कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा के संघर्ष से सफलता तक की फुल स्टोरी
कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा के संघर्ष से सफलता तक की फुल स्टोरी
हम बात करने जा रहे हैं आज के सबसे बड़े कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा के बारे में इनके बारे में शायद ही किसी व्यक्ति को कुछ पता होगा आज के दौर में कपिल शर्मा हर घर में छाए हुए हैं वह अपनी शोज से हर घर में में हंसी के ठहाके लगवा रहे हैं बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई उनका फैन है।
क्या आप सभी को पता है कि जो व्यक्ति आज आपको हंसा रहा है उसके जीवन में कितनी परेशानी और दुख आये होंगे। क्या आप सभी को पता है कि कपिल शर्मा कौन थे उनका बचपन में क्या नाम था उनके पिता का क्या नाम था उनके पिता क्या करते थे उनकी फैमिली बैकग्राउंड कैसी थी अगर आप जानना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
कपिल शर्मा का जन्म-
कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर शहर में हुआ था कपिल शर्मा का बचपन का नाम कपिल पुंज था कपिल ने अपना नाम कपिल शर्मा इसलिए रखा क्योंकि उन्हें शर्मा करैक्टर बहुत ही अच्छा लगता था जैसे उन्होंने अपना नाम बदलकर कपिल शर्मा रख लिया, कपिल शर्मा के पापा का नाम जितेंद्र था उनकी मां का नाम जनक रानी है।
एजुकेशन –
कपिल शर्मा का करियर शुरू से ही बहुत ही उतार चढ़ाव भरा रहा कपिल मैं अपनी स्कूलिंग श्री राम आश्रम से की और कॉलेज पंजाब के अमृतसर की खालसा कॉलेज से की।
कपिल शर्मा का बुरा दौर –
कपिल का बचपन बहुत ही परेशानी मे गुजरा उनके पिता को कैंसर जैसी बड़ी बीमारी ने घर लिया था तब कपिल की उम्र सिर्फ 5 साल थी उस उनकी आर्थिक इतनी बदहाल हो गई थी कि हॉस्पिटल में बेड के लिए पैसे नहीं होते थे जिससे उनके पापा को कोरिडोर पर ही लिटा दिया जाता था।
उस समय कपिल ने वहुत सी दुकानों पर काम भी किया लेकिन इतना सब करने के बाद भी उनके पिता की सन 2004 में कैंसर की वजह से मौत हो गयी कपिल के पिता पंजाब पुलिस में थे इसलिए उनकी मौत के बाद उनकी नौकरी उनके भाई को मिली लेकिन इतने में उनके घर का गुजारा ठीक से नहीं हो पा रहा था।
कपिल शर्मा बचपन से एक सिंगर बनना चाहते थे उस समय उन्हें सिंगिंग के बदले में लड्डू एवं केले जैसे गिफ्ट मिला करते थे लेकिन जब मैं कॉलेज में आए तो वहां पर म्यूजिक सब्जेक्ट को इतनी गौर से नहीं पढ़ाया जाता था लिए उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया और वहीं पर कपिल ने एक्टिंग और सिंगिंग को भी सीख लिया कपिल को उनकी अच्छी एक्टिंग के बदले में स्कॉलरशिप मिला करती थी लेकिन बेरोजगारी एक ऐसी समस्या है जिससे लगभग हर एक युवा व्यक्ति को गुजारना पड़ता है।
यही कुछ भी कपिल शर्मा के साथ भी हुआ इससे परेशान होकर कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा ने पंजाब के एक शोज अकैडमी को ज्वाइन कर लिया जो शादी पार्टियों में शॉवस किया करती थी उस समय कपिल को एक शो के ₹300 मिला करते थे कपिल शर्मा उस समय आर्थिक रूप से बहुत परेशान थे कपिल के बारे में कहा जाता है जब उनके पिता की मृत्यु हुई तब उनके पास उनकी दाह संस्कार के लिए भी पैसे नहीं बचे थे इसका खुलासा कपिल की माँ ने एक इंटरव्यू के दौरान किया।
रूखी त्वचा की देखभाल करने के बेहतरीन 8 घरेलू उपाय
MP Patwari Recruitment 2022-23 : जल्द शुरू होंगे आवेदन
कपिल शर्मा – द कॉमेडी किंग
यह तो हो गया उनका संघर्ष मये जीवन अब बात करते हैं उनके कॉमेडी के किंग बनने की शुरुआत कहां से हुई पिता की मौत के बाद कपिल ने एक पंजाबी कॉमेडी शो में हिस्सा लिया था जिसका नाम था हंसते रहो जिसमें कपिल शर्मा रनर अप रहे थे, उसके बाद कपिल ने लाफ्टर चैलेंज शो मे भी ऑडिशन दिया लेकिन इसमें वह रिजेक्ट हो गए।
उसके बाद उनके दोस्तों ने उन्हें दिल्ली में ऑडिशन देने के लिए कहा कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा दिल्ली मैं ऑडिशन देने के लिए सिलेक्ट तो हुए ही साथ हीं कपिल इस शो के चैंपियन भी रहे जिसकी विजेता राशि से उन्होंने अपनी बहन की शादी की। इसके बाद कपिल शर्मा ने कभी मुड़ कर पीछे नहीं देखा।
कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा ने सन 2009 में छोटे मियां शो को होस्ट किया जी उसी साल एक और शो हंस बलिए भी कपिल शर्मा ने ही होस्ट किया 2011 में उन्होंने एक सिंगिंग शो में भी हिस्सा लिया भले ही वह उस शो को नहीं जीत पाए लेकिन यहां से उनकी बॉलीवुड की दुनिया में शुरुआत हो गई कपिल शर्मा अपनी सफलता की सीढ़ियों को तेजी से ऊपर चढ़ा रहे थे कपिल शर्मा ने झलक दिखला जा सीजन 6 को भी मनीष पॉल के साथ होस्ट किया।
साल 2013 मे उन्होंने Colors channel पर एक नया show शुरू किया “Comedy Nights with Kapil”, यह उस समय का सबसे बड़ा शो साबित हुआ कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा के शो को सबसे ज्यादा TRP मिली इसी वजह से उन्हें 2013 में “Entertainer of the Year” पुरस्कार से भी नवाज़ा गया साल 2016 में उन्होंने कॉमेडी नाइट विद कपिल शो को बंद किया और कुछ समय बाद सोनी टीवी पर द कपिल शर्मा शो चालू किया जिसे लोग और भी ज्यादा पसंद करते हैं।
कपिल शर्मा के टॉप शोज –
The Kapil Sharma Show
Comedy Nights With Kapil
Comedy Circus
कपिल शर्मा की मूवीज –
Zwigato
किस किसको प्यार करू
फिरंगी
कपिल ने गिन्नी चरथ से 2018 में शादी की और त्रिशान और अनायरा उनके बच्चो के नाम है। आज की बात कह तो कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा एक बहुत प्रसिद्ध है लोगों में से एक हैं और उनका नाम भारत के टॉप 100 सेलिब्रिटीज मैं होता है। फरवरी 2013 में, कपिल शर्मा फोर्ब्स इंडिया पत्रिकाओं में टॉप 100 सेलेब्रिटियों में चुने गए थे और वह उस उनका 96 वें स्थान था।
कपिल शर्मा – द कॉमेडी किंग से जुड़े FAQ
[sp_easyaccordion id=”7029″]