IPL 2023 Highlight: IPL के 17th मैच रोमांच से भरा रहा और रॉयल्स ने 3 रनों से किया अपने नाम मैच, प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे रविचंद्रन आश्विन

IPL 2023 Highlight: IPL के 17th मैच रोमांच से भरा रहा और रॉयल्स ने 3 रनों से किया अपने नाम मैच, प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे रविचंद्रन आश्विन

17वॉ मैच जो की 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था, जिसमे राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 3 रनों से अपने नाम किया, इस मैच मे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय किया, राजस्थान रॉयल्स पहले टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी और 20 ओवर्स मे 175 रनों का टारगेट दिया, जबाब मे चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर्स मे 172 रन बना पाई, इस प्रकार राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 3 रनों से अपने नाम किया।

IPL 2023 Highlight: देवोन कोनवे ने खेली 50 रनों की पारी

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी देवोन कोनवे ने खेली, कोनवे ने इस मैच मे 38 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की अर्धस्तकीय पारी खेली, कोनवे ने इस पारी के दौरान मात्र 6 चौके लागए,इसके आलावा ऋतुराज गायकवाड ने 8 रन, अजिनके रहाने ने 31 रन, शिवम् दुबे ने 8 रन, मोईन अली ने 7 रन, अम्बाती रायडू ने 1 रन, रविंद्र जडेजा ने 25 रन और एम एस धोनी ने 32 रनों की आपरी खेली, जिसकी मदद से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 172 रनों तक पहुंची।

IPL 2023 Highlight- CSKvRR
IPL 2023 Highlight- CSKvRR(Image Credit – @IPL)

वहीं राजस्थान रॉयल्स की गेंदवाजी की बात की तो सबसे सफल गेंदवाज रविचंद्रन आश्विन और युज़वेंद्र चहल रहे। आश्विन ने 4 ओवर्स मे 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये और चहल ने 4 ओवर्स मे 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा एडम जेम्पा ने 1 विकेट और संदीप शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किए।

IPL 2023 Highlight: राजस्थान के सभी प्लयेर ने योगदान किया

राजस्थान की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी जोस बटलर के नाम रही, बटलर ने इस मैच मे 36 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, बटलर ने इस पारी मे 1 चौका और 3 छक्के लागए, इसके आलावा ओपनर बल्लेवाज यशवसी जायसवाल ने 10 रन, पडिकक्ल ने 38 रन, सेमसन ने 0 रन, आश्विन ने 30 रन, हेटमेयर ने 30 रन, ध्रुव जुरेल ने 4 रन, होल्डर ने 0 रन और ज़म्पा ने 1 रन की पारी खेली। राजस्थान के सभी प्लयेर की सहयोग से राजस्थान 8 विकेट खोकर भी 175 रन बनाने मे सफल रही जिससे वो 3 रनों से विजयी रही।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदवाजी की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज 3 गेंदवाज रहे जिन्होंने 2-2 विकेट अपने नाम किए, जिनमे रविंद्र जडेजा, तुषार देहपाण्डेय और आकाश सिंह जिन्होंने 4 ओवर्स मे 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा 1 विकेट मोईन अली के नाम किये।

IPL 2023 Highlight: राजस्थान रॉयल्स के मैच के हीरो

मैच के हीरो मे जोस बटलर और रविचंद्रन आश्विन रहे। जोस बटलर ने इस मैच मे 36 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, बटलर ने इस पारी मे 1 चौका और 3 छक्के लागए जिसकी मदद से राजस्थान 175 रनों के टारगेट देने मे सफल रही और फिर गेंदवाजी मे अश्विन ने अपना जादू चलाया जिसमे आश्विन ने 4 ओवर्स मे 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये जिसकी कारण से आश्विन को प्लयेर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नावाजा गया।

IPL 2023 Highlight: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स XI :- देवोन कोनवे , ऋतुराज गायकवाड , अजिनक्या रहने , मोन अली , शिवम् दुबे , रविंद्र जडेजा , MS धोनी (c & wk), सिसन्दा मगला , महीश ठीकशाना , तुषार देशपांडे , आकाश सिंह 

राजस्थान रॉयल्स XI :- यशस्वी जायसवाल , जोस बटलर , संजू सेमसन (c & wk), देवदूतत पडिक्कल , शिमरों हेटमेयर , ध्रुव जुरेल , रविचंद्रन आश्विन , जसों होल्डर , कुलदीप सेन , संदीप शर्मा , युज़वेंद्र चहल , एडम ज़म्पा 

ये पोस्ट भी पढ़ें

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन मे मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से दर्ज़ की पहली जीत, जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 15 वे मैच मे लखनऊ सुपर जाएंट्स 1 विकेट से मैच अपने नाम करने मे सफल रही,प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे निकोलस पूरन

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 14 वॉ मैच के अहम् मुकाबले मे सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से जीती, प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे शिखर धवन

IPL 2023: रिंकू सिंह ने यूं कुछ ही गेंदो में पलटा मैच, आखिरी ओवर इस तरह दिलायी जीत, देखे हाइलाइट

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के अहम् मैच मे दिल्ली कैपिटल राजस्थान रॉयल्स से  57 रनों से हारी, प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे यशश्वी जायसवाल

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 10 वे मैच मे लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, क्रुणाल पंड्या रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Escaping Mumbai’s Grasp: Discover 10 Unique Weekend Getaways Visit Tapola – Mini Kashmir Near Mahabaleshwar 12 Unnecessary Windows Programs and Apps You Should Uninstall Why Is Shillong Called the Scotland of the East 10 Mouse Tricks You Need to Know Maximizing Efficiency through Employee Monitoring apps 10 Productivity Apps That Will Transform Your Day 10 Unforgettable Things to do in Hampi Most Beautiful Islands In India YOU SHOULD ABSOLUTELY VISIT Must-Visit One Day Picnic Spots Near Pune In Summer 2023