RCB vs DC Highlights: बैंगलोर ने दिल्ली को 23 रन से हराया, विराट और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

RCB vs DC Highlights: बैंगलोर ने दिल्ली को 23 रन से हराया, विराट और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

RCB vs DC Highlights: 20 वॉ मैच जो की रॉयल चलेंजर्स बंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स की बीच खेला गया था, जिसमे रॉयल चलेंजर्स बंगलौर ने यह मैच 23 रनों से अपने नाम किया,इस मैच मे दिल्ली कैपिटक्स ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय किया, और रॉयल चलेंजर्स बंगलौर ने पहले टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी और 20 ओवर्स मे 174 रनों का टारगेट दिल्ली का सामने रखा।जबाब मे दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर्स मे मात्र 151 रन बना पाई और रॉयल चलेंजर्स बंगलौर ने यह मैच 23 रनों से अपने नाम किया।

RCB vs DC Highlights: मनीष पांडे ने खेली 50 रनों की पारी

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे अधिक रनों की पारी मनीष पांडे ने खेली, पांडे जी ने इस मैच मे 38 गेंदों का सामना करके 50 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, इस मैच के दौरान मनीष पांडे के बल्ले से 5 चौके ओर 1 छक्का लगा। इसके आलावा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शो ने 0 रन, डेविड वार्नर ने 19 रन, मिचेल मार्श ने 0 रन, यश धुल ने 1 रन, अभिषेक पूरेल ने 5 रन,अक्सर पटेल ने 21 रन, अमन हकीम खान ने 18 रन, ललित यादव ने 4 रन, अंरीच नार्थजे ने 23 रन और कुलदीप यादव ने 7 रनों की पारी खेली। जिसकी मदद से दिल्ली 151 रनों तक पहुंची।

RCB vs DC Highlights
RCB vs DC Highlights(Image Credit – @IPL)

रॉयल चलेंजर्स बंगलौर की गेंदवाजी की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज विजयकुमार व्यशाक रहे जिन्होंने 4 ओवर्स मे 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये इसके आलावा 2 विकेट मोहम्मद सिराज के नाम रहे और 1-1 विकेट वयने पूरेल, वनिंडू हँसारंगा और हर्सल पटेल के नाम रहे।

RCB vs DC Highlights: रॉयल चलेंजर्स बंगलौर के सभी प्लयेर ने किया योगदान

पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चलेंजर्स बंगलौर से सबसे अधिक रनों की पारी विराट कोहली ने खेली, कोहली ने 34 गेंदे खेलकर 50 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, कोहली ने इस मैच के दौरान 6 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके आलावा फैफ डु पप्लेसिस ने 22 रन, लोमरोड़ ने 26 रन, मैक्सवेल ने 24 रन, हर्षल पटेल ने 6 रन, शाबाज़ अहमद ने 20 रन, कार्तिक ने 0 रन और अनुज रावत ने 15 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से बंगलौर 174 रनों का टारगेट देने मे सफल रही।

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे सफल गेंदवाज मिचेल मार्श रहे जिन्होने 2 ओवर्स मे 18 रन देकर 2 विकेट लिए और कुलदीप यादव ने 4 ओवर्स मे 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये, इसके आलावा 1-1 विकेट ललित यादव और अक्सर पटेल के नाम रहे।

RCB vs DC Highlights: मैच के हीरो 

रॉयल चलेंजर्स बंगलौर की तरफ से मैच के हीरो रहे विराट कोहली को प्लयेर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नावाजा गया, कोहली ने 34 गेंदे खेलकर 50 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, कोहली ने इस मैच के दौरान 6 चौके और 1 छक्का।

गेंद वाजी मे मैच के हीरो रहे विजयकुमार व्यशाक रहे जिन्होंने 4 ओवर्स मे 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये, जिन्होंने जरूरी समय मे विकेट लेकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया।

RCB vs DC Highlights: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चलेंजर्स बंगलौर XI:-विराट कोहली , फैफ डु प्लेसिस (c), महिपाल लोमरोड़ , गलेन्न मैक्सवेल , शाहबाज़ अहमद , दिनेश कार्तिक (wk), वनिंडू हँसारंगा , हर्षल पटेल , वयने पर्नेल , मोहम्मद सिराज , विजयकुमार व्यशाक 
दिल्ली कैपिटल्स XI:-डेविड वार्नर (c), मिचेल मार्श , यश ढुल्लु , मनीष पांडे , अक्सर पटेल , अमन हकीम खान , ललित यादव , अभिषेक पूरेल (wk), कुलदीप यादव , अंरीच नार्थजे , मुस्तफिज़ूर रहमान

RCB vs DC Highlights: ये पोस्ट भी पढ़ें

IPL 2023 Highlight: एक और धमाकेदार मैच देखने को मिला जहाँ हैदराबाद ने 23 रन से कोलकाता को हराया, हेरी ब्रूक ने लगाया शतक

IPL 2023 Highlight: गुजरात टाइटनस ने 6 विकेट से पंजाब किंग्स को हराया, प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे मोहित शर्मा

IPL 2023 Highlight: IPL के 17th मैच रोमांच से भरा रहा और रॉयल्स ने 3 रनों से किया अपने नाम मैच, प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे रविचंद्रन आश्विन

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन मे मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से दर्ज़ की पहली जीत, जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 15 वे मैच मे लखनऊ सुपर जाएंट्स 1 विकेट से मैच अपने नाम करने मे सफल रही,प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे निकोलस पूरन

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 14 वॉ मैच के अहम् मुकाबले मे सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से जीती, प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे शिखर धवन

IPL 2023: रिंकू सिंह ने यूं कुछ ही गेंदो में पलटा मैच, आखिरी ओवर इस तरह दिलायी जीत, देखे हाइलाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Places To Visit in Alwar for Memorable Vacation 10 Healthy Habits Of Fit People You Never Even Knew About Efficient SEO Keyword Research for Easy Ranking 10 Important Things To Do At The Start Of June Best things to do in Barcelona (Spain) 15 Best Places To Visit In Switzerland In The Summer Tours of London’s top museums & landmarks How to Earn Money Online Without Investment in Mobile Best Places to visit in Manali – Top Tourist Attractions The Ultimate Guide to On-Page SEO: 9 Expert Tips to Optimize Website