Floral Separator

हल्‍दी के हैरान कर देने वाले फायदे

Image Credit:- Google

Floral Separator

हल्दी का प्रयोग चोट की जलन और दर्द को कम करने में मददगार होता है और हल्दी खून के बहाव को भी रोकती है| 

Image Credit:- Google

Floral Separator

हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुण पाय जाते है इसे लगाने से हाथ पैरों का दर्द मिट जाता  है।

Image Credit:- Google

Floral Separator

रोजाना हल्दी खाने से रक्त में पाए जाने वाले विषैले तत्व शरीर से बाहर निकलते है। जिसे हृदय संबंधी समस्याएं भी नहीं होती| 

Image Credit:- Google

Floral Separator

हल्दी मे उष्ण गुण पाय जाते है जो मुँह के छालों को जल्द ही ठीक कर देती है।जिससे पाचकाग्नि को ठीक करने में मदद मिलती है।

Image Credit:- Google

Floral Separator

हल्दी का प्रयोग  चेहरे की रंगत निखारने में मुहाँसे, दाग-धब्बों को कम कर देती है।  हल्दी का आप  उबटन में मिलाकर लगाएं।

Image Credit:- Google

Floral Separator

हल्दी का दूध सर्दी-जुकाम से छुटकारा पाने मे बहुत फायदेमंद होता है इसे नींद नहीं आने की समस्या दूर हो जाती है और अच्छी नींद में मदद मिलती है| 

Image Credit:- Google

Floral Separator

हल्दी का लेप लगाने से त्वचा की दाद खुजली मिट जाती है और कई प्रकार के दाग को भी मिटाती है |

Image Credit:- Google

Please Share This Web Story

Arrow