IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के अहम् मैच मे दिल्ली कैपिटल राजस्थान रॉयल्स से  57 रनों से हारी, प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे यशश्वी जायसवाल

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के अहम् मैच मे दिल्ली कैपिटल राजस्थान रॉयल्स से  57 रनों से हारी, प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे यशश्वी जायसवाल

IPL 2023 Highlight : -11 वॉ मैच IPL का जो की 8 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, इस मैच मे दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स ने 57 रनों से हरा दिया, इस मैच मे दिल्ली कैपिटल्स ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय किया, इस तरह टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर्स मे 199 रनों का विशाल टारगेट दिल्ली कैपिटल्स के सामने रखा,जबाब मे दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर्स मे सिर्फ 142 रन बना पाई जिससे राजस्थान रॉयल्स यह मैच 57 रनों से जीत गया।

IPL 2023 Highlight: डेविड वार्नर ने खेली 65 रनों की पारी

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे अफक रनों की पारी कप्तान डेविड वार्नर ने खेली, डेविड वार्नर ने 55 गेंदों पर 65 रनों की एक अर्धसतकीय परी खेली,इस दौरान वार्नर ने अपनी पारी मे सिर्फ 7 चौके लगाए। इसके आलावा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पृथ्वी शो ने 0 रन, मनीष पाण्डेय ने 0 रन, रिली रोशसोव ने 14 रन, ललित यादव ने 38 रन, अक्सर पटेल ने 2 रन, रोवमान पावल ने 2 रन, अभिषेक पूरेल ने 7 रन, कुलदीप यादव ने 3 रन, अंरीच नार्थजे ने 0 रन और मुकेश कुमार ने 1 रन बनाए जिसकी मदद से दिल्ली कैपिटल्स 142 रनों के सम्मान जनक स्कोर तक पहुंच गई।

IPL 2023 Highlight- RR Vs DC
IPL 2023 Highlight- RR Vs DC (Image Credit – BCCI/IPL)

वहीं राजस्थान रॉयल्स की गेंदवाजी की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज ट्रेंट बोल्ट और युज़वेंद्र चहल रहे। बोल्ट ने 4 ओवर्स मे 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये और युज़वेंद्र चहल ने 4 ओवर्स मे 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। वहीं 2 विकेट रवीचन्द्रन अश्विन ने और 1 विकेट संदीप शर्मा के नाम रहा।

IPL 2023 Highlight: राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम ने किया योगदान

टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम मे सबसे अधिक रनों की परी जोस बटलर के रहे। बटलर ने 51 गेंदों पर 79 रनों की एक अच्छी परी खेली, इस परी के दौरान बटलर ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया, साथ मे ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मात्र 31 गेंदों पर 60 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के इस परी मे जायसवाल ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया। इस के आलावा सेमसन ने 0 रन, रियान पराग ने 7 रन, हेटमेयर ने 39 रन और ध्रुव जुरेल ने 8 रनों की परी खेली। जिसकी मदद से राजस्थान 199 के टारगेट देने मे सफल रही।

वहीं दिल्ली की गेंदवाजी की बात करे तो सबसे अधिक विकेट मुकेश कुमार के नाम रहे कुमार ने 4 ओवर्स मे 36 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये, इसके आलावा 1-1 विकेट कुलदीप यादव और रोवमान पावल के नाम रहे।

IPL 2023 Highlight: राजस्थान रॉयल्स के मैच के हीरो

मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने मात्र 31 गेंदों पर 60 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के इस परी मे जायसवाल ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया जिसकी कारण वे प्लयेर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नावाजे गए। साथ मे गेंदवाजी मे सबसे सफल गेंदवाज ट्रेंट बोल्ट और युज़वेंद्र चहल रहे। बोल्ट ने 4 ओवर्स मे 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये और युज़वेंद्र चहल ने 4 ओवर्स मे 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। इस कारण से राजस्थान जीत पाई।

IPL 2023 Highlight: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स XI :- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सेमसन (c&wk), रियान पराग, सिमरन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जसों होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युज़वेंद्र चहल।

दिल्ली कैपिटल्स XI :- डेविड वार्नर ©, मनीष पाण्डेय, रिली रोस्सों, रोवमान पावल, ललित यादव, अक्सर पटेल, अभिषेक पूरेल(wk), अंरीच नार्थजे, खालील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार। 

ये पोस्ट भी पढ़ें

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 10 वे मैच मे लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, क्रुणाल पंड्या रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 9 वॉ मैच मे कोलकाता ने बेंगलोर को 81 रनों से हराया, शार्दुल ठाकुर रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 8 वे मैच मे पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से हराया। नाथन एलिस रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 7 वे मैच मै गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, साईं सुधारसान रहे मैन ऑफ़ दी प्लयेर

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 6 वे मैच मै चेन्नई ने लखनऊ को 12 रनो से मात दी, मोईन अली रहे प्लयेर ऑफ़ थी मैच

IPL 2023 Highlight:  बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से दी मात, कप्तान फाफ डुप्लेसी रहे प्लेयर ऑफ़ दीं मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Panchgani Panorama: Maharashtra’s Top 10 Hill Station Havens 10 Best Travel Destination In India. Why Haven’t You Been There Yet? 10 Mesmerizing Places To Visit In New Year 2024 In India 10 Last Minute Long-Weekend Vacation Ideas From Delhi 10 Tourist Places In India You Must Visit In December 2023 Off the Beaten Path: India’s Hidden Treasures of 2023 10 Of The Most Beautiful Places In The India To Visit Coorg Chronicles: 10 Natural Wonders in the ‘Scotland of India Wanderlust Chronicles: India’s Epic Destinations in 2023 Chennai Chronicles: 10 Landmarks That Define the City