Bhu naksha kya hai?

Bhu naksha kya hai?

Bhu naksha kya hai? | भू नक्शा क्या है ? 

Bhu naksha kya hai? | भू नक्शा क्या है ? भू नक्शा (Bhu naksha) दो शब्दो से मिलकर बना है. भू +नक्शा अर्थात भू का अर्थ होता है भूमि और ज़मीन और नक्शा का अर्थ होता है किसी भी माप को चित्र के माध्यम से प्रदर्शित करना।सरल शब्दो मे कहा जाय तो किसी छोटी वस्तु को विशाल रूप मे दिखाता है। इसके ठीक विपरीत नक्शा बड़े क्षेत्र को छोटे रूप मे दिखता है। नक्शा को मानचित्र भी कहते है।इस तरह किसी राज्य, जिला, तहसील, ग्राम पंचायत या ग्राम मे स्थित खेत को या ज़मीन की माप को चित्र से प्रदर्शित करना ही भू नक्शा कहलाता है।

डिटीटल इंडिया के बहुत सारी योजना को चलाया जा रहा है. देश के अधिकतर राज्यों ने भू नक्शा प्रदान करने हेतु उसे ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉन्च कर दिया है।जहा पर आप अपना भू नक्शा (Bhu naksha) आसानी से देख सकते है।तो चलिए स्टार्ट करते है की कैसे अपना भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे। इससे आपके समय एवं धन् की बचत होंगी। इस समय मे भू नक्शा का बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है जैसे की की भी सरकारी कार्यों मे या लोन लेने हेतु भी इसका उपयोग किया जाता है।भू नक्शा ऑनलाइन देखना बहुत ही आसान है इसमें आपको कुछ बेसिक इफार्मेशन भरनी होंगी।

भू नक्शा (Bhu naksha) को आप ऑनलाइन भी देख सकते है। तो चलिए स्टार्ट करते है की कैसे अपना भू नक्शा देखे। इसके लिए कुछ स्टेप की प्रोसेस करनी होंगी।

भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे?

भू नक्शा को ऑनलाइन देखने के लिए आपको उसकी भू नक्शा वेबसाइट पर जाना होगा एवं कुछ प्रोसेस करनी होंगी इसके बाद आपका भू नक्शा दुख सकते है।

स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपने प्रदेश की भू नक्शा वेबसाइट पर जाना होगा भू नक्शा पर जाना होगा इसके बाद  आपको उस पर क्लिक करना होगा

स्टेप 2- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके अपना जिला, तहसील, गांव सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद गांव सेलेक्ट करने के बाद आपका भू नक्शा ओपन हो जायगा

स्टेप 4- नक़्शे मे आपको अपना खसरा नक्श नंबर सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 5- खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपका उस ज़मीन का डाटा ओपन हो जायगा।

स्टेप 6- इसके बाद आपको मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 7- जैसे ही आप मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करेंगे वैसे ही मेप ओपन हो जायगा।

स्टेप 8 – इस तरह आप अपना भू नक्शा (Bhu naksha) ऑनलाइन देख सकते है।

सभी राज्यों ने भू नक्शा देखने के लिए अलग अलग वेबसाइट  है हम ने नीचे सभी राज्यों के नाम एवं उनकी लिंक डी गयी है जिस पर जाकर आप सभी डिटेल देख सकते है।इसके बाद आप अपने राज्य को सेलेक्ट करे और उसके सामने डी गयी लिंक पर क्लिक करे  जैसे ही आप राज्य की लिंक पर क्लीक करेंगे वैसे ही राज्य की मेप की जानकारी एवं डाउनलोड करने की सभी जानकारी ओपन हो जायगी।

भू नक्शा की जरुरत क्यों होती है?

भू नक्शा किसी भी ज़मीन या खेत का महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। भू नक्शा (Bhu naksha) की जरुरत अधिकतर क़ृषि से सम्बंधित कार्यों या योजना मे इसकी जरुरत पडती है।क्योंकि इसमें ज़मीन का विवरण अंकित होता है। जैसे की ज़मीन किस राज्य, जिला, तहसील मे स्थित है।

1 भू नक्शा की जरुरत किसी भी ज़मीन को खरीद ने या बेचने के लिए भी किया जाता है।

2 भू नक्शा का उपयोग सरकारी कार्य या योजना मे किया जाता है।

3 भू नक्शा का सबसे ज्या उपयोग सड़करी कार्यों मे किया जाता है

भू नक्शा निकलवाने हेतु किन डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है?

