IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 9 वॉ मैच मे कोलकाता ने बेंगलोर को 81 रनों से हराया, शार्दुल ठाकुर रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 9 वॉ मैच मे कोलकाता ने बेंगलोर को 81 रनों से हराया, शार्दुल ठाकुर रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 Highlight: IPL के 9 वॉ मैच जो 6 अप्रैल को हो गया हैं, यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला गया, इस मैच मे कोलकाता ने बेंगलोर को 81 रनों से हराया, इस मैच मे बेंगलोर ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग का निर्णय किया था, इस तरह पहले टॉस हारकर कोलकाता ने बैटिंग की और बेंगलोर के सामने 205 रनों का एक विशाल टारगेट रखा, जबाव मे जब बेंगलोर बैटिंग करने उतरी तो बेंगलोर 17.4 ओवर्स मे ही आल आउट हो गई, और कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह मैच 81 रनों से अपने नाम किया।

IPL 2023 Highlight: फैफ डु प्लेसिस ने खेली 23 रनों की पारी

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से सबसे अधिक रनों की पारी डु प्लेसिस ने खेली, फैफ ने इस मैच मे 12 गेंदों पर 23 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, इस पारी के दौरान फैफ ने 2 चौके और गजब के 2 छक्के लागए। इसके आलावा रॉयल चेलेंजर्स की ओर से विराट कोहली ने 21 रन, मिचेल ब्रेकवेल ने 19 रन, गलेन्न मैक्सवेल ने 5 रन, हर्सल पटेल  ने 0 रन, शाहबाज़ अहमद ने 1 रन, दिनेश कार्तिक ने 9 रन, अनुज रावत ने 1 रन, डेविड वेली ने 20 रन, करण शर्मा ने 1 रन, ओर आकाश दीप ने 17 रनो की पारी खेली, जिसकी मदद से बेंगलोर 123 रनों एक पहुंच पाई।

IPL 2023 Highlight
IPL 2023 Highlight

वही कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदवाजी की बात की जाय तो सबसे सफल गेंदवाज वरुण चकरवार्ती रहे जिन्होंने 3.4 ओवर्स मे 15 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये और सुयश शर्मा ने 3 विकेट, 2 विकेट सुनील नारायण ने और 1 विकेट शार्दुल ठाकुर ने अपने नाम किये।

IPL 2023 Highlight: कोलकाता नाईट राइडर्स के सभी बल्लेबाजो ने किया योगदान

पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की टीम मे सभी प्लयेर ने योगदान किया। शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक रन 29 गेंदों पर 68 रन बनाए, इस अर्द्धस्तकीय पारी के दौरान शार्दुल ने 9 चौके और 3 छक्के लागय। इसके आलावा ओपनर बल्लेवाज गुरबाज ने 57 रन, वेंकटेश आइयर ने 3 रन, मनदीप ने 0 रन, नितेश राणा ने 1 रन, रिंकू सिंह ने 46 रन, रसल ने 0 रन, नारायण ने 0 रन और उमेश ने 6 रन बनाए जिसकी मदद से कोलकाता 205 के टारगेट बना सकी।

वही रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर की गेंद वाजी की बात की जाय तो सबसे अधिक विकेट वेली को मिले जिसने 4 ओवर्स मे 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया और साथ मे 2 विकेट कारण शर्मा के नाम और 1-1 विकेट सिराज, ब्रेसवल और हर्षल पटेल के नाम रहे।

IPL 2023 Highlight: कोलकाता के मैच मे हीरो

मैच के हीरो का नाम शार्दुल ठाकुर :- शार्दुल ने जब कोलकाता के स्कोर बोर्ड पर कम रन थे और विकेट गिरते जा रहे तब शार्दुल ने आकर 68 रनों की गजब की पारी खेली जिसकी मदद से कोलकाता 205 रनों का विशाल टारगेट बेंगलोर को दे पाई, जिसकी वजह से शार्दुल को प्लयेर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नावाजा गया।

बॉलिंग मे वरुण चक्रवर्ती :- ने कठिन समय मे आकर अपनी टीम को विकेट प्राप्त करवाया उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किये।

IPL 2023 Highlight: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स XI :-  मनदीप सिंह, रहमनुल्ल्हा गुरबाज़ (wk), वेंकटेश आइयर, नितेश राणा ©, रिंकू सिंह, अंद्रे रसल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, टिम सोउदी , उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर सी :- फैफ डु प्लेसिस(c), विराट कोहली, दिनेश कार्तिक(wk), गलेन्न मैक्सवेल, माइकल ब्रशवेल, सहवाज अहमद, डेविड वेली, करण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

ये पोस्ट भी पढ़ें

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 8 वे मैच मे पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से हराया। नाथन एलिस रहे प्लयेर ऑफ़ दी मैच

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 7 वे मैच मै गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, साईं सुधारसान रहे मैन ऑफ़ दी प्लयेर

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के 6 वे मैच मै चेन्नई ने लखनऊ को 12 रनो से मात दी, मोईन अली रहे प्लयेर ऑफ़ थी मैच

IPL 2023 Highlight:  बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से दी मात, कप्तान फाफ डुप्लेसी रहे प्लेयर ऑफ़ दीं मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best way to set up your phone for productivity to be more productive Kanyakumari: Where Oceans Unite – Confluence of Three Seas Global Anti-Aging Wisdom: Timeless Secrets for Youthful Radiance 10 BEST WORDPRESS PLUGINS FOR YOUR BLOGGING IN 2023 11 Little Mental Health Tips That Therapists Give Their Patients Discover the Gems of Malaysia: Unforgettable Places to Visit 10 Things About the Culture in India Nobody Tells You Must-Have Essentials for Traveling to India 12 Unforgettable Things to Do in Udaipur Delightful Places To Visit In Lonavala During Monsoon In 2023