किन हालातो में विराट कोहली क्रिकेटर बने है।

कैसा रहा विराट कोहली का क्रिकेट सफर जानेगे आज विराट का आज जितना बड़ा नाम उससे कही ज्यादा है उनकी क्रिकेट के लिए कड़ी मेहनत  विराट कोहली दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज है।  उनकीं स्टाइल और ऐटिटूड से तो हर कोई बाक़िब है लेकिन कोई जनता है,  की  कोहली इतने बड़े क्रिकेटर कैसे बने किन हालातो  से लड़कर विराट कोहली रन मशीन बन गए  बोलना सरल रहता है / लेकिन करना बहुत मुश्किल अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखे।

विराट कोहली

विराट कोहली का बचपन 

दिल्ली  में प्रेम कोहली और सरोज कोहली के घर जन्मे विराट कोहली को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शोक था, 9 साल की उम्र में कोहली की क्रिकेट के लिए बहुत ज्यादा दीवानगी बढ़ गई,  जिसे देख कर उनके पिता ने विराट कोहली को acadme में ज्वाइन करबा दिया। उसके बाद कोहली ने दिन रात  मेहनत की और रणजी में भी सेलेक्शन पा लिया।

विराट की ज़िंदगी का सबसे बुरा दिन 

लेकिन मैच के दिन पहले विराट के पापा का देहांत हो गया, जिसके बाद कोहली पुरे तरह टूट गए कोहली को कुछ समझ नहीं आ रहा था एक और उनके पिता थे और दूसरी और उनका मैच  ऐसी परिस्थिति में नादान से लड़का क्या करता फिर रात के 2 बजे विराट कोहली ने अपने कोच को फ़ोन किया क्युकी उनको ये समझ नहीं आ रहा था की में अगला मैच खेले की नहीं क्युकी कोहली ने उस रात अपने बाप को खोया था ।लेकिन फिर कोहली ने निश्चय किया की वो कल का मैच खेलने जायेगा।वह सिर्फ खेलने नहीं बल्कि बहुत बड़ा क्रिकेटर बनने जायेगा , घर बालो ने कोहली को मैच खेलने के रोका लेकिन कोहली के ऊपर किंग कोहली बनने का जूनून सवार था, कोहली अपने पिता को मिर्त छोड़ के खेलने चले गये और उस मैच में ऐसा खेला की विरोधियो का पसीना छूट गया विराट कोहली ने उस मैच में 91 रन की मैच जिताऊ पारी खेली उसके बाद कोहली अपने पिता के अंतिम संस्कार में गए उसके बाद विराट दिन रात क्रिकेट में पसीना बहाने लगे और दो साल की कड़ी मेहनत के बाद कोहली को इंडिया अंडर 19 के कप्तान के रूप में खेलने का मौका मिला।  

YOUTUBE पर जाये 

विराट का इंडिया में डेब्यू 

उस वर्ल्ड कप में कोहली बहुत धमाके दार खेले और कोहली ने अपनी दम पर भारत को वर्ल्ड कप जीता दिया उनका प्रदर्शन इतना अच्छा  था की सबकी निहागे कोहली की और आ गई और उसका इनाम कोहली को भारत की मौजूदा टीम में जगह मिल गई 2008 में कोहली ने अपना डेब्यू मैच श्रीलंका के खिलाफ धोनी की कप्तानी में बतौर ओपनर खेला कोहली उस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाए और महज 12 रन बनाकर आउट हो गए उस मैच में भारत को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद कोहली को लोगो ने गैरज़िम्मेदार ठहरा दिया लेकिन कोहली ने अपने पेशन  को कम नहीं होने दिया क्रिकेट के प्रति और ज्यादा जागरूक हो गए। .