अगर आप अपना भू नक्शा ऑनलाइन निकलवाना चाहते है तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत होंगी। जिससे आप अपना नक्शा आसानी से देख सकते है। इसमें कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है।

1- आपके कुछ बेसिक इफार्मेशन होनी चाहिए जैसे की राज्य, जिला, तहसील, एवं ग्राम का पता हो।

2 – इसके बाद आपको अपना खसरा नंबर याद होना चाहिए।

3 – इसके लिए आपको बही की जरुरत होती है किंतु अगर ना हो तो भी चलेगा।

मध्यप्रदेश का भू नक्शा (Bhu naksha) केसे चेक करे या डाउनलोड करे?

मध्यप्रदेश का भू नक्शा  (Bhu naksha) केसे चेक करे या डाउनलोड करे?

ज़मीन से जुड़े सभी प्रकार के रिकॉर्ड को एक जगह पर एकत्र करके मध्यप्रदेश भू आलेख नाम से वेबसाइट  है।इस वेबसाइट पर जकर आप किसी भी जिले का भू नक्शा देख सकते है।इसमें आपको जमीन से जुडी हर प्रकार की जानकारी, खसरा नक्शा भी,ग्राम का नक्शा भी देख सकते है।

मध्यप्रदेश भू आलेख की वेबसाइट पर इन जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

आगर मालवा – AgarMalwaखरगौन – Khargone
अलीराजपुर – Alirajpurमंडला – Mandla
अनूपपुर – Anuppurमंदसौर – Mandsaur
अशोकनगर – Ashok Nagarमुरैना – Morena
बालाघाट – Balaghatनरसिंहपुर – Narsinghpur
बड़वानी – Barwaniनीमच – Neemuch
बैतूल – Betulनिवाड़ी – Niwari
भिण्‍ड – Bhindपन्ना – Panna
भोपाल – Bhopalरायसेन – Raisen
बुरहानपुर – Burhanpurराजगढ़ – Rajgarh
छतरपुर – Chhatarpurरतलाम – Ratlam
छिंदवाड़ा – Chhindwaraरीवा – Rewa
दमोह – Damohसागर – Sagar
दतिया – Datiaसतना – Satna
देवास – Dewasसीहोर – Sehore
धार – Dharसिवनी – Seoni
डिंडौरी – Dindoriशहडोल – Shahdol
गुना – Gunaशाजापुर – Shajapur
ग्वालियर – Gwaliorश्योपुर – Sheopur
हरदा – Hardaशिवपुरी – Shivpuri
होशंगाबाद – Hoshangabadसीधी – Sidhi
इंदौर – Indoreसिंगरौली –  Singrouli
जबलपुर – Jabalpurटीकमगढ़ – Tikamgarh
झाबुआ – Jhabuaउज्जैन – Ujjain
कटनी – Katniउमरिया – Umaria
खण्‍डवा – Khandwaविदिशा – Vidisha

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भू नक्शा वेबसाइट जारी करने के प्रमुख उद्देश्य :-

1 अपना भू नक्शा देखने के लिया आपको पटवारी, तहसीलदार,एवं लेखपाल के चक्कर ना लगाने पड़े.

2 मप्र के सभी जिले की भू समस्या से सरकार को राहत मिलेगी।

3 भू माफिया से भी छुटकारा एवं पैसे, समय की भी बचत होंगी।

4 अपने ही भूमि, प्लाट, खेत या ज़मीन के नक्शा को ऑनलाइन चेक कर सकते है एवं उसे डाउनलोड कर सकते है।

मध्यप्रदेश भू नक्शा (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

Bhu naksha
Bhu naksha

अगर आप भी घर पर रहकर अपन भू नक्शा देखना या निकलना चाहते है तो आपको कुछ प्रोसेस करनी होंगी।

स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपने प्रदेश की mpbhunaksha.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा भू नक्शा पर जाना होगा इसके बाद  आपको उस पर क्लिक करना होगा

स्टेप 2- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके अपना जिला, तहसील, गांव सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद गांव सेलेक्ट करने के बाद आपका भू नक्शा (Bhu naksha) ओपन हो जायगा

स्टेप 4- नक़्शे मे आपको अपना खसरा नक्श नंबर सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 5- खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपका उस ज़मीन का डाटा ओपन हो जायगा।

