IPL 2023 Highlight: बैंगलोर ने आईपीएल 2023 के 32वें मैच में 7 रन से जीत दर्ज की, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे!
IPL 2023 Highlight: 32 वॉ मैच जो की रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। जिसमे रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों हराया। इस. मैच मे राजस्थान रॉयल्स ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय किया, और पहले टॉस हारकर रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर ने बैटिंग कर 20 ओवर्स मे 189 रनों का टारगेट राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा जिसमे राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर्स मे मात्र 182 रन बना सकी, और रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर ने यह मैच 7 रनों से अपने नाम किया।
IPL 2023 Highlight: देवदत्त पड़िक्कल ने खेली 52 रनों की पारी
टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी देवदत्त पडिक्कल ने खेली, देवदत्त ने 34 गेंदे खेलकर 52 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, इस पारी के दौरान देवदत्त ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके आलावा ओपनर बल्लेवाज यशस्वी जायसवाल ने 47 रन, जोस बटलर ने 0 रन, संजू सेमसन ने 22 रन, शिमरन हेटमेयर ने 3 रन, धुर्व जुरेल ने 34 रन, रविचंन्द्रान आश्विन ने 12 रन, और अब्दुल बेसिथ ने 1 रनों की पारी खेली।
वहीं रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर की गेंदवाजी मे सबसे सफल गेंदवाज हर्षल पटेल रहे जिन्होंने 4 ओवर्स मे 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये, इसके अतिरिक्त 1-1 विकेट मोहम्मद सिराज और डेविड विली के नाम रहे।
IPL 2023 Highlight: रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के सभी ने किया योगदान
बंगलौर की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी गलेन्न मैक्सवेल ने खेली मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 77 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, मैक्सवेल ने इस दौरान 6 चौके और 4 छक्के लागए, इसके आलावा ओपनर बल्लेवाज विराट कोहली ने 0 रन, फैफ दु प्लेसिस ने 62 रन, शाबाज़ अहमद ने 2 रन, लोमरोड़ ने 8 रन, दिनेश कार्तिक ने 16 रन, प्रभुदेसई ने 0 रन, हँसारंगा ने 6 रन, डेविड विली ने 4 रन, और सिराज ने 1 रनों की पारी खेली।
वहीं गेंदवाजी मे राजस्थान रॉयलस की तरफ से सबसे अधिक विकेट ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा के नाम रहे जिन्होंने 4 ओवर्स मे 41 और 49 रन देकर 2-2 विकेट अपने नाम किये, इसके आलावा 1-1 विकेट चहल और आश्विन के नाम रहे।
IPL 2023 Highlight: मैच के हीरो
रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर की जीत के हीरो रहे गलेन्न मैक्सवेल्ल और हर्षल पटेल। हर्षल पटेल ने इस मैच मे ओवर्स मे 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये, जिसकी मदद से RCB इस मैच को जीत सकी और गलेन्न मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 77 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, मैक्सवेल ने इस दौरान 6 चौके और 4 छक्के लागए, जिसके कारण से उन्हें प्लयेर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नावाजा गया।
IPL 2023 Highlight: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर XI:- विराट कोहली (c), फैफ दु प्लेसिस , महिपाल लोमरोड़ , गलेन्न मैक्सवेल , शाहबाज़ अहमद , दिनेश कार्तिक (wk), सुयश प्रभुदेस्साई , डेविड विली , वनिंडू हँसारंगा , मोहम्मद सिराज , विजयकुमार व्यशाक , हर्षल पटेल
राजस्थान रॉयल्स XI:- जोस बटलर , यशस्वी जायसवाल , संजू सेमसन (c & wk), देवदत्त पडिक्कल , शिमरों हेटमेयर , ध्रुव जुरेल , रविचंद्रन आश्विन , जसों होल्डर , ट्रेंट बोल्ट , संदीप शर्मा , युज़वेंद्र चहल , अब्दुल बेसिथ