10 Tips & Tricks to Make Your Laptop Faster

10 Tips & Tricks to Make Your Laptop Faster

हमारा laptop या computer कुछ समय बाद slow हो जाता है | जो अच्छे specifications के साथ लिया होता है अच्छा खासा पैसे दे के, कुछ समय के बाद lag करने लगता है जो बहुत irritating होता है | आज हम देख्नेगे की उसी laptop या computer फिर से नए जैसा कैसे कर सकते है performance के हिसाब से | आगे आप देखेंगे की वो कोनसे १० तरीके है जिससे हम laptop या computer को fast कर सकते है |

Disable Start Up Apps Stop Running Softwares Update Drivers & Apps Delete Unnecessary files Selecting Best Performance Power Mode Option Uninstall Unwanted Programs Defragment Drive Disable Graphics & Animation RAM Upgradation SSD Upgradation

10 Tips & Tricks to Make Your Laptop Faster

Disable Start Up Apps

Disable Start-Up Apps इस सेटिंग में  जो unwanted applications चालू रहते है वो सिस्टम on करते ही run होने लगते है, जिससे भी system धीमा हो जाता है |  उन्हें बन्द करने से आपके सिस्टम में कुछ RAM खली हो जाएगी जो आपके बाकि apps के लिए सही रहेगा |

Stop Running Softwares

बहुत सारे software की services प्रोसेसर पर run होती रहती है, जिन पर हम काम नहीं  कर रह है उसकी service को हम स्टॉप कर सकते है  जिससे processor थोड़ा बहुत फ्री रहेगा और apps पर फोकस रहेगा |

Update Drivers & Apps

हमे नियमित रूप से drivers और सभी applications अपडेट करते रहना चाहिए ये भी आपके लैपटॉप की performance को प्रभावित करता है |

Delete Unnecessary files

हमारे सिस्टम जो भी फालतू की फाइल्स है उन्हें delete कर देना चाहिए  bcz  वो drives में ज्यादा स्पेस लेते है | आपको नियमित रूप से Temporary Files Delete  को हटाना चाहिए उसके लिए  Windows + R प्रेस करना है उसके बाद %temp% type करिये और सभी Temporary Files सेलेक्ट करके Deleteकरना है |

Selecting Best Performance Power Mode Option

 हम अक्सर Power saving  Mode को on रखते है जिससे हमे लौ परफॉरमेंस मिलती इसीलिए जब battery low ना  हो तो हमे  Best Performance Power Mode के  Option को select करना है जो laptop की performance को बड़ा देगा |

Uninstall Unwanted Programs 

जो softwares हमारे use में नहीं आते है या बहुत समय से उनका उपयोग नहीं किया उन्हें uninstall करना है उससे  RAM खाली होगी | Uninstall करने के लिए हमे Window Search में  Apps and Features टाइप करना है, वहां हमे applications दिखेंगे उन पर क्लिक करके uninstall करना है |

Defragment Drive

बार बार हम फाइल्स delete करते है new फाइल्स download करते है जिससे कुछ फाइल्स  hard drive में जगह बना लेती है | Defragmentation में disks optimize हो जाती है जिससे hard drive में space खाली हो जाता है, उसके लिए हमे taskbar में defrag टाइप करना है फिर  Defragment and Optimize Drives को चुनना है इसके बाद जिस disk drive को optimize करना है उसे चुनेंगे और Optimize button पर क्लिक करेंगे |

Disable Graphics & Animation

Disable Graphics & Animation - यदि आपका device धीमा चल रहा है Graphics & Animation को बंद करके device की स्पीड बड़ा सकते है| Graphics & Animation तेज़, नए पीसी पर, ये आमतौर पर सिस्टम के प्रदर्शन को प्रभावित नहीं करते हैं। लेकिन धीमे और पुराने पीसी पर, वे performance धीमे  कर सकते हैं। उन्हें बंद करना आसान है, Windows logo key + U प्रेस करेंगे और performance की सेटिंग में visual effects column के  कस्टम select  कर देंगे जो जो ज़रूरी है उसे on रहने देंगे |

RAM Upgradation

यदि आपका डिवाइस slow चल  रहा है तो उसकी एक वजह RAM की कमी  है पुराने डिवाइस RAM 4GB/8GB के साथ आते थे जो उस टाइम applications के लिए परफेक्ट थी  लेकिन अब new updates की wajah वो सॉफ्टवेयर या अप्प्लॉकेशन को ज्यादा RAM चाहिए पड़ती | RAM Upgradation भी एक तरीका है जो आपके device की speed बढ़ा सकता है |

SSD Installation

 पुराने devices में HDD रहती है जो बहुत स्लो होती जिससे processing भी स्लो हो जाती है और हमारा device हैंग होने लगता है इसे फिक्स  करने क लिए हमे अपने डिवाइस SSD Install करनी होगी जो की HDD की तुलना में बहुत ज्यादा फ़ास्ट है जो आपके डिवाइस की new डिवाइस जैसा बना देगी |

Please Share This Web Story