मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल में Student eKYC कैसे करें

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल में Student eKYC कैसे करें

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल में Student eKYC छात्रबृति के लिए छात्रों को ये करना अनिवार्य है। इस पोस्ट हम जानेंगे की Student eKYC कैसे करे स्टेप बय स्टेप।

Student eKYC
Student eKYC

कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं के स्टूडेंट को eKYC करने के बाद ही स्कॉलरशिप के लिए योग्य होंगे।

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल में छात्र की ईकेवाईसी कंप्लीट करने की दो मेथड है, पहली है आधार कार्ड नंबर से OTP द्वारा कर सकते है और दूसरा तरीका है बायोमेट्रिक के द्वारा भी कर सकते है।

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल छात्र की Student eKYC करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ –

Student eKYC के लिए आपको नीचे गए डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत पड़ेगी –

1. आधार कार्ड 

2. समग्र आईडी 

2. मोबाइल नंबर (मोबाइल का आधार कार्ड से लिंक होना ज़रूरी है पहली मेथड के लिए )

Student eKYC के सभी डॉक्यूमेंट साथ में रखलें और अब हम देखते है की कैसे हम eKYC कर सकते है।

शिक्षा पोर्टल में छात्र eKYC कैसे करें –

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल में Student eKYC करने हमने नीचे स्टेप बताये है आप उन स्टेप को फॉलो करके मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल में Student eKYC कर पायंगे –

Student eKYC
Student eKYC
  1. आपको सबसे अपने लैपटॉप या मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन करले।

2.ब्राउज़र में आपको मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल की वेबसाइट https://shikshaportal.mp.gov.in/ खोलें ।

3. शिक्षा पोर्टल ओपन जाने के बाद आपको मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल की वेबसाइट में ऊपर eKYC का बटन दिखाई देगा तो वहां क्लिक करें।

4. eKYC के बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने “मोबाइल नंबर सत्यापित करें” का टैब खोलेगा, उसमे आपको अपना नंबर फिल करना करना और कन्फर्म करने के लिए दुबारा मोबाइल नंबर डालें ओटीपी प्राप्त करें बटन पर क्लिक करें अब आपके नंबर ओटीपी आएगा उसे बॉक्स में दर्ज़ करने से मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा ।

5. आप आपको अपने (student) की 9 अंकों वाली सदस्य दर्ज़ करें इसके इसके बाद कॅप्टचा कोड डालें और सबमिट करें।

6. अब आपके सामने स्टूडेंट की जानकारी दिखाई देगी, वहां पर आधार eKYC पर क्लिक करें।

7. आपको आधार सत्यापन का पेज दिखेगा वहां पर एक चेक बॉक्स दिखेगा उसे टिक करें फिर आप अपना 12 अंक का आधार नंबर दर्ज़ करें और सबमिट करदें।

8. आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर एक OTP आएगा जो आप को वहा पर वह OTP भरने के बाद सबमिट करना है।

9. OTP भरने के बाद आपको डिस्प्ले पर स्टूडेंट से जुडी आधार कार्ड की और शिक्षा पोर्टल पर भी Student की जानकारी दिखेगी, आपको एक बार दोनों जानकारियों को मिलाना है।

10.  अब आपको नीचे एक चेक बॉक्स दिखाई देगा तो उसमें क्लिक कर देना है और उसके बाद Complete E-KYC पर क्लिक करें।

11. आपकी Student eKYC कम्प्लीट हो चुकी है वहां पर आपको Your e-KYC has been successfully completed, Your application has been forwarded for Approval by Your School लिखा दिखाई देगा।

12. आप Student eKYC के पेज को ctrl+p प्रेस करके उसका प्रिंट निकालें।

आशा करते है की आपने सफलतापूर्वक Student eKYC को पूरा कर लिया होगा। यदि आपको कहीं समस्या आती है तो आप इन 12 स्टेप्स को फिर से देखले। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आराम से EKYC कर लेंगे। eKYC करते समय आपको अपने पास आधार कार्ड समग्र आईडी और मोबाइल नंबर रख लेना, जो आपका आधार कार्ड नंबर से जुड़ा हो। इसके अलाबा जैसा 9th स्टेप में बताया है की स्टूडेंट के आधार कार्ड की डिटेल्स और शिक्षा पोर्टल पर उपलब्ध डिटेल्स एक सी है या नहीं।

ये भी पढें

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए मध्यप्रदेश में 4695 सरकारी इंटर्न की भर्ती, यहां आवेदन करें

APSC Recruitment 2022 – फार्म 4 जनवरी तक भरे जायेंगे

TSPSC Group 4 Notification 2022-9168 पद के लिए आवेदन करें

में शिवम् राजपूत कंटेंट राइटर हू, मुझे कंटेंट राइटिंग में एक साल का अनुभव है। में टेक ,न्यूज़ ,ट्रेवल ,स्पोर्ट ,जॉब ,पोलीटिक ,एजुकेशन ,हेल्थ आदि विषयो में रूचि रखता हु | में बीए ग्रेजुएट हु और मुझे नई नई चीजे एक्स्प्लोर करना अच्छा लगता है |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment