1.बनाम ऑस्ट्रेलिया 82 (51) -T20 वर्ल्ड कप 2016 में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में चेंज करते हुए 82 रन की लाजवाब पारी खेली थी।
Image Credit:- Google
2.बनाम दक्षिण अफ्रीका 72(44) -विराट कोहली की सबसे शानदार इनिंग्स मे से एक T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2014 की यह पारी है, जिसमें उन्होंने 10 रन रेट से मैच चेस किया था।
Image Credit:- Google
3.बनाम वेस्टइंडीज 70(29) -विराट कोहली की करियर की सबसे 23 अगस्त की पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में तीसरे T20 मैच में आयी। इस मैच मे भारत ने t20 मे अपना बेस्ट स्कोर 240 बनाया।
Image Credit:- Google
4. बनाम वेस्टइंडीज 89 (47) -2016 T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में बैठ कोहली ने 47 गेंदों पर 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी जीवन की बेस्ट में से एक है, लेकिन भारत मुकाबला जीतने में सफल ना हुई।
Image Credit:- Google
5. बनाम पाकिस्तान 83 (53) -2022 T20 वर्ल्ड कप का पहला मैच जो उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारी है उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों पर 83 रनों की लाजवाब पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी।