टिफिन सर्विस बिजनस कैसे स्टार्ट करे| (Tiffin Service Business Kaise Start Karen)

आज के समय में कई लोगों को जॉब या पढ़ाई के लिए उन्हे अपना घर छोड़ना पड़ता हैं। उन्हे मजबूर होकर किसी दूसरी सिटी मे रहना पड़ता हैं। और दूसरे शहर मे सबसे बड़ी समस्या हैं, खाने की। क्युकी उसे घर जैसा खाना चाहिए। बाहर खाना ना तो हेल्थी होता हैं, और प्राइस भी ज्यादा। जिससे की शरीर की भी हानी और पैसे की भी।

आज कल की भाग दौड़ भारी लाइफ में, टाइम से काम पर पहुचना ओर खुद का खाना बनाना, थोड़ा मुस्किल हो जाता हैं। ओर टिफिन सर्विस एक ऐसा बिजनस है, जो खानपान सर्विस प्रोवाइड करने से संबंधित है। एसे मे हर कोई चाहेगा की उन्हे एक अच्छा टिफिन सेंटर मिल जाए, जहां उन्हे अपने घर जैसा स्वाद और हेलदि भी हो। 

आज मैं आपके लिए इसी समस्या से परेशान हो रहे लोगों की समस्या का समाधान लेकर आई हूं। ताकि आप उन परेशान लोगों की मदद के साथ साथ अपना भी किस तरह से फायदा कर सकते हैं, और किस तरह से एक छोटे से बिजनस को ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। यह एक कम लागत मे अधिक प्रॉफ़िट वाला बिजनस हैं। 

टिफिन सर्विस बिजनस
टिफिन सर्विस बिजनस कैसे स्टार्ट करे| (Tiffin Service Business Kaise Start Karen) 5

टिफिन सर्विस क्या है?

टिफिन सर्विस सेंटर एक प्रकार का बिजनस होता है, जो खानपान सर्विस प्रोवाइड करने से संबंधित है। जिसका सबसे मेन बडा उद्देश्य घर से दूर रहने वाले लोगों को घर जैसा और अच्छा खाना उपलब्ध कराना हैं। वैसे तो इस काम को कोई भी पुरुष या स्त्री कर सकते हैं, परंतु एक हाउसवाइफ के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। जिससे की वह खुद के टैलेंट से अपने बिजनस को बहुत आगे ले जा सकती हैं। और खुद का नाम आगे बढ़ा सकती हैं। खाना बनाना हर हाउसवाइफ की डेली रूटीन का एक पार्ट हैं। तो इस डेली रूटीन को अपने बिजनस का नाम देकर कर एक सफल बिजनस वुमन भी बन सकती हैं। 

टिफिन सर्विस का स्कोप और डिमांड क्या है?

टिफिन सर्विस का स्कोप और डिमांड क्या है?

देखिए, आजकल हर कोई चाहता हैं की उसे अपने घर जैसा ओर स्वादिष्ट खाना मिले, जिससे की उनकी हेल्थ भी सही रहे, और उसे कई टाइप की बीमारियों का सामना न करना पड़े। एसे मे आप अपने खाने की अच्छी क्वालिटी ओर क्वांटिटी देकर ओर सही समय का ध्यान रखते हुवे अपने कस्टमर की इच्छाओ पर खरे उतारने का प्रयास करते हैं, तो यह बिजनस आपको बहुत जल्दी ही सकेसस दिला सकता है, और आपके खाने की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ सकती हैं। 

टिफिन बिजनस कैसे शुरू करें? और किन किन बातों का ध्यान रखे? 

