Vivo 2023 में लॉन्च करने वाला हैं नया 5G मोबाइल Vivo S10 pro, जो 12GB ram और 256GB storage वाले वेरिएंट की अनुमानित कीमत 45,990 रूपये होगी ।
Vivo S10 Pro 5G में आपको 409 PPI, 90 Hz Refresh Rate और 1080 x 2400 रेसोलुशन के साथ 6.44 इंच की Small Notch AMOLED display मिलेगी।
Vivo S10 Pro 5G में MediaTek Dimensity 1100 की चिपसेट होगी। जिसमे आप 12 GB RAM (LPDDR4X) और 256 GB storage ( UFS 3.1) देखेंगे।
Vivo S10 Pro 5G के पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप 108 MP + 8 MP + 2 MP और फ्रंट कैमरा में ड्यूल कैमरा सेटअप 44 MP + 8 MP है। Vivo S10 Pro 5G में आप 30 fps पर 4k Video Recording कर पायेंगे।
4050 mAh की बैटरी और 44W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ Vivo S10 Pro 5G एक फुल चार्जिंग पर पूरा दिन चलेगा।
Vivo के इस कमाल के मोबाइल फ़ोन के साथ 8 5G Bands, Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.2 और NFC जैसे कनेक्टिविटी के फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Vivo S10 Pro 5G में Optical On-screen फिंगरफ्रंट सेंसर इसके साथ साथ Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope भी होंगे।