स्टेप 6- इसके बाद आपको मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 7- जैसे ही आप मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करेंगे वैसे ही मेप ओपन हो जायगा।

स्टेप 8 – इस तरह आप अपना भू नक्शा (Bhu naksha) ऑनलाइन देख सकते है।

इस तरह आप अपना नक्शा घर पर रहकर निकल या डाउनलोड कर सकते है।

उत्तरप्रदेश का भू नक्शा (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

उत्तरप्रदेश का भू नक्शा  (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

उत्तरप्रदेश भू नक्शा डाउनलोड करने की प्रोसेस kya है:-

स्टेप 1- सबसे पहले आपको उत्तरप्रदेश प्रदेश की( upbhunaksha.gov.in) वेबसाइट पर जाना होगा भू नक्शा पर जाना होगा इसके बाद  आपको उस पर क्लिक करना होगा

स्टेप 2- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके अपना जिला, तहसील, गांव सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद गांव सेलेक्ट करने के बाद आपका भू नक्शा ओपन हो जायगा

स्टेप 4- नक़्शे मे आपको अपना खसरा नक्श नंबर सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 5- खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपका उस ज़मीन का डाटा ओपन हो जायगा।

स्टेप 6- इसके बाद आपको मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 7- जैसे ही आप मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करेंगे वैसे ही मेप ओपन हो जायगा।

स्टेप 8 – इस तरह आप अपना भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते है।

इस तरह आप अपना नक्शा घर पर रहकर निकल या डाउनलोड कर सकते है।

उत्तरप्रदेश के भू नक्शा की वेबसाइट पर इन जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

Ballia (बलिया)Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर)Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा)Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी)Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली)Mau (मऊ)
Basti (बस्ती)Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ)Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली)Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया)Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा)Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा)Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Shamli (शामली)
Gonda (गोंडा)Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर)Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर)Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़)Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस)Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन)Varanasi (वाराणसी)
Agra (आगरा)Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़)Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा)Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया)Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या)Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़)Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत)Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच)Lucknow (लखनऊ)

राजस्थान का भू नक्शा (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

राजस्थान का भू नक्शा  (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करने की प्रोसेस kya है:-

स्टेप 1- सबसे पहले आपको राजस्थान की bhunaksha.raj.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा भू नक्शा पर जाना होगा इसके बाद  आपको उस पर क्लिक करना होगा

स्टेप 2- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके अपना जिला, तहसील, गांव सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद गांव सेलेक्ट करने के बाद आपका भू नक्शा ओपन हो जायगा

स्टेप 4- नक़्शे मे आपको अपना खसरा नक्श नंबर सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 5- खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपका उस ज़मीन का डाटा ओपन हो जायगा।

स्टेप 6- इसके बाद आपको मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 7- जैसे ही आप मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करेंगे वैसे ही मेप ओपन हो जायगा।

स्टेप 8 – इस तरह आप अपना भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते है।

राजस्थान के भू नक्शा की वेबसाइट पर इन जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

दौसा (Dausa)सीकर (Sikar)
धौलपुर (Dholpur)सिरोही (Sirohi)
बारां (Baran)जोधपुर (Jodhpur)
बाड़मेर (Barmer)करौली (Karauli)
भरतपुर (Bharatpur)कोटा (Kota)
भीलवाड़ा (Bhilwara)नागौर (Nagaur)
बीकानेर (Bikaner)पाली (Pali)
बूंदी (Bundi)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
अजमेर (Ajmer)जालौर (Jalor)
अलवर (Alwar)झालावाड़ (Jhalawar)
बांसवाड़ा (Banswara)झुंझुनू (Jhunjhunu)
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)राजसमंद (Rajsamand)
चुरु (Churu)सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
डूंगरपुर (Dungarpur)श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)टोंक (Tonk)
जयपुर (Jaipur)उदयपुर (Udaipur)

छत्तीसगढ़ का भू नक्शा (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

छत्तीसगढ़ का भू नक्शा  (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

छत्तीसगढ़ भू नक्शा डाउनलोड करने की प्रोसेस kya हैँ :- 

स्टेप 1- सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ की bhunaksha.cg.nic.inवेबसाइट पर जाना होगा भू नक्शा पर जाना होगा इसके बाद  आपको उस पर क्लिक करना होगा

स्टेप 2- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके अपना जिला, तहसील, गांव सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद गांव सेलेक्ट करने के बाद आपका भू नक्शा ओपन हो जायगा

स्टेप 4- नक़्शे मे आपको अपना खसरा नक्श नंबर सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 5- खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपका उस ज़मीन का डाटा ओपन हो जायगा।

स्टेप 6- इसके बाद आपको मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 7- जैसे ही आप मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करेंगे वैसे ही मेप ओपन हो जायगा।

स्टेप 8 – इस तरह आप अपना भू नक्शा ऑनलाइन है।

पंजाब का भू नक्शा (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

पंजाब का भू नक्शा  (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

पंजाब भू नक्शा डाउनलोड करने की प्रोसेस kya है:-

स्टेप 1- सबसे पहले आपको पंजाब की Punjab bhu naksha वेबसाइट पर जाना होगा भू नक्शा पर जाना होगा इसके बाद  आपको उस पर क्लिक करना होगा

स्टेप 2- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके अपना जिला, तहसील, गांव सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद गांव सेलेक्ट करने के बाद आपका भू नक्शा ओपन हो जायगा

स्टेप 4- नक़्शे मे आपको अपना खसरा नक्श नंबर सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 5- खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपका उस ज़मीन का डाटा ओपन हो जायगा।

स्टेप 6- इसके बाद आपको मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 7- जैसे ही आप मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करेंगे वैसे ही मेप ओपन हो जायगा।

स्टेप 8 – इस तरह आप अपना भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते है।

हिमाचल प्रदेश का भू नक्शा (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

हिमाचल प्रदेश का भू नक्शा  (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

हिमाचय प्रदेश भू नक्शा डाउनलोड करने की प्रोसेस :-

स्टेप 1- सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश की bhunakshahv. govt . Nic वेबसाइट पर जाना होगा भू नक्शा पर जाना होगा इसके बाद  आपको उस पर क्लिक करना होगा

स्टेप 2- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके अपना जिला, तहसील, गांव सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद गांव सेलेक्ट करने के बाद आपका भू नक्शा ओपन हो जायगा

स्टेप 4- नक़्शे मे आपको अपना खसरा नक्श नंबर सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 5- खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपका उस ज़मीन का डाटा ओपन हो जायगा।

स्टेप 6- इसके बाद आपको मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 7- जैसे ही आप मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करेंगे वैसे ही मेप ओपन हो जायगा।

स्टेप 8 – इस तरह आप अपना भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते है।

विहार का भू नक्शा (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

विहार का भू नक्शा  (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

विहार भू नक्शा डाउनलोड करने की प्रोसेस :-

स्टेप 1- सबसे पहले आपको विहार की http://bhunaksha.bihar.gov.in/वेबसाइट पर जाना होगा भू नक्शा पर जाना होगा इसके बाद  आपको उस पर क्लिक करना होगा

स्टेप 2- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके अपना जिला, तहसील, गांव सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद गांव सेलेक्ट करने के बाद आपका भू नक्शा ओपन हो जायगा

स्टेप 4- नक़्शे मे आपको अपना खसरा नक्श नंबर सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 5- खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपका उस ज़मीन का डाटा ओपन हो जायगा।

स्टेप 6- इसके बाद आपको मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 7- जैसे ही आप मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करेंगे वैसे ही मेप ओपन हो जायगा।

स्टेप 8 – इस तरह आप अपना भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते है।

ओडिशा का भू नक्शा (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

ओडिशा का भू नक्शा  (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

ओडिशा भू नक्शा डाउनलोड करने की प्रोसेस :-

स्टेप 1- सबसे पहले आपको ओड़िशा की  bhunakshaodisha.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा भू नक्शा पर जाना होगा इसके बाद  आपको उस पर क्लिक करना होगा

स्टेप 2- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके अपना जिला, तहसील, गांव सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद गांव सेलेक्ट करने के बाद आपका भू नक्शा ओपन हो जायगा

स्टेप 4- नक़्शे मे आपको अपना खसरा नक्श नंबर सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 5- खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपका उस ज़मीन का डाटा ओपन हो जायगा।

स्टेप 6- इसके बाद आपको मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 7- जैसे ही आप मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करेंगे वैसे ही मेप ओपन हो जायगा।

स्टेप 8 – इस तरह आप अपना भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते है।

झारखण्ड का भू नक्शा (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

झारखण्ड का भू नक्शा  (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

झारखण्ड भू नक्शा डाउनलोड करने की प्रोसेस :-

स्टेप 1- सबसे पहले आपको झारखण्ड की jharbhunaksha वेबसाइट पर जाना होगा भू नक्शा पर जाना होगा इसके बाद  आपको उस पर क्लिक करना होगा

