वर्ष 2023 का पहला सूर्यग्रहण: तिथि, समय और महत्वपूर्ण बातें
वर्ष 2023 का पहला सूर्यग्रहण: तिथि, समय और महत्वपूर्ण बातें
Image credit- Unsplash
Image credit- Unsplash
वर्ष 2023 का पहला सूर्यग्रहण भारत में देखा नहीं जाएगा, लेकिन अन्य देशों में इसे देखा जा सकेगा।
Image credit-Unspalsh
सूर्यग्रहण तब होता है जब चंद्रमा और सूर्य के बीच धरती आती है।
Image credit-Unspalsh
इस सूर्यग्रहण में सूर्य मेष राशि में होगा और गुरु भी मेष राशि में होगा जो सूर्य के साथ युत होगा।
Image credit-Unspalsh
इस सूर्यग्रहण के दौरान धरती को सूर्य की किरणें नहीं पहुंचती हैं।
Image credit-Unspalsh
इस सूर्यग्रहण के दौरान पूजा, शुभ काम, पकाना और खाना बनाना, गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर न जाने देने की सलाह दी जाती है।
Image credit-Unspalsh
इस समय को वैशाख अमावस्या के नए चंद्रमा के दिन के रूप में भी महत्वपूर्ण माना जाता है।
Image credit-Unspalsh
इस दिन दान-पुण्य करना बहुत शुभ माना जाता है।
Image credit-Unspalsh
सूर्यग्रहण का होना राहु-केतु की प्रभावी गतिविधियों से जुड़ा माना जाता है।
Image credit-Unspalsh
सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य को नंगे आंखों से देखना सुरक्षित नहीं है।
Image credit-Unspalsh
Share
Please Share This Web Story
Arrow