IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 15 वे मैच मे लखनऊ सुपर जाएंट्स 1 विकेट से मैच अपने नाम करने मे सफल रही,प्लयेर ऑफ़ दी मैच रहे निकोलस पूरन
15th मैच जो की 10 अप्रैल की शाम को खेला गया, यह मुकाबला रॉयल चेलजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीचाँ खेला गया जिसमे लखनऊ सुपर जाएंट्स ने यह मैच 1 विकेट से अपने नाम किया।इस मैच मे लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय किया वहीं पहले टॉस हार कर रॉयल चेलजर्स बैंगलोर ने पहले बैटिंग करने उतरी बैंगलोर ने 20 ओवर्स मे 212 रनों का एक विशाल टारगेट लखनऊ के सामने रखा जिसे लख़नऊ सुपर जाएंट्स ने 20 मे 213 रन बनाकर 9 खोय इस प्रकार लखनऊ यह मैच 1 विकेट से अपने नाम करने मे सफल रही।
IPL 2023 Highlight: फैफ डु प्लेसिस ने खेली 79 रनों की पारी
रॉयल चेलजर्स बैंगलोर की और से सबसे अधिक रनों की पारी कप्तान डु प्लेसिस ने खेली, फैफ ने 46 गेंदे खेलकर इस मैच मे ताबड़तोड़ 79 रनों की पारी खेली इस पारी के दौरान फैफ ने 5 चौके और 5 छक्के लागए, इसके आलावा ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 61 रन मैक्सवेल ने 29 गेंदों पर 59 रन और कार्तिक ने 1 गेंद पर 1 रन बनाए जिससे रॉयल चेलजर्स बैंगलोर का स्कोर 212 तक पहुंचा।
वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जाएंट्स के सबसे सफल गेंदवाज अमित मिश्रा ओर मार्क वुड रहे जिन्होंने इस मैच मे 1-1 विकेट अपने नाम किये।जिसके कारण से रॉयल चेलजर्स बैंगलोर को 212 रनों तक रोक पायी।
IPL 2023 Highlight: लखनऊ सुपर जाएंट्स के सभी बल्लेबाजो ने किया योगदान
लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से सबसे अधिक रनों की पारी निकोलस पूरन ने खेली, पूरन ने मात्र 19 गेंदों पर 62 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, पूरन ने इस दौरान अपनी पारी मे 4 चौके ओर 7 बड़े-बड़े छक्के लागए। इसके अलावा कैले मायर्स ने 0 रन, के एल राहुल ने 18 रन, दीपक हुड़्डा ने 9 रन, क्रुणाल पंड्या ने 0 रन, मार्कस स्टॉइनीस ने 65 रन, आयुष बडोनी ने 30 रन, जयदेव उनदकट ने 9 रन, मार्क वुड ने 1 रन, रवि विश्नोई ने 3 रन और आवेश खान ने 0 रनो की पारी खेली जिसकी मदद से लख़नऊ ने यह मैच अपने नाम किया हैं।
वहीं दूसरी ओर रॉयल चेलजर्स बैंगलोर की जेंडवाजों मे सबसे सफल गेंदवाज मोहम्मद सिराज और वयने पर्नेल रहे जिन्होंने 3-3 विकेट अपने नाम किये सिराज ने 4 ओवर्स मे 22 रन दिए और पर्नेल ने 4 ओवर्स मे 41 रन दिए और 2 विकेट हर्षल पटेल को और 1 विकेट कर्ण शर्मा के नाम रहे।
IPL 2023 Highlight: प्लयेर ऑफ़ दी मैच
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 1 विकेट से यह मैच अपने नाम किए जिसके लिए हीरो रहे निकोलस पूरन जिन्होंने कठिन समय मे मात्र 16 गेंदों अपना अर्धस्ताकीय पारी पूरी और पूरन ने मात्र 19 गेंदों पर 62 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, पूरन ने इस दौरान अपनी पारी मे 4 चौके ओर 7 बड़े-बड़े छक्के लागए जिसकी लिए उन्हें प्लयेर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नावाजा गया।
IPL 2023 Highlight: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाएंट्स XI :- के एल राहुल ©, कैले मायर्स, दीपक हुड़्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टॉइनीस, निकोलस पूरन(wk), जयदेव उनदकट, आयुष बडोनी, आवेशखान, मार्क वुड, रवि विश्नोई।
रॉयल चेलजर्स बैंगलोर XI :- फैफ डु प्लेसिस ©, विराट कोहली, महिपाल लोमरोड़, गलेन्न मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (wk), शाहबाज़ अहमद, अनुज रावत, डेविड वेली, वयने पर्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
ये पोस्ट भी पढ़ें
IPL 2023: रिंकू सिंह ने यूं कुछ ही गेंदो में पलटा मैच, आखिरी ओवर इस तरह दिलायी जीत, देखे हाइलाइट