Build Quality स्मार्टफोन के durability के बारे में है। मार्किट में दो type की Build Quality -metal and plastic. कुछ ऐसे भी हैं जिनमें glass-coated panels भी हैं, लेकिन वे बहुत Limited हैं,लेकिन ये टूट सकते 2-3 फीट ऊपर से गिर जाने पर।
बात की जाये smartphone की displey ये मुख्य चीज है जो एक नया मोबाइल खरीदते समय User देखता है। Super AMOLED सबसे latest displey तकनीक है यही सबसे अच्छी displey है ,यहाँ हमे 6 प्रकार की मिल जाती है जिसमे - TFT LCD IPS-LCD OLED AMOLED Super AMOLED
किसी भी मोबाइल की performanace उसके processor पर निर्भय करती है । processor से ही मोबाइल में हर application चलते है जिसमे camera, music player और गेम्स ।सबसे powerfull smartphone processor - Apple A15 Bionic Dimensity 9000 Snapdragon 8 Gen 1
Camera एक पार्ट होता है किसी भी स्मार्टफोन का आज market 108 mega pixels वाले आज मार्केट में 108 से ज्यादा megapixel वाले कैमरा Available है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि फोन में कितने पिक्सल हैं, लेकिन फोन के सेंसर के आकार पर निर्भर करता है, सेंसर का आकार जितना बड़ा होगा, छवि की स्पष्टता उतनी ही अधिक होगी, लेकिन अगर सेंसर मेगापिक्सेल से छोटा है, तो छवि की स्पष्टता कम की तुलना में कम होगी। बड़ा सेंसर वाला मेक्सैपिक्सल फोन।
बैटरी स्मार्टफोन का बहुत ही इंपॉर्टेंट पार्ट है आपके स्मार्टफोन में 5000 इमेज बैटरी होना पर्याप्त है जो आपके मोबाइल को पूरा दिन चला सकते हैं| जिसमें आप प्रतिदिन के task और gaming भी कर सकते हैं बैटरी के साथ-साथ स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग होना भी जरूरी है| जिसमें 30 वाट की charging होनी चाहिए जो आपके स्मार्टफोन को 1 घंटे में फुल चार्ज कर देगी |
ऑपरेटिंग सिस्टम एक सॉफ्टवेयर होता है दो एप्लीकेशन को चलाता है | ऑपरेटिंग सिस्टम स्मार्टफोन के ऑन होने से होने से लेकर प्रोसेस मैनेजमेंट मेमोरी मैनेजमेंट और इस स्क्रीन पर जो कि output प्रेजेंट करना है यह सब काम ऑपरेटिंग सिस्टम के होते हैं | यहां पर मैं भी Android OS और Apple iOS ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही फेमस हैं|
रैम फोन का वह हिस्सा है जो ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) को स्टोर करने के लिए उपयोग किया जाता है |और जहां वर्तमान में उपयोग में आने वाले ऐप्स और डेटा को रखा जाता है। वहीं, फोन के स्टोरेज का इस्तेमाल ऐप, फोटो, वीडियो और फाइल्स जैसे डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है जो फोन को चलाने के लिए जरूरी होते हैं। रैम और रोम की बात की जाए हमारे स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB रोम जरूरी है जिससे हमारे मोबाइल के ऑपरेशन बहुत Smooth चलेंगे|
यहाँ जो हमने 7 points की बात की है उसके बाद बात आती है कीमत की | हम अपनी ज़रूरत के हिसाब से स्पेसिफिकेशन को चुनते है जो हर एक पॉइंट को चेक मार्क करे | हम इन्हे basic range, mid-range, high-end range and expensive range बाँट सकते है | basic range - 7k से 13k, mid-range - 15k से 25k, high-end range - 25k से 40k और expensive range - 50k से ऊपर तक मान सकते है, mid-range mobile की demand ज्यादा रहती है क्यूंकि इसमें मोबाइल balance स्पेक्स होते है ।
8 things keeps in mind while buying Smartphone