IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 14 वॉ मैच के अहम् मुकाबले मे सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से जीती, प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे शिखर धवन

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 14 वॉ मैच के अहम् मुकाबले मे सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से जीती, प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे शिखर धवन 

14 वॉ मैच जो की 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था, इस मैच मे सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से करारी हार दी,सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय किया इस तरह टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर्स मे 143 रनों का टारगेट सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रखा, जबाब मे सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर्स मे 2 विकेट खोकर 145 रन बनाए इस प्रकार यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से अपने नाम किया।

IPL 2023 Highlight: शिखर धवन ने खेली 99 रनों की पारी

पंजाब किंग्स की और से सबसे अधिक रनों की पारी कप्तान शिखर धवन ने खेली, धवन ने 66 गेंदों पर 99 रनों की नाबाद पारी खेली, धवन की इस नाबाद पारी मे 12 चौके और 5 छक्के लगाए, धवन की पारी के कारण पंजाब किंग्स 143 रनों तक पहुंच पाई, इसके आलावा ओपनर बल्लेवाज प्रभसिमरन ने 0 रन, मत्थेव शार्ट ने 1 रन, जितेश शर्मा ने 4 रन, समय करन ने 22 रन, रज़ा ने 5 रन,  शाहरुख़ ख़जाना ने 4 रन, हरप्रीत बरार ने 1 रन, राहुल चहर ने 9 रन, नत्थून एलिस ने 0 रन और मोहित राठी ने 1 रनों की पारी खेली जिससे 143 रनों का टारगेट पंजाब किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रख पाई।

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 14 वॉ मैच के अहम् मुकाबले मे सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से जीती, प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे शिखर धवन
IPL 2023 Highlight  (Image Credit – BCCI/IPL)

वहीं दूसरी और सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदवाजी की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज मयंक मारकंडे रहे जिन्होंने 4 ओवर्स मे सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये, और इसके अलावा 2-2 विकेट उमरन मालिक और मरको जेन्सन के नाम रहे साथ मे 1 विकेट भूवेनेश्वर के नाम रहा।

IPL 2023 Highlight: सनराइजर्स हैदराबाद के सभी बल्लेबाजो ने किया अहम् योगदान

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी राहुल त्रिपाठी ने खेली, राहुल ने इस मैच मे 48 गेंदों पर 74 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाई, राहुल ने इस पारी मे 10 चौके और 3 छक्के लगाए, साथ मे ओपनर बल्लेबाज हैरी ब्रोक ने 13 रन, मयंक अग्रवाल ने 21 रन और ऐडान मरक्रम ने 37 रनों की ओरी खेली जिसकी मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने मात्र 17.1 गेंदों मे जीतकर 8 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया।

वहीं गेंदवाजी मे पंजाब किंग्स की बात करे तो राहुल चहर और अरशदीप सिंह को ही 1-1 विकेट प्राप्त हुए।

IPL 2023 Highlight: धवन की 99 रनों की पारी नहीं जिता सकी अपनी टीम को लेकिन फिर भी रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

पंजाब किंग्स की और से सबसे अधिक रनों की पारी कप्तान शिखर धवन ने खेली, धवन ने 66 गेंदों पर 99 रनों की नाबाद पारी खेली, धवन की इस नाबाद पारी मे 12 चौके और 5 छक्के लगाए। लेकिन 99 रनों की पारी खेलने के वाबजूद भी नही जिता सके अपनी टीम को लेकिन हारकर भी रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच।

IPL 2023 Highlight: सनराइजर्स हैदराबाद है जीत के हीरो

सनराइजर्स हैदराबाद के जीत के हीरो राहुल त्रिपाठी रहे राहुल ने सबसे अधिक रनों की पारी राहुल त्रिपाठी ने खेली, राहुल ने इस मैच मे 48 गेंदों पर 74 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाई, राहुल ने इस पारी मे 10 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके आलावा गेंदवाजी मे रहा मयंक मारकंडे का जलवा जिसके कारण से ममयंक ने इस मैच मे 4 ओवर्स मे सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये। इस प्रकार मैच के हीरो की बजह से हैदराबाद जीत तक पहुंच पाई।

IPL 2023 Highlight: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद XI :- मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रोक, राहुल त्रिपाठी, आइडेन मरक्रम ©, हैंरीच क्लासन (wk), वाशिंघटन सुन्दर, मरको जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरन मालिक और टी नटराजन।

पंजाब किंग्स XI :- शिकार धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, मत्थेव शार्ट, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख़ खान, समय करन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरोरीत बरार, राहुल चहर, और अरशदीप सिंह।

ये पोस्ट भी पढ़ें

IPL 2023: रिंकू सिंह ने यूं कुछ ही गेंदो में पलटा मैच, आखिरी ओवर इस तरह दिलायी जीत, देखे हाइलाइट

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के अहम् मैच मे दिल्ली कैपिटल राजस्थान रॉयल्स से  57 रनों से हारी, प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे यशश्वी जायसवाल

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 10 वे मैच मे लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, क्रुणाल पंड्या रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 9 वॉ मैच मे कोलकाता ने बेंगलोर को 81 रनों से हराया, शार्दुल ठाकुर रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 8 वे मैच मे पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से हराया। नाथन एलिस रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 7 वे मैच मै गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, साईं सुधारसान रहे मैन ऑफ़ दी प्लयेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 Top Destinations in India to Make Your Summer Break Awesome 10 Best Tourist Places to Visit in Lonavala Mangalore Marvels: Top 10 Coastal Wonders of Karnataka Top Places to See and Things to Do in Kerala in 2024 10 Tourist Places to Visit in Nainital with neaby Attraction 2024 Epic Expeditions: Unraveling India’s Top 10 Destinations for 2023 10 Hidden Places in India that Tourists Don’t Even Know Exist Top 10 Tourist Places to Visit near Dehradun Explore These 10 Top Tourist Places in Kerala Visit 10 Ideal Counterparts Of Most Visited Destinations In India