दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में कांपी धरती, नेपाल-चीन में भी आये झटके।
मंगलवार देर रात दिल्ली-एनसीआर, यूपी और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये.
NCS के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
भूकंप रात के करीब 2 बजे आया, जिसकी तीव्रता 6.3 थी।
उत्तर भारत में पांच घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके आये ।
नेपाल के पिछले 24 घंटों में तीन भूकंप के झटके महसूस किये गये. वहीं, भूकंप के बाद एक घर गिरने से नेपाल में 6 लोगों की मौत हुई .
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी तेज़ भूकंप के झटके महसूस किये गए जिसकी तीव्रता 4.3 मापी गयी .
मंगलवार रात आठ बजकर 52 मिनट पर लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्सों में भूकंप आया। उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई थी।