टिफिन बिजनस कैसे शुरू करें? और किन किन बातों का ध्यान रखे? 
  • टिफिन सर्विस सेंटर के लिए जगह का सही चयन करें: – सबसे पहले सही जगह का चयन होना जरूरी है, शुरुवात मे आप अपने घर से ही शुरू कर सकती हैं। उसके बाद अगर आपके कस्टमर बढ़ते हैं, तो आप अपनी सुविधा के हिसाब से, आप अपना अलग से एक सेंटर भी बना सकते हैं, जिससे की आपको भी डेलीवेरी की सुविधा हो ओर कस्टमर को भी परेशानी का सामना न करना पड़े। 
  • बिजनेस से जुड़े आवश्यक लाइसेंस और कानूनी प्रक्रिया- (Registration and licenses): आप अगर अभी छोटे लेवल पर काम शुरू कर रहे हैं तो अभी आपको लाइसेंस या कानूनी प्रोसेस की कोई आवश्यकता नहीं हैं, लेकिन जैसे जैसे आप अपना काम बड़े लेवल पर ले जाते हैं वहाँ आपको फिर रेजिस्ट्रैशन की ओर लाइसेंस की आवशकता हैं, ताकि आप एक लीगल बिजनसमेंन या वुमन बन सके। 
  • टिफिन सर्विस सेंटर में आवश्यक सेटअप और आवश्यक सामग्री: टिफिन सेंटर आप किस लेवल से स्टार्ट कर रहे हैं, उस हिसाब से आपको सारा सेटअप करना होगा, अगर कम छोटे लेवल पर शुरू किया हैं तो गैस, चूल्हा, बिजली, खाना बनाने के सामान ये सब आपके घर मे ही अवैलबल होगा, लेकिन आपने कही ओर यह बिजनस शुरू किया हैं तो ये सब सामान आपको खरीदना पड़ेगा।
  • जैसे खाना बनाने के लिए बर्तन, अच्छी क्वालिटी के आपको टिफ़िन बॉक्स भी खरीदने होने, जिसमे खाना ज्यादा समय तक गरम ओर हेल्थी रहे। एक दो मेम्बर्स जो आपकी हेल्प के लिए, जिससे की सही समय पर अच्छी क्वालिटी मे आप खाना तयार कर सको। और डिलीवरी करने के लिए भी आपको मेम्बर्स की जरूरत होगी। और जाने के लिए विहीकल की भी जरुरत पड़ेगी, जो समय से खाना सही प्लेस पर पहुचा सके। 
  • टिफिन सर्विस सेंटर के लिए अच्छा सा मेनू तैयार करें: हम जैसे ही कोई बिजनस शुरू करते हैं, तो चाहते हें की जल्दी से जल्दी और ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे बिजनस से अट्रैक्ट हो। उसके लिए हमारे खाने का हमे एक अच्छा सा मेनू रेडी करे। कस्टमर की पसंद और नापसंद का ध्यान रखे। ताकि हमारे कस्टमर हमसे खुश होकर हमारे बिजनस को आगे बढ़ाने मे हेल्प करे। 
  • भोजन के सफाई गुणवत्ता और स्वाद का खास ख्याल रखें: खाने में क्वालिटी ओर क्वानटिटी को ध्यान रखना बहुत जरूरी होता हैं। स्वाद के साथ साथ हम उन्हे पोषण भी दे कुछ इस टाइप का मेनू बनाए ताकि, हर कोई हमारे खाने की ओर हमारे टिफिन सर्विस की तारीफ करे। 

क्या टिफिन सर्विस लाभदायक है?

जी हां बिल्कुल लाभदायक हैं। अगर हम अपनी सूझ बुझ से सारे मैंटनेन्से करते हैं, तो हमारा ये बिजनस बहुत आगे जा सकता हैं। अगर हम सही से सारी चीजे करते हैं, तो हम हमारे डेली का इन्वेस्ट करने के बाद हम 20-30% हम बचा सकते हैं। यह हम पर डेपेंड करता है, की हमारे हाथों मे कितनी बचत ओर कितना खर्च हैं। 

टिफ़िन सेंटर बिजनेस में कितना खर्चा हैं?

अगर हम अपने घर से ही टिफिन सर्विस शुरू कर रहे हैं, तो हमे कम से कम 5000 से 10,000 तक का इनवेस्टमेंट करना होगा। यदि आप शॉप लेकर बिज़नेस शुरू करते हैं, तो दुकान का किराया मिलाकर 10,000 से 20,000 तक में आप शुरू कर सकते हैं। और अगर आप और भी बड़े स्तर टिफ़िन बिजनेस करना चाहते हैं, तो 50,000 रुपयों की आवश्यकता होगी।

ये बहुत ही कम पैसो का बिजनेस है जिसे अच्छी रणनीति के साथ शुरू किया जाए तो बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। सारी चीजे हम पर ही आधारित हैं की हम किस टाइप का शुरू कर रहे हैं। तो खर्च ओर लागत भी हम पर ही डेपेंड हैं। 

टिफ़िन सेंटर में एक टिफिन की कीमत कितनी रख सकते हैं?

