IPL 2023 RCB Vs CSK: Match preview, probable teams

IPL 2023 RCB Vs CSK: Match preview, probable teams

Image Credit:- Unplash

RCB Vs CSK आईपीएल का सबसे धमाकेदार मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। 

RCB और CSK आईपीएल में अब तक अपने 4 मैचों में से 2 जीत और 2 हार के साथ CSK 6th और RCB 7th स्थान पर है। 

चिन्नास्वामी स्टेडियम RCB का होम ग्राउंड है जिसका फायदा टीम को हो सकता है। 

चेन्नई अपना लास्ट राजस्थान से ३ रन से हर गयी जो की बहुत टक्कर का मैच था, टीम के सभी खिलाडी बहुत फॉर्म में दिख रहे है।  

चेन्नई टीम में ऋतुराज, रहाणे कन्वे और जडेजा के साथ कप्तान   महेंद्र सिंह धोनी फॉर्म में है।

RCB टीम में भी विराट, कप्तान डुप्लेसी, मैक्सवेल तगड़ी फॉर्म है वहीँ गेंदबाजी में सिराज कमल दिखा रहे है।   

CSK's 11 Prediction - देवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अंबाती रायडू, एमएस धोनी। 

CSK's 11 Prediction - महीश ठीक्षणा, मथीशा पठिराना / ड्वेन प्रेटोरियस, तुषार देशपांडे। 

RCB's 11 Prediction - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कैप्टन), महीपाल लोमर, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शहबाज अहमद

RCB's 11 Prediction - वानिंदु हसरंगा, वेन पर्नेल, मोहम्मद सिराज और व्याशक विजय कुमार 

Image Credit:- Unplash

Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders – KKR won By 3 Wkt 

Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders – KKR won By 3 Wkt 

Please Share This Web Story

Arrow