Lariago Ds Tablet Uses In Hindi

Lariago Ds Tablet Uses In Hindi

लारियागो टैबलेट एक एंटी पेरासिटक टैबलेट होती है।लारियागो टैबलेट डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवाई होती है जो आपको मेडिकल पर टैबलेट के रूप में उपलब्ध होती है।जिसका प्रमुख रूप से उपयोग मलेरिया के रोकथाम एवं इलाज के लिए किया जाता है, लारियागो टैबलेट मलेरिया को मारने का कारण बनता है, जो परजीवी संक्रमण को रोकता है औरमलेरिया के संक्रमण के प्रचार को रोकने में  मदद करता है।

Lariago Ds Tablet Uses In Hindi
Lariago Ds Tablet Uses In Hindi

लारियागो टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर की बताई गई अवधि एवं मात्रा तक करना चाहिए। इसके अलावा लारियागो टैबलेट का प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए उपयोग दुष प्रभावित होता है एवं दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए भी इसका प्रयोग गंभीर होता है। ऐसी मामले में आपको लारियागो टेबलेट लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

अगर आपको पहले से किसी और बीमारी की समस्या है जैसे कि फोरपाइरिया तो आपको लारियागो टैबलेट के उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है। इसके अलावा लारियागो टैबलेट के कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं इसकी जानकारी आपको नीचे साइड इफेक्ट के टेबल में दी जा रही है। इसलिए आप सभी को लारियागो टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की बताइए मात्रा एवं उसकी अवधि तक करना चाहिए।

लारियागो टैबलेट का उपयोग मलेरिया की बीमारी के इलाज के लिए किया जाता है इसलिए कुछ लोगों को लारियागो टैबलेट के बारे में जानकारी होती है।

तो आप लोग Lariago Ds Tablet Uses In Hindi संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम आपको इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। अगर आप लोग भी लारियागो टैबलेट के अलावा उससे संबद्ध अन्य जानकारी जैसे कि लारियागो टैबलेट के लाभ लारियागो टैबलेट का उपयोग कैसे करें लारियागो टैबलेट की खुराक आदि।तो आप लोग हमारे आर्टिकल में अंत तक जरूर बन रहे और हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

लारियागो टैबलेट क्या है?

लारियागो एक एंटी पैरासाइटिक दवाई होती है जो हमें डॉक्टर के पर्चे के द्वारा उपलब्ध होती है। लारियागो टैबलेट का प्रमुख रूप से उपयोग मलेरिया की बीमारी के इलाज के लिए किया जाता है यह हमारे शरीर में मलेरिया के जीवाणु को रोकथाम करने के लिए उपयोगी रहती है।

Lariago Ds Tablet Uses In Hindi
Lariago Ds Tablet Uses In Hindi

लारियागो टैबलेट मलेरिया परजीवी संक्रमण जो हमारे शरीर में मलेरिया को फैलाते हैं उन्हें रोकने में मदद करते हैं। इसके अलावा लारियागो टैबलेट का उपयोग अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है। लारियागो टैबलेट को वाहन चलाते समय लेना सुरक्षित नहीं रहता है इसलिए लारियागो टैबलेट का प्रयोग वाहन चलाते समय ना करें। एवं इसकी लत नहीं लग सकती है।

लारियागो टैबलेट के उपयोग से संबंधित जानकारी 

प्रत्येक व्यक्ति के लिए लारियागो टैबलेट की मात्रा अलग-अलग होती है क्योंकि लारियागो टैबलेट की मात्रा व्यक्ति की आयु लिंग बीमारी पर निर्धारित होती है। इस प्रकार से प्रत्येक व्यक्ति की आयु बीमारी की अवधि एवं समस्या अलग-अलग होती है इसलिए इसकी मात्रा भी अलग-अलग होती है। प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए लारियागो टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए यह इसके अलावा दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए भी लारियागो टैबलेट का उपयोग हानिकारक रहता है क्योंकि वह इन पर हानिकारक प्रभाव डालते हैं।इसलिए आप सभी को लारियागो टेबलेट लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

Lariago Ds Tablet Uses In Hindi 

लारियागो टैबलेट का मलेरिया की बीमारी के निदान एवं रोकथाम के लिए किया जाता है लारियागो टैबलेट का उपयोग जिन बीमारियों के लिए किया जाता है वह बीमारियां इस प्रकार है।

  • इस दवा का उपयोग मलेरिया की बीमारी के इलाज के लिए किया जाता है जिसमें मांसपेशियों में दर्द ठंड लगना बुखार आना आदि बीमारी शामिल होती है।
  • लारियागो टैबलेट का उपयोग अमीबायसिस कै इलाज के लिए भी किया जाता है जो एक परजीवी संक्रमण होता है। जो की आंतों को प्रभावित करता है।

आप सभी को इन बीमारियों में लारियागो टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की निगरानी में रहकर करना चाहिए।

लारियागो टैबलेट के साइड इफेक्ट

लारियागो टेबलेट का गलत तरीके से या फिर अधिक मात्रा में करने से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

  • लारियागो टैबलेट के उपयोग करने से आपको चक्कर आने जैसे साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं.
  • इस टेबलेट के उपयोग से आपकी आंखों की दृष्टि धुंधली भी हो सकती है।
  • लारियागो टैबलेट के उपयोग करने से आपको पेट दर्द दस्त जैसी समस्या भी हो सकती है।

किन बीमारियों में लारियागो टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए?

अगर आपको पहले से ही यह रोग है तो आपको लारियागो टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए इससे आपकी स्थिति और बिगड सकती है। अगर आपके डॉक्टर अनुमति देते हैं तो आप लारियागो टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं।

  • आंखों की बीमारी
  • मिर्गी
  • सोरायसिस
  • बहरापन
  • पोरफाइरिया

लारियागो टेबलेट की खुराक

  • आपको लारियागो टैबलेट को डॉक्टर के निर्देशानुसार ही लेना चाहिए उसकी बताई गई अवधि ताकि इसका उपयोग करना चाहिए एवं अधिक मात्रा में इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • वैसे लारियागो टेबलेट को आपको खाना खाने के बाद ही लेना चाहिए।
  • अच्छे एवं बेहतर परिणाम के लिए आपको लारियागो टैबलेट को एक निश्चित समय पर लेना चाहिए।

लारियागो टैबलेट की सावधानियां 

  • अगर आपको पहले से पोरफायरिया,आंखों की बीमारी, मिर्गी,सायरीस जैसी गंभीर बीमारियां है तो आपको लारियागो टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर आपकी स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है।
  •  प्रेग्नेंट महिला एवं दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए भी लारियागो टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  •  लारियागो टैबलेट का गाड़ी चलाते समय उपयोग करने से आपकी गाड़ी चलाने की क्षमता प्रभावित हो सकती है इसलिए ड्राइविंग के समय इस टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • लारियागो टैबलेट का उपयोग आपको अपने डॉक्टर की बताई गई मात्रा एवं अवधि तक की करना चाहिए अधिक मात्रा में इसका डोज नहीं लेना चाहिए।
  • अगर आप पहले से किसी और दवाइयां को ले रहे हैं तो ऐसे मामले में अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

FAQs

लारियागो टैबलेट का क्या काम है?

लारियागो टैबलेट एक एंटी पैरासाइटिक टेबलेट होती है, इसका प्रमुख रूप से उपयोग मलेरिया की बीमारी के उपचार एवं निदान के लिए किया जाता है।

मुझे लारियागो कब लेना चाहिए?

आप सभी को लारियागो टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की निगरानी एवं उसके निर्देशानुसारी करना चाहिए।

निष्कर्ष

तो दोस्तों अगर आपके परिवार में किसी व्यक्ति को मलेरिया की बीमारी है तो आप लोग उसे व्यक्ति को लारियागो टैबलेट के उपयोग करने का सुझाव दे सकते हैं या फिर आप भी मलेरिया के समय लारियागो टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन आपको लारियागो टैबलेट का उपयोग करते समय डॉक्टर का परामर्श अवश्य लेना चाहिए।

आप लोगों को अभी है जरूर मालूम चल गया होगा कि Lariago Ds Tablet Uses In Hindi क्या होते है। अगर आर्टिकल अच्छा इनफॉर्मेटिव लगा हो तो उसे लाइक शेयर कमेंट जरुर कीजिए।

Also Read These Post

Hepamerz Tablet in Hindi की जानकारी, लाभ, फायदे, उपयोग

Speman Tablet Uses In Hindi

Hepamerz Tablet Uses In Hindi

Mikacin Injection Uses In Hindi

Levofloxacin 500 Uses In Hindi

D Fresh Mr Tablet Uses

Bresol Tablet Uses In Hindi

Shelcal 500 Uses In Hindi

Liv 52 Syrup Uses In Hindi

Bandy Plus Tablet Uses In Hindi

Limcee Tablet Uses In Hindi

Share this article:
Previous Post: Speman Tablet Uses In Hindi

March 23, 2024 - In General, Education, Facts, Health, Medicine Uses

Next Post: Enzar Forte Tablet Uses In Hindi

March 25, 2024 - In General, Facts, Health, Medicine Uses

Leave a Reply

Your email address will not be published.