विराट से सीधा किंग कोहली 

अब विराट कोहली को समझ आ गया था यहाँ कुछ सरलता से नहीं मिलने बाला उसके बाद कोहली अपने खेल को लगातार निखारते रहे विराट खेलने में इतने ज्यादा माहिर हो गए की उनका चयन 2011 वर्ल्ड में हो गया लेकिन  वर्ल्ड कप में कोहली का प्रदर्सन निराशा पूड रहा  जिससे कोहली बहुत निराश थे। कोहली ने अपना पहला शतक 2012 के एक टेस्ट मैच  में लगाया था कोहली दिन का पूरा टाइम क्रिकेट और gym में देने लगे  2012 में कोहली  के खेल ने अलग ही मोड़ ले लिया शतक पर  शतक लगाने लगे और आलोचकों के मुह  बंद हो गए कोहली एक एक करके सबके रिकॉर्ड तोड़ते गए कोहली  2014 से लेकर 2019  तक अपनी विशाल फॉर्म में रहे खेल ऐसा खेलते थे की उनका हर कोई फैन हो गया उनकी कड़ी मेहनत ने कोहली को दुनिया का नंबर one क्रिकेटर बना दिया   फिलहाल में कोहली 74  शतक  लगाई  है जिसमे odi में 46  टेस्ट क्रिकेट में 27 और T20  में 1 शतक लगा चुके है साथ ही कोहली ने 2017 में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी रचा ली  अनुमान ये भी लगाया जा रहा है की कोहली सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे क्युकी कोहली जिस फोम में खेल रहे उसे देख के तो यही लगता है  दोस्तों आप लोगो को क्या लगता है क्या सच में कोहली सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे साथ ही अधिक जानकारी के लिए वीडियो पर जाये जुड़े रहे हमारे साथ।  

बर्तमान में विराट कोहली

विराट कोहली को भारतीय टीम में खेलते हुए 15 साल हो गए जिसमे कोहली ने 7 साल कप्तानी की है और भारत के सबसे सफल कप्तानों में भी रहे है और बर्तमान में विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सीनियर और स्तम्भ है जो टीम के युवा खिलाड़ियों मोटिवेट करते है वही बल्लेबाजी में भी कोहली कई बड़े तोड़े है तो कई बनाये भी है | दोस्तों अगर आप लोग कोहली के तामम रिकॉर्ड जानने के लिए उत्शाहित है तो हमे कमेंट बॉक्स में बताये ताकि हम आपके लिए जल्द से जल्द कोहली के रिकॉर्ड लेकर आ सके साथ ही ये भी लिखे की आपको ये जानकारी किसी लगी

ये पोस्ट भी पढ़ें

IPL 2023 Players List all teams: सभी टीम के रिटेन, रिलीज़, मिनी ऑक्शन के super star और फुल स्क्वाड|

IPL 2023:मिनी ऑक्शन मे किन खिलाड़ियों पर Lucknow Super Giants ने खेला दांव और फुल स्क्वाड फुल हाईलाइट।

KKR IPL 2023: मिनी ऑक्शन के बाद कितनी घातक बनी कोलकाता नाईट राइडर्स कि टीम।

IPL 2023 Gujarat Titans: गुजरात टाइटन्स IPL 20223 मिनी ऑक्शन मे किन किन खिलाड़ियों को ख़रीदा, फुल हाईलाइट

RCB IPL 2023: IPL 2023 के मिनी ऑक्शन के बाद कैसी  दिखती है आरसीबी की टीम।

MI IPL 2023: मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खेला बड़ा दाव देखे पूरी स्क्वाॉड, फुल हाईलाइट।

आई पी एल 2023 मिनी ऑक्शन के बाद कुछ इस तरह से दिखती है Delhi Capitals की ये दबंग टीम 

आई पी एल 2023 मिनी ऑक्शनिंग के बाद कैसा है Chennai Super Kings Squad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 Insightful Facts You Didn’t Know about Artificial Intelligence Top Mysteries of the Universe 5 Fascinating Facts About Jupiter Exploring the Wonders of Our Solar System How many satellites are in space Top 10 Facts about The Moon How astronaut lives in Space 10 Crazy Facts You Didn’t Know About ISRO Most run’s in successful Chase’s IPL में सबसे मैच हारने बाली टीमे