IND vs BAN : Dream11 प्रेडिक्शन

Floral Separator

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को है 

Image Credit:- Google

Floral Separator

1. विराट कोहली  - विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप से ही बेहद शानदार फॉर्म में है। विराट बांग्लादेश के खिलाफ शानदार औसत से रन बनाते हैं।

Image Credit:- Google

Floral Separator

2.  श्रेयस अय्यर - अय्यर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार औसत से रन बनाते हैं, इस वक्त भाई टीम के सबसे  अच्छी फॉर्म में चलने वाले खिलाड़ी हैं।

Image Credit:- Google

Floral Separator

3. शाकिब अल हसन - शाकिब बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर है पहले वनडे में 5 विकेट लेकर साकिब ने अपना लोहा मनवा लिया है। 

Image Credit:- Google

Floral Separator

4. केएल राहुल - पिछले मैच के टॉप स्कोरर राहुल फिलहाल अच्छी फॉर्म में हैं और राहुल को अपनी फैंटासी की टीम का कप्तान भी बना सकते हैं। 

Image Credit:- Google

Floral Separator

5.  लिटन दास - बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास पावर प्ले में बहुत ही तेजी से रन बनाते हैं और एक अच्छा टोटल खड़ा करते हैं।

Image Credit:- Google

Floral Separator

6. वाशिंगटन सुंदर - सुंदर इस समय भारतीय टीम के सबसे सफल ऑलराउंडर है सुंदर बैट और बोल दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हैं। 

Image Credit:- Google

Floral Separator

7.उमरान मलिक - उमरान मलिक अगले मैच मे प्लेइंग 11 कर हिस्सा बन सकते है मलिक ने NZ के खिलाफ शानदार बोलिंग की थी। 

Image Credit:- Google

Floral Separator

8. मोह्हमद सिराज - सिराज ने पहले वनडे मे शानदार बोलिंग करते हुए 10 ओवर मे 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये थे।

Image Credit:- Google

Floral Separator

9. मेहंदी हसन मिराज - पहले वनडे के हीरो रहे मिराज को आप फैंतासी टीम मे उप कप्तान कर रोल डे सकते है। 

Image Credit:- Google

Floral Separator

10. कुलदीप सेन - सेन भी मलिक की तरह 150 KMPH की स्पीड से बोलिंग की थी और पहले मैच अच्छी बोलिंग भी की थी।

Image Credit:- Google

Floral Separator

11. मुस्तफिकुर रहमान - रहमान बांग्लादेश के लिए लेफ्ट आर्म पेसर है और यह किसी भी वक्त विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं।

Image Credit:- Google

Please Share This Web Story

Arrow