यह आपके खाने की क्वालिटी और क्वानटिटी पर बेस्ड हैं, आपने किस टाइप का टिफ़िन मेनू रेडी किया हैं, यह भी उसी पर आधारित हैं। आप अपनी लागत के हिसाब से आप निर्धारित कर सकते हैं की आपको कितनी कीमत रखनी हैं। और एसी कीमत रखनी हैं ताकि, कस्टमर को ज्यादा एक्सपेनसीव न लगे, ओर न ही आपको नुकसान हो। आप अपनी ओर कस्टमर दोनों को देखते हुवे प्राइस डिसाइड करे। 

Conclusion:

कई हाउसवाइफ के लिए टिफ़िन सेंटर एक बहुत अच्छा बिजनस साबित हुआ हैं। हाउसवाइफ को कुछ अलग ही नजर से देखा जाता हैं, की घर पर काम ही क्या करना होता हैं, जिससे की उनकी सेल्फ रीस्पेक्ट को भी बहुत झटका लगता हैं, एसे मे उन्हे जरूर अपने पैरों पर खडा होना चाहिए। ओर खुद की एक अलग पहचान बनाना चाहिए। टिफ़िन बिजनस एक बहुत ही सस्ता सुंदर बिजनस हैं, जो आगे आगे बढ़कर एक बड़ा बिजनस ओर अधिक लाभ देने वाला बिजनस बन सकता हैं। और सकेसस भी आपके कदम चूमेगी। हमारी लगन हमारे छोटे से टिफ़िन बिजनस को भी बहुत बडा बिजनस बना सकता हैं।  

FAQs:

क्या मैं अपना टिफ़िन सर्विस ऑनलाइन शुरू कर सकता हूं? 

जी हाँ, बिल्कुल कर सकते हैं। आप अपने टिफ़िन बिजनेस को फूफ डिलीवरी कंपनी से जोड़कर ऑनलाइन कर सकते हैं. Zomato और Swiggy में अपना बिजनेस जोड़कर ऑनलाइन डिलीवरी कर सकते हैं। 

क्या मैं अपनी खुद की टिफ़िन सर्विस की एप बना कर बिजनस कर सकता हूं?

जी हाँ, बिल्कुल बना सकते हैं। आप अपना खुद का एप बनाकर भी इस बिजनेस को ऑनलाइन कर सकते हैं, जिससे की हमारी मार्केटिंग बहुत अच्छे से हो सकती हैं, और हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने काम की पब्लिसिटी कर सकते हैं। 

क्या मैं टिफ़िन सर्विस घर से शुरू कर सकता हूँ?

जी हाँ, बिल्कुल आप घर से भी आपना यह बिजनस शुरू कर सकते हैं। आप घर बैठे ही घर की जिम्मेदारियों को ओर अपने बिजनस को दोनों को बखूबी निभा सकते हैं। 

टिफिन सर्विस की सुविधा लेने वाले कौन लोग होते है? 

कोई भी हो सकता हैं। खाने की आवश्यकता तो हर किसी को होती हैं। चाहे वह छात्र, बच्चे, कर्मचारी कोई भी हो सकता हैं। टिफिन सर्विस की सुविधा को लेने के लिए।

अपने टिफिन सर्विस के प्रचार के लिए क्या किया जा सकता है? 

बिजनेस के प्रचार के लिए अनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों तरह से आप अपना प्रमोसन कर सकते हैं। ऑफलाइन मे आप, पर्चे बांटे, अखबार में प्रकाशित कर सकते हैं। या आप ऑनलाइन वेबसाइट या ऐप के द्वारा प्रचार भी कर सकते है।

Also Read These Post

Which Is the Best Engineering Course

How to Start Blogging in India

Play Store ki ID kaise banaye

Keibul Lamjao National Park

Surdas Ka Jivan Parichay

Online PAN Card Kaise Banaye| ऑनलाइन पेन कार्ड कैसे बनाए

Jaipur me Ghumne ki Jagah

How to Get a Proxy for WhatsApp

How to earn money on Facebook $500 every day

How to Delete a Pinterest Account

Download MP3 from YouTube

Spanish Island Known for Its Nightlife

में शिवम् राजपूत कंटेंट राइटर हू, मुझे कंटेंट राइटिंग में एक साल का अनुभव है। में टेक ,न्यूज़ ,ट्रेवल ,स्पोर्ट ,जॉब ,पोलीटिक ,एजुकेशन ,हेल्थ आदि विषयो में रूचि रखता हु | में बीए ग्रेजुएट हु और मुझे नई नई चीजे एक्स्प्लोर करना अच्छा लगता है |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment