेन्ट के एप्लीकेशन तब 32 GB RAM चुनेंगे अन्यथा 16GB RAM पर्याप्त रहती है। 4 GB बजट लैपटॉप में मिलती है जो इंटरनेट ब्राउज़िंग, मल्टीमीडिया और छोटे मोठे ऑफिस के काम के अच्छे होते है, आप अपने usage के अनुसार चुन सकते है।
Storage
11 बातों में से ये बात बहुत अहम हो जाती है क्यूंकि हम इस पर ध्यान नहीं दे पाते है की हमारे लैपटॉप में कोनसा Storage type है। हमारे लैपटॉप में कम से कम 128 GB SSD होनी चाहिए जो HDD Storage type से फास्टर होती है जो लैपटॉप ओवरआल परफॉरमेंस बड़ा देती है। Hybrid Storage एक बेस्ट कॉम्बिनेशन रहता है जिसमे 128 GB SSD और 500 GB HDD Storage रहेगी। SSD Storage type बहुत expensive होती है और HDD Storage सस्ती होती है तो आप बजट और यूसेज के हिसाब से जायें।
Connectivity & Ports
लैपटॉप खरीदते समय ये भी बहुत ज़रूरी हो जाता है की हम चेक करे की लैपटॉप में ज़रूरी Ports है या नहीं। USB 3.0 ports,HDMI SD card slots, headphone jacks और Ethernet port ये पोर्ट्स ज़रूर होने चाहिए । वहीँ कनेक्टिविटी में आपका लैपटॉप 4G LTE or 5G support, Bluetooth 5 और Wi-Fi 6 की कनेक्टिविटी होनी चाहिए। इस बात को भी आप महत्व दे लैपटॉप purchase जितना की अन्य के लिए है।
Battery Life
Battery की बात करे तो यदि गेमिंग करने के लिए लैपटॉप लेते है 4 से 5 hrs की Battery Life हो तो ये बहुत अच्छा रहेगा और आप school, or office work के लिए लैपटॉप लेते है तो एक अच्छे लैपटॉप में 8 से 9 hrs की Battery Life होनी चाहिए जो घर या ऑफिस के बाहर जाते है तो अच्छा बैकअप होगा।
Budget
लैपटॉप के सभी specifications को उपयोग के हिसाब से चुनने के बाद बात उसकी कीमत की Normal usage – 30k – 45k medium usage 50k – 70k high end laptop – 75k – इससे ऊपर, प्रकार से आप अपने उपयोग के अनुसार उस price segment के साथ जा सकते है। यहाँ पर परफॉरमेंस बजट से डायरेक्टली प्रोपोरशनल होती है यदि हमे परफॉरमेंस अच्छी चाहिए है तो बजट बढ़ाना होगा।
Brand
ये सबसे ज़रूरी बात यही है की हम कौन से ब्रांड का कोई भी डिवाइस लेते (खरीदते) है तो आपको ये ज़रूर पता करना है की इस ब्रांड के डिवाइस के लोगों ने कैसे reviews दिए है जिसका हम लैपटॉप खरीद रह है वो एक trusted ब्रांड होना चहिये जिसने अपने प्रोडक्ट्स से अपने कस्टमर्स को satisfied किया। इसके साथ साथ उस ब्रांड के सर्विस सेण्टर आसपास होने चाहिए।
आप इन सभी बातों का ध्यान रख कर लैपटॉप खरीदेंगे तो निश्चित रूप से आप एक अच्छा लैपटॉप पिक करेंगे , आपको बजट, परफॉरमेंस और उपयोगिता का ध्यान रख कर पिक करना है जिससे आपकी expectation फुलफिल होगी।
The best laptops for photo and video editing
Laptops with the Longest Battery Life