Tecno Pova 3 में 7000 mAh की बड़ी बैटरी है जो मोबाइल की बैटरी लाइफ को अलग ही लेवल पर पंहुचा देती है, 7000 mAh बैटरी 33W फ़्लैश चार्जिंग से 40 minutes में 50 % होती है।
Image Credit:- Tecno-mobile.in
Tecno Pova 3 में 90Hz रिफ्रेश रेट, 389ppi पिक्सेल डेंसिटी और FHD+ 6.9-inches IPS LCD डिस्प्ले आती है।
Image Credit:- Tecno-mobile.in
ये मोबाइल गेमिंग के लिए अच्छा है इसमें 7000 mAh बैटरी, Panther Engine 2.0, Hyper Engine 2.0 Lite game engine और Game Space 2.0 जैसे स्पेशल फीचर है जो गेमिंग परफॉरमेंस को बड़ा देते है।
Image Credit:- Tecno-mobile.in
Tecno Pova 3 में MediaTek Helio G88 की चिपसेट पर वर्क करता है और Mali-G52 MC2 GPU है। LPDDR4X RAM और UFS 2.1 Storage मोबाइल की स्पीड को बढ़ाता है।
Image Credit:- Tecno-mobile.in
ये एक 4G मोबाइल फ़ोन है इसमें Wi-Fi 802.11, Bluetooth v5.0 और साइड माउंटेड फिंगरफ्रंट जीपीएस जैसे फीचर भी है।
Image Credit:- Tecno-mobile.in
Tecno Pova 3 में पीछे 50 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप और 2 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जिससे हमे 30 fps पर 2k Video Recording कर सकते है।
Image Credit:- Tecno-mobile.in
यह मोबाइल 6 GB/128 GB, 4 GB/64 GB ऑप्शन में उपलब्ध है। कलर में Tech Silver, Eco Black, Electric Blue के विकल्प मिलते है। 6 GB/128 GB - Rs. 12,999 4 GB/64 GB - Rs. 10,999
Image Credit:- Tecno-mobile.in