Hepamerz Tablet in Hindi की जानकारी, लाभ, फायदे, उपयोग
Hepamerz Tablet एक कांबिनेशन दवाई होती है,जो हमारे लिए डॉक्टर के बिना पर्चे के द्वारा मेडिकल पर आसानी से उपलब्ध हो जाती है। हेपामेर्ज़ टैबलेट का प्रमुख रूप से उपयोग अपच की बीमारी के लिए एवं प्रीरेडिकल्स नाम के रूप में जाने वाले हानिकारक रसायन से लीवर को क्षति ग्रस्त होने से बचाता है। जिससे लीवर में समग्र सुधार होता है।
इस टैबलेट के कुछ सामान्य दुष्प्रभाव देखे जाते हैं, इसके साथ सामान्य नुकसान है जैसे की उल्टी मतली दस्त चक्कर आदि। लेकिन आमतौर पर देखा जाता है कि हेपामेर्ज़ टैबलेट की साइड इफेक्ट ज्यादा लंबे समय तक नहीं बने रहते हैं जैसे ही इसका उपचार खत्म हो जाता है यह साइड इफेक्ट अपने आप दूर होने लगते हैं।
अभी तक रिसर्च के अनुसार हेपामेर्ज़ टैबलेट का प्रेग्नेंट महिलाओं एवं स्तनपान महिलाओं के लिए प्रभाव अज्ञात रूप से हैं। इसलिए आप सभी लोगों को हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग अपने डॉक्टर की निगरानी में ही करना चाहिए। अगर आपको हेपामेर्ज़ टैबलेट की साइड इफेक्ट ज्यादा समय तक या लंबे समय तक बने रहते हैं तो आपको ऐसे में अपने डॉक्टर से इलाज जरूर करवाना चाहिए।
इसके अलावा हेपामेर्ज़ टैबलेट कि हमारे लिए अन्य बहुत सारे फायदे भी होते हैं जिन फायदाओं को आपको नीचे आर्टिकल में बताया जा रहा है।
ऐसी बहुत सारी बीमारियां होती है जिन बीमारियों में आपको हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग करने से आपको इन बीमारियों में हानिकारक प्रभाव देखने को मिलते हैं। इन आपको नीचे हमारे सावधानी क्षेत्र में बताई जाने वाली है। आप लोगों को डॉक्टर की सावधानियां का पालन करते हुए हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग करना चाहिए।
तो आर्टिकल में जानते हैं कि Hepamerz Tablet Uses In Hindi क्या होती है इसकी अत्यधिक हेपामेर्ज़ से संबंधित अन्य जानकारी जैसे कि हेपामेर्ज़ टैबलेट के लाभ,हेपामेर्ज़ टैबलेट की हानि,हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग कैसे करें,हेपामेर्ज़ टैबलेट की खुराक आदि।
हेपामेर्ज़ टैबलेट क्या है?
हेपामेर्ज़ टैबलेट एक डॉक्टर के पर्चे के द्वारा मिलने वाली दवाई होती है जो कि एक कांबिनेशन दवाई होती है। इस टैबलेट का उपयोग प्रमुख रूप से दो बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है पहले तो अपच की समस्या या पाचन क्रिया को ठीक करने के लिए एवं दूसरा हमारे लीवर में होने वाली समस्याओं को ठीक करने में भी यह उपयोगी एवं लाभदायक होती है।
हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की बताई गई सलाह के अनुसार ही उसकी खुराक एवं निश्चित समय पर खाने के साथ लेना चाहिए। दवाई की मात्रा आपकी बीमारी एवं कंडीशन पर आधारित होती है। डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई अवधि तक ही आपको उस दवा का उपयोग करते रहना चाहिए अगर आप दवा का जल्दी उपचार करना बंद कर देते हैं तो इससे आपको ज्यादा साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।
अगर आप लोग लवर या किडनी की बीमारी से परेशान है तो आप लोगों को इसमें अपने डॉक्टर की सलाह से हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग करना चाहिए। अगर कोई गर्भवती स्तनपान महिला हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग करना चाहती है तो उसे अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
Hepamerz Tablet Uses In Hindi
हेपामेर्ज़ टैबलेट का प्रयोग निम्नलिखित बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है जिनकी जानकारी आपको नीचे बताई जा रही है।
- हेपामेर्ज़ टैबलेट का प्रमुख रूप से उपयोग लिवर एवं किडनी की बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। हेपामेर्ज़ टैबलेट हानिकारक रसायनों को दूर करके हमारे लीवर को क्षतिग्रस्त होने से बचाती है। इससे हमारा लीवर एवं किडनी स्वस्थ रहती है।
- इसके अलावा हेपामेर्ज़ टैबलेट का पाचन क्रिया को ठीक करने यहां पर अपच की बीमारी को दूर करने के लिए भी किया जाता है।
- इस टैबलेट का उपयोग अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है लेकिन आपको हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए।
हेपामेर्ज़ टैबलेट के साइड इफेक्ट
इस दवा से होने वाली साइड इफेक्ट ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकते हैं इसका नियमित रूप से उपयोग करने पर यह अपने आप दूर होते जाते हैं। लेकिन फिर भी अगर आपको हेपामेर्ज़ टैबलेट की साइड इफेक्ट बने रहे थे तो ऐसे में आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
- हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग करने से आपको मिचली आना जैसी समस्या भी आ सकती है।
- इसके अलावा इसके उपयोग से आपको पेट दर्द की समस्या एवं डायरिया भी हो सकता है।
- इस दवा का उपयोग से आपको पेट में कब्ज एवं दस्त जैसी हानिकारक साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।
किन-किन बीमारियों में हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए?
