आज 26 नवंबर को सुबह 11.56 बजे ISRO ने 9 सैटेलाइट लॉन्च किये, इसमें भूटान के सैटेलाइट भी शामिल है।
Image Credit:- ISRO
श्रीहरीकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड वन ओशनसैट-3 (OceanSat) सैटेलाइट लॉन्च कर दिया।
Image Credit:- ISRO
भारत और भूटान मिलकर भूटानसैट (BhutanSat aka INS-2B) को तैयार किया है जिसमे भारत ने भूटान को तकनीकी मदद की।
Image Credit:- ISRO
भूटानसैट (BhutanSat aka INS-2B) में रिमोट सेंसिंग कैमरा लगाए गए हैं. जो जमीन की जानकारी देने और रेलवे ट्रैक, ब्रिज बनाने जैसे विकास के कार्यों में सहायक होगा।
Image Credit:- ISRO
इस मिशन का उद्देश्य परिचालन अनुप्रयोगों को बनाए रखने के लिए महासागर के रंग और विंड वेक्टर डेटा की data continuity सुनिश्चित करना है।
Image Credit:- ISRO
ओशनसैट-3 एसएसटी समुद्री सतह के तापमान की जानकारी देता है, इसके अलाबा यह अन्य पर्यावरणीय कारकों को भी मापता है।