Floral Separator
Thick Brush Stroke

FIFA World Cup 2022 Stadiums

Image Credit - wikimedia.org

Floral Separator

2010 का फीफा विश्वकप अपने नाम करने के बाद कतर ने दिन रात एक करके 8 world class stadium बनाए और एक planned city बना डाली। 

Image Credit:- Social Media

Floral Separator
Thick Brush Stroke

अल बेत स्टेडियम 

दोहा से 35 किमी दूर अलकोर सिटी में बनाए गए इस स्टेडियम में FIFA World Cup ka पहला मैच खेला जाएगा। इस स्टेडियम मे 63000 फैंस एक साथ बैठ कर मैच देख सकते हैं। 

Image Credit:- Social Media

Floral Separator
Thick Brush Stroke

अल जनूब स्टेडियम 

अल जनूब स्टेडियम  दुनिया का खूबसूरत आर्केटेकेचर में से एक है। इस स्टेडियम को एक sailing boat की तर्ज पर बनाया गया है। अंदर मौजूद 40,000 लोगो को ऐसा महसूस होगा जैसेकी किसी शिप के अंदर बैठे हो। 

Image Credit:- Social Media

Floral Separator
Thick Brush Stroke

अल थमामा स्टेडियम 

40 हजार फैंस के लिए अल थमामा स्टेडियम हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब बनाया गया है। इसको एक स्लामिक केप की तरह डिजाइन  किया गया है।  

Image Credit:- Social Media

Floral Separator
Thick Brush Stroke

अहमद बिन अली स्टेडियम 

FIFA World Cup 2022 का चौथा स्टेडियम अल रेयान सिटी में मौजूद है। इसकी चारो आउटर दीवारों पर बहुत बड़ी मीडिया LED लगी हैं, इस स्टेडियम की कैपेसिटी  टोटल 45000 है । 

Image Credit:- Social Media

Floral Separator
Thick Brush Stroke

एजुकेशन सिटी स्टेडियम 

दोहा से सिर्फ 7 किमी दूर एजुकेशन सिटी में बनाया गया है। इसकी डिजाइन एक डायमंड के पैटर्न की तरह बनाई गई हैं इसीलिए इसे diamond in tha desert भी कहा जाता है। 

Image Credit:- Social Media

Floral Separator
Thick Brush Stroke

खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम 

कतर के फॉर्मर खलीफा बिन हमाद अल थानी के नाम पर बनाया गया। यह पहली बार 1976 में बनाया गया था। लेकिन अब इसको FIFA World Cup 2022 के लिए 40 करोड़ डॉलर खर्च करके फिरसे बनाया गया है।

Image Credit:- Social Media

Floral Separator
Thick Brush Stroke

लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम 

गल्फ में बनाया गया यह सबसे बड़ा स्टेडियम है। Lusail stadium को 100% सोलर पावर से ठंडा किया जाएगा। इसकी छत साम के वक्त खुल सकती है। इसमें 80,000 लोगों को बैठने की जगह मौजूद हैं। 

Image Credit:- Social Media

Floral Separator
Thick Brush Stroke

स्टेडियम 974 

स्टेडियम 974 दुनिया का सबसे अनोखा और दुनिया का सबसे पहला ट्रास्पोर्टेबल स्टेडियम है। कतर पोर्ट के करीब बनाया गया यह स्टेडियम कतर की वर्ल्ड वाइस ट्रेड को नजर रखते हुए बनाया गया है। 

Image Credit:- Social Media

Please Share This Web Story

Arrow