सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए 6 फायदे

एलोवेरा 

इसे हफ्ते मे दो बार जरूर लगाई इसके लगातार इस्तेमाल से कील-मुहांसों की समस्या दूर होती है |

दूध

ड्राई स्किन पर दूध की मालिश करने से डेड स्किन सेल्स को निकालकर नए सेल्स को ग्रो कराने में मदद करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी लाता है. |

बादाम तेल

बादाम के तेल को स्किन पर लगाने से झुर्रियो और दाग-धब्बे दूर होते है और साथ ही हमारी त्वचा की रंगत निखारने के भी काम आता है|

हल्दी 

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं  इसे लगाने से हमारी स्किन धूल-मिट्टी से बची हैऔर स्किन को सॉफ्ट बनाए रखती है |  

शहद

शहद त्वचा के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है जैस घावों, चोटों, कटे हुई त्वचा,और अन्य संक्रमणों के उपचार के लिए भी उपयोगी है।

नारियल तेल

नारियल तेल मे  एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-फंगल होता है इसकी तेल की मालिश करने से हमारी स्किन मॉइस्चरज रहती है और त्वचा को सूसूजन से भी बचाता है |

Please Share This Web Story

Arrow