एलोवेरा के फायदे क्या  है?

उष्णकटिबंधीय पौधा जो कैक्टस जैसा दिखता है। इसे अलोवेरा/एलोवेरा, जिसे क्वारगंदल या ग्वारपाठा भी कहा जाता है |

एलोवेरा की 300 से अधिक किस्में हैं लेकिन केवल 4-5 में ही औषधीय गुण होते हैं।यह प्रजाति विश्व के अन्य स्थानों पर नहीं पायी जाती पर यह  उत्तरी अफ्रीका में पाये जाते हैं।

एलोवेरा को सभी सभ्यताओं ने एक औषधीय पौधे के रूप में मान्यता दी है आज हम प्राकृतिक, सुरक्षित हर्बल पौधा हजारों वर्षों से उपयोग किया जाता है बो एलोवेरा से ही बनाय जाते है  |

एलोवेरा का  एक नाम घृत कुमारी भी है जिसका अर्क का प्रयोग बड़े स्तर पर सौंदर्य प्रसाधन के लिया भी किया जाता है |

एलोवेरा से त्वचा को युवा रखने वाली क्रीम या पेट की बीमारी  बनाई जाती है और  मधुमेह के इलाज में काफी उपयोगी हो  है |

एलोवेरा जैल की आपूर्ति के लिये घृत कुमारी का बड़े पैमाने पर कृषि उत्पादन ऑस्ट्रेलिया, क्यूबा, डोमिनिक गणराज्य, भारत, जमैका, दक्षिण अफ्रीका और केन्या के  और  संयुक्त राज्य अमरीका में भी होती है।

एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई, विटामिन बी 12 और फोलिक एसिड काफी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं, जो हमारी  इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के काम आता है |

Please Share This Web Story

Arrow