अगर आपको पहले से ही यह बीमारियां हैं जिनमें हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग नहीं किया जाता है तो आपको बिल्कुल भी उपयोग नहीं करना चाहिए। अगर आपके डॉक्टर इसकी उपयोग करने की इजाजत देते हैं तो आप उसका उपयोग कर सकते हैं।
- गुर्दे की बीमारी
- एलर्जी
हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग कैसे करें?
- आपको हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की दी गई सलाह के अनुसार उसकी मात्रा एवं सही समय पर उपयोग करना चाहिए।
- हेपामेर्ज़ टैबलेट को डायरेक्ट निगल जाना चाहिए इसे चबाना नहीं चाहिए।
- इस टैबलेट को आपको भोजन के साथ लेना चाहिए।
- हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की बताई गई अवधि एवं मात्रा के अनुसार ही करना चाहिए।
हेपामेर्ज़ टैबलेट की सावधानियां
आपको नीचे हेपामेर्ज़ टैबलेट की सावधानी में संबंधित जानकारी प्राप्त कराई जा रही है।आपको इन सावधानियां का पालन जरूर करना चाहिए।
- अगर आपको पहले से ही गुर्दे की बीमारी एवं एलर्जी की बीमारी है तो आपको बिल्कुल भी हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए।
- आपको इसका उपयोग डॉक्टर की बताई गई अवधि तक ही करना चाहिए आपको इसका उपचार बीच में बंद नहीं करना चाहिए।
- इसके अलावा अगर कोई गर्भवती या स्तनपान महिला इस टेबलेट का उपयोग करना चाहती है तो उसे अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
- हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग अल्कोहल के साथ अभी भी अज्ञात है।
- अगर आपका पहले से किसी और दवाइयां का कोर्स चल रहा है तो इन दवाइयां को एक साथ नहीं लेना चाहिए एक निश्चित अंतराल में दवाइयां का सेवन करना चाहिए।
FAQs
हेपामेर्ज़ टैबलेट का क्या उपयोग है?
हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग लीवर एवं किडनी की बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है जो की हानिकारक रेडिकल्स रसायनों को दूर करके लीवर को ठीक रखते हैं। इसके अलावा हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग अपच की बीमारी के लिए भी किया जाता है।
हेपामेर्ज़ किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
इस टैबलेट का उपयोग अपच एवं लीवर की बहुत सारी बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है।
क्या स्तनपान महिलाओं एवं गर्भवती महिलाओं के लिए हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग करना चाहिए?
अभी तक स्तन पान महिला एवं गर्भवती महिलाओं के लिए हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग अज्ञात है इसलिए उन्हें अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
निष्कर्ष
हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग प्रमुख रूप से लीवर की बीमारी एवं हमारी अपच की बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। अगर किसी व्यक्ति को लिवर एवं अपच की समस्या है तो वह इनमें हेपामेर्ज़ टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं लेकिन उसे अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
आप लोगों को क्या जरूर मालूम हो गया होगा कि Hepamerz Tablet Uses In Hindi क्या होते हैं अगर आपको कोई भी डाउट हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बताएं।
Also Read These Post
Mikacin Injection Uses In Hindi
Levofloxacin 500 Uses In Hindi