IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 10 वे मैच मे लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, क्रुणाल पंड्या रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच
IPL के 16 वे सीजन के 10 वॉ मैच जो की 7 अप्रैल को हुऐ था, जो की लखनऊ सुपर जाएंट्स और संरईसर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था, इस मैच मे लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था। इस मैच मे संरईसर्स हैदराबाद ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग का निर्णय किया, और पहले टॉस हारकर लखनऊ बॉलिंग करने उतरी। पहले बैटिंग करके संरईसर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर्स मे 121 रन बनाकर लखनऊ के सामने टारगेट रखा, जबाब मे लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 16 ओवर्स मे 127 रन बनाकर 5 विकेट हाथ मे रहकर ये मैच अपने नाम किया।
IPL 2023 Highlight: अनमोलप्रीत सिंह ने खेली 31 रनों की पारी
संरईसर्स हैदराबाद की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी अनमोलप्रीत सिंह ने खेली, अनमोलप्रीत ने इस मैच मे 26 गेंदों पर 31 रन बनाए,इस पारी के दौरान अनमोलप्रीत ने सिर्फ 3 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके आलावा संरईसर्स हैदराबाद की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 8 रन, त्रिपाठी ने 35 रन, मारकरम ने 0 रन, हैरी ब्रोक ने 3 रन, वाशिंघटन सुन्दर ने 16 रन, अब्दुल समद ने 21 रन, आदिल राशिद ने 4 रन, उमरन मालिक ने 0 रन और भुवनेश्वर कुमार ने 0 रन बनाकर अपनी टीम को 123 रनों तक पहुंचाया।
वही लखनऊ सुपर जाएंट्स की गेंदवाजी की बात करे तो सबसे सफल गेंदवाज क्रुणाल पंड्या रहे जिन्होंने 4 ओवर्स मे 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये, अमित मिश्रा ने 2 विकेट और 1-1 विकेट रवि विश्नोई और यश ठाकुर के नाम रहे।
IPL 2023 Highlight: लखनऊ जाएंट्स के सभी बल्लेबाजो नी किया अहम् योगदान
123 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स मे सबसे अधिक रनों की पारी के एल राहुल ने खेली, राहुल ने 31 गेंदों पर 35 रन बनाए इस पारी के दौरान राहुल ने 4 चौके लगाए, इसके आलावा ओपनर बल्लेबाज कैले मायर्स ने 13 रन, दीपक हुड़्डा ने 7 रन, क्रुणाल पंड्या ने 34 रन, मार्कस स्टॉइनीस ने 10 रन, रोमारिओ शेपहेर्ड ने 0 रन और निकोलस पूरन ने 11 रनों के योगदान किया अपनी टीम के लिए और 16 ओवर्स मे यह मैच 127 रन बनाकर अपने नाम किया।
वही संरईसर्स हैदराबाद की बॉलिंग की बात करे तो सबसे अधिक विकेट आदिल राशिद ने 2 विकेट अपने नाम किये, जिन्होंने 3 ओवर्स मे 23 रन दिए, और 1-1 विकेट भुवनेश्वर कुमार, फज़ाल्हाक फारूकी, और उमरन मालिक ने लिया।
IPL 2023 Highlight: लखनऊ जाएंट्स के मैच के हीरो
लखनऊ के मैच के हीरो मे बैटिंग मे के एल राहुल और क्रुणाल पंड्या रहे और क्रुणाल पंड्या बॉलिंग मे भी हैदराबाद को घातक साबित हुए, बॉलिंग मे क्रुणाल पंड्या :- जिन्होंने 4 ओवर्स मे 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये, और साथ मे अपनी टीम के लिए कठिन लम्हो मे 34 रन बनाकर टीम को जीत तक ले गाए जिसकी कारण से उन्हें प्लयेर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नावाजा गया। के एल राहुल :- बैटिंग करके कप्तान के एल राहुल ने सबसे अधिक रन 35 रन बनाए।
IPL 2023 Highlight: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाएंट्स XI :- के एल राहुल ©, कैले मायर्स, दीपक हुड़्डा, मार्कस स्टॉनिस, निचलेस पूरन (wk), रोमारिओ शेपर्ड, क्रुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जावेद उनडकट, रवि बिश्नोई।
संरईसर्स हैदराबाद XI :- मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (wk), राहुल त्रिपाठी, आइडेन मारकराम ©, हैरी ब्रोक, वाशिंघटन सुन्दर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरन मालिक, आदिल राशिद।