IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन मे मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से दर्ज़ की पहली जीत, जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा
IPL 2023 Highlight: 16 वॉ मैच जी की 11 अप्रैल को शाम को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था, जिसमे मुंबई इंडियंस ने यह मैच अपने नाम 6 विकेट से कर लिया, इस मैच मे मुंबई इंडियंस ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय किया, वही टॉस हारकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करने उतरी और 19.4 ओवर्स मे आल आउट होकर 172 रनों का एक अच्छा ट्टारगेट दिया, जबाब मे मुंबई इंडियंस ने यह मैच 20 ओवर्स मे 173 रन बनाए और मात्र 4 विकेट खोकर 6 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया।
IPL 2023 Highlight: अक्सर पटेल ने खेली 54 रनों की पारी
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे अधिक रनों की पारी अक्सर पटेल ने खेली, अक्सर ने 25 गेंदों पर 54 रनों की एक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, अक्सर ने अपनी पारी मे 4 चौके और 5 अतरंगी छक्के लागए, इस के आलावा ओपनर बाल्लेवाज कप्तान वार्नर ने 51 रन, पृथ्वी शो ने 15 रन, मनीष पाण्डेय ने 26 रन, यश ढुल्ल ने 2 रन, रोवमान पावल ने 4 रन, ललित यादव ने 2 रन, अभिषेक पूरेल ने 1 रन, कुलदीप यादव ने 0 रन, नार्थजे ने 5 रन और मुस्तफिज़ूर ने 1 रन बनाए जिसकी मदद से दिल्ली कैपिटल्स की टीम 172 रनों तक पहुंच पाई।
वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की गेंद वाजी की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज वेहराण्ड्रीफ ओर चावला रहे जिन्होंने 3-3 विकेट अपने नाम किये चावला ने 4 ओवर्स मे 22 देकर 3 विकेट अपने नाम किये और बेहराण्ड्रीफ ने 3 ओवर्स मे 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और 2 विकेट रिली मेरेडीठ के नाम और 1 विकेट ह्रथिक शौकीन के नाम रहे।
IPL 2023 Highlight: मुंबई इंडियंस के सभी प्लयेर ने किया योगदान
मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी कप्तान रोहित शर्मा के रहे, शर्मा ने 45 गेंदों पर 65 रनों की ताबड़तोड़ बलिबाजी की और रोहित ने इस पारी मे 6चौके और 4 छक्के लागए इसके अलावा ईशान किशन ने 31 रन, तिलक वर्मा ने 41 रन, सूर्यकुमार यादव ने 0 रन, टिम डेविड ने 13 और कैमरों ग्रीन ने 17 रनों का योगदान किया।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे सफल गेंदवाज मुकेश कुमार रहे जिन्होंने 2 ओवर्स मे 30 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए हैं, इसके आलावा 1 मुस्तफिज़ूर रहमान के नाम रहा।
IPL 2023 Highlight: मैच के हीरो
मैच के हीरो मे सबसे पहले प्लयेर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नावाजे गए कप्तान रोहित शर्मा को रहे , रोहित शर्मा ने 45 गेंदों पर 65 रनों की ताबड़तोड़ बलिबाजी की और रोहित ने इस पारी मे 6चौके और 4 छक्के लागए। रोहित ने ओपनिंग करके अपनी टीम को रन कम कर चेस करने मे योगदान किया।इसके आलावा तिलक वर्मा जिन्होंने 41 रन बनाए और गेंदवाजी मे चावला और बेहराण्ड्रीफ जिन्होंने 3-3 विकेट लिए और दिल्ली कैपिटल की टीम को कम स्कोर तक रुका लिया। इसी करण से मुंबई इंडियंस अपनी पहली जीत ढूंढ़ने मे सफल रही।
IPL 2023 Highlight: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स XI :- पृथ्वी शो , डेविड वार्नर (c), मनीष पाण्डेय , यश ढुल्ल, रोवमान पावल , ललित यादव , अक्सर पटेल , अभिषेक पूरेल (wk), कुलदीप यादव , अंरीच नार्थजे , मुस्तफिज़ूर रहमान
मुंबई इंडियंस XI :- रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (wk), कैमरों ग्रीन , सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा , नेहाल वधेरा , ह्रथिक शौकीन , रिले मेरेडीठ , अरशद खान , पियूष चावला , जसों बेहरेडोर्फ
ये पोस्ट भी पढ़ें
IPL 2023: रिंकू सिंह ने यूं कुछ ही गेंदो में पलटा मैच, आखिरी ओवर इस तरह दिलायी जीत, देखे हाइलाइट