स्टेप 2- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके अपना जिला, तहसील, गांव सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद गांव सेलेक्ट करने के बाद आपका भू नक्शा ओपन हो जायगा

स्टेप 4- नक़्शे मे आपको अपना खसरा नक्श नंबर सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 5- खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपका उस ज़मीन का डाटा ओपन हो जायगा।

स्टेप 6- इसके बाद आपको मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 7- जैसे ही आप मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करेंगे वैसे ही मेप ओपन हो जायगा।

स्टेप 8 – इस तरह आप अपना भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते है।

महाराष्ट्र का भू नक्शा (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

महाराष्ट्र का भू नक्शा  (Bhu naksha) कैसे डाउनलोड करे?

महाराष्ट्र भू नक्शा डाउनलोड करने की प्रोसेस :-

स्टेप 1- सबसे पहले आपको महाराष्ट्र की mahabhumi.gov.inवेबसाइट पर जाना होगा भू नक्शा पर जाना होगा इसके बाद  आपको उस पर क्लिक करना होगा

स्टेप 2- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके अपना जिला, तहसील, गांव सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद गांव सेलेक्ट करने के बाद आपका भू नक्शा ओपन हो जायगा

स्टेप 4- नक़्शे मे आपको अपना खसरा नक्श नंबर सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 5- खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपका उस ज़मीन का डाटा ओपन हो जायगा।

स्टेप 6- इसके बाद आपको मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 7- जैसे ही आप मेप रिपोर्ट को सेलेक्ट करेंगे वैसे ही मेप ओपन हो जायगा।

स्टेप 8 – इस तरह आप अपना भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते है।

Conclusion

हमने इस आर्टिकल मे आपको बताया की किसी भी राज्य के हो आप अपना भू नक्शा ऑनलइन घर पर रहकर देख सकते हैँ। इस तरह से आप अपने धन् एवं समय की बचत होती हैँ।

FAQ

मध्यप्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाले?

आज आप मध्यप्रदेश के किसी भी का भू नक्शा ऑनलाइन निकल सकते हैँ। इसके लिए आपको मध्यप्रदेश की भू नक्शा की वेबसाइट पर जाना होगा फिर उसमे आपको जिला, तहसील, ग्राम सेलेक्ट करके खसरा नंबर भर के आप अपना भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैँ।

ज़मीन का भू नक्शा कैसे डाउनलोड कर सकते हैँ?

आप को अगर अपनी ज़मीन का भू नक्शा डाउनलोड करना हैँ तो आपको भू.नक्शा की वेबसाइट पर जाना होगा एवं वहा पर जिला, तहसील, ग्राम सेलेक्ट करके खसरा नंबर डाल कर अपना भू नक्शा प्रिंट कर सकते हैँ।

भू नक्शा निकलने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरुरत होती हैँ?

भू नक्शा निकलने के लिए आपको अपना प्लाट नम्बर, खसरा नंबर होना चाहिए ये आपको अपने जमीनी कागजात मे जायगा या आप इसे ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैँ।

भू नक्शा से सम्बंधित समस्या को कहा दर्ज कराय?

भू नक्शा से सम्बंधित समस्या को आप तहसील या हल्का पटवारी से संपर्क कर सकते हैँ। बो आपकी समस्या को हाल करेंगे।

मप्र की भू नक्शा की वेबसाइट कोनसी हैँ?

मप्र भू नक्शा की वेबसाइट mpbhulekh. gov. in की वेबसाइट पर जाकर आप भू नक्शा देख सकते हैँ।

Also Read These Post

How to Start Blogging in India

Play Store ki ID kaise banaye

Keibul Lamjao National Park

Surdas Ka Jivan Parichay

Online PAN Card Kaise Banaye| ऑनलाइन पेन कार्ड कैसे बनाए

Jaipur me Ghumne ki Jagah

How to Get a Proxy for WhatsApp

How to earn money on Facebook $500 every day

How to Delete a Pinterest Account

Download MP3 from YouTube

Spanish Island Known for Its Nightlife

Share this article:
Previous Post: Play Store ki ID kaise banaye

July 16, 2023 - In Technology, Digital Marketing, Education, Internet

Next Post: Which Is the Best Engineering Course

July 17, 2023 - In Education, Facts, How To.., India's Top, Job

Leave a Reply

Your email address will not be published.