क्या आज भी जिन्दा है हनुमान? और क्या है उनके जिन्दा होने के रहस्य?
क्या आज भी जिन्दा है हनुमान? और क्या है उनके जिन्दा होने के रहस्य?
क्या आज भी जिन्दा है हनुमान? और क्या है उनके जिन्दा होने के रहस्य? – दोस्तों महा ताकतवर से भी ताकतवर इस दुनिया में है तो बो है हमारे बजरंगबली। जी हा वही पवनपुत्र जिन्होंने केवल एक संजीवनी बूटी के लिए पूरा पहाड़ ही उठा ही लिया था। पर दोस्तों बजरंगवली अपनी ताकत के लिए जितने ही मशहूर है, उनसे ज्यादा मशहूर रहस्य है, जिनमे सबसे अधिक बड़ा रहस्य उनके बेटे का और उनके जिन्दा होने का है ?
दोस्तों अधिक से अधिक लोगो का मानना है की हनुमान जी एक बंदर है, मगर आपकी जानकारी के लिए बता दे की, अगर आप बाल्मिकी रामायण का अध्यन करते है तो हमे पता चलता है की वो तो एक अलग ही प्रजाती के थे। आपको बता दे की बंदर शब्द बनरो के लिए प्रयुक्त नहीं किया जाता है, संस्कृत में बन्दर सब्द को कपीश नाम से जाना जाता है, इस तरह से हनुमान जी एक अलग ही प्रजाति के थे।
खोज करता द्वारा पता चलता है की हजारो सालो पहले इंसानो की अनेक प्रजातीय हुआ करती थी। जिनका चेहरा इंसानो जिसे और शारीरिक बनावट वानरों जैसी थी। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की श्री राम जी ने हनुमान जी को एक वरदान दिया था ,जिसमे श्री राम ने हनुमान को खा था की तुम अगले ब्रंम्हा होंगे। ब्रम्हा जी का जीवन सौ बरसो का होता है जिसके बाद उन्हें मोक्ष्य प्राप्त हो जाता है।
कब हुआ था हनुमान जी का जन्म ?
दोस्तों श्री हनुमान जन्म त्रेता युग में माँ अंजनी और पिता केशरी के यह हुआ था। और इसके बाद भगवन श्री राम की भक्ति में हनुमान जी माता सीता की खोज में लंका पहुंच गए। हनुमान जी ने ही श्री रामजी का सन्देश माता सीता को दिया था, जिससे प्रसन्न होकर माता सीता ने हउअन जी को अमर होने का वरदान दिया था। जिसके कारण से जाता है की वे इस कलयुग में अंत तक रहेंगे और जब कलयुग में बुराइया बाद जाएंगी तो वो इस का अंत करने में भगवन बिष्णु के अवतार कल्की का भी साथ देंगे।
हम्पी में स्थित राममंदिर की पास ही एक पहाड़ी है जो मतंक ऋषि के नाम से जाना जाती है। ऐसा कहा जाता है की यही पे हनुमानजी का जन्म हुआ था श्री राम के जन्म के पूर्व हनुमान जी का जन्म हो चूका था। कथाओ के अनुसार हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था।
आखिर रामायण काल के बाद कहा गए हनुमान ?
पूरी दुनिया में अगर हम देखे तो अलग-अलग जगहों पर हमें हनुमान जी के बारे में पता चलता है। सबसे पहके अगर हम अपने पड़ोसी देश चीन में देखे तो वह भी मंकी गॉड से प्रसिद्ध भगवन है। जो कही हद तक हनुमान जैसे दिखते है,लकिन उनके हथियार और पहनावा अलग देखने को मिलता है, और फिर जब अमेरिका में देखा गया तो वह पर भी किसी मंकी गॉड की जाती थी और जब विज्ञानंको ने हॉन्डुरस के जंगलो में रिसर्च की तो वहा पर उन्हें प्राचीन मंदिर मिले,जहा पर बानर जैसी दिखने वाली भगवान की प्रतीमाय मिली, जिनके हाथ में गदे जैसा हथियार भी था।
हनुमान जी के कुल 108
हनुमान जी के कुल 108 नाम है और उनके भी अलग अलग अर्थ है, जैसे जब उनकी हड्डी टूटी तो उनका नाम हनुमान पढ़ गया। और उनके पिता पवन देव थे तो उनका नाम पवन पुत्र पढ़ गया। दोस्तों दुनिया में हनुमान जी के कई नाम है जिनमे से सबसे प्रसिद्ध नाम- जैसे अंजनी पुत्र, मारुती, केशरीनंदन, पवनपुत्र, हनुमान, शंकरसुमन, कपिश्रेष्ठ, बनारयुधपति, बजरंगबली, रामदूत, पंचमुखी, और रमिस्टि है।जिनमें से पवनपुत्र हनुमान और बजरंगवली सबसे ज़्यदा प्रसिद्ध नाम है।
क्या सच में है हनुमानन जी का पुत्र ?
जब भी हनुमान जी की बात आती है तो बताया जाता है की हनुमान जी बालचार्य रहे है उन्होंने कभी भी किसी स्त्री को कभी गन्दी नजर से भी नहीं देखा गया है, लेकिन दोस्तो आपको बताया जाए की हनुमान जी का एक पुत्र भी था।जब उन्होंने लंकामें आग लगाई थी तो उनकी पूछ में भी आग लग गई तो वे समुद्र के पानी से अपनी पूछ में लगी आग को बुझा ने लगे।
उस समय हनुमान जी बहुत थके ते उनके शरीर के पसीने की एक बूँद उस पानी में जा गिरी जिसे एक मछली ने खा लिया जिससे की वह मछली गर्भवती हो गई और कुछ समय बाद उस मछली ने एक संतान को जन्म दिया जिसका नाम था मकरध्वज। जिसका आधा शरीर मछली और आधा शरीर बानर का था अहिरावण से युद्ध करते समय हनुमान जी को भी पता चल गया की उनका भी एक पुत्र है।
ये पोस्ट भी पढ़ें
बागेश्वर धाम कहाँ है ? | बागेश्वर धाम शक्ति पीठ कहा पर स्थित है ?
दमोह मे 24 दिसंबर से आयोजित हो रही है बागेश्वर सरकार की राम कथा, जाने पूरी जानकारी।
How a Son of an Autorickshaw Driver Became Youngest IAS Officer of India
आखिर क्या हैं सच्चाई दी केरला स्टोरी की और क्या 32000 लड़कियों के धर्मांतरण सच्ची हैं?
PNG To WebP Convert: A Quick Guide To Optimize Your Images For The Web – 2023
Revolutionizing Productivity: 5 Must-Have AI Tools For Every Task
IPL 2023 Highlight:राजस्थान ने किया 9 विकेट से अपने नाम मैच प्लेयर ऑफ़ दी मैच रहे यशस्वी